कानूनी सहायता के लिए विधिक सेवा प्राधिकरण एक सरल माध्यम : जिला जज

 Team uklive


टिहरी : कानूनी सहायता के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एक सरल एवं सशक्त माध्यम है, प्रत्येक व्यक्ति को इसका लाभ अवश्य उठाना चाहिए। यह बातें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल की ओर से आयोजित बहुद्देशीय विधिक साक्षरता शिविर में बोलते हुए जिला न्यायाधीश टिहरी गढ़वाल श्री योगेश कुमार गुप्ता ने कही।

उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल द्वारा दिनांक 25.07.2024 को एक बहुद्देशीय विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज, लंबगांव, प्रताप नगर टिहरी गढ़वाल में किया गया। शिविर में माननीय जिला न्यायाधीश टिहरी गढ़वाल श्री योगेश कुमार गुप्ता एवं अन्य न्यायिक अधिकारीगण ने जहां आम जनमानस को विभिन्न विषयों पर कानूनी विषयों पर जानकारियां दी वहीं जिले के विभिन्न विभागों से आए हुए अधिकारियों ने भी अपने अपने विभाग द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। शिविर में अपर जिला जज श्री नसीम अहमद द्वारा एन. डी. पी. एस. कानून, सिविल जज सी. डी. श्री मोहम्मद याकूब द्वारा एफ. आई. आर. से संबंधित कानून, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री मिथिलेश पाण्डेय द्वारा अभियुक्त के कानूनी अधिकारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री आलोक राम त्रिपाठी ने विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यों के बारे में जानकारी दी।

इसके अतिरिक्त समाज कल्याण विभाग से श्री किशन सिंह चौहान, बाल कल्याण समिति से श्री रमेश चंद्र रतूड़ी, राजस्व विभाग से उप जिलाधिकारी श्री संदीप कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री संजय गौरव, उद्योग विभाग से श्री अशोक पाण्डेय अपने अपने विभाग की योजनाओं की जानकारी दी। थानाध्यक्ष लंबगांव श्री शांति प्रसाद चमोली ने साइबर अपराध के संबंध में जानकारी दी। राज्य आंदोलनकारी श्री देवी सिंह पंवार ने स्थानीय जनता की समस्याओं के संबंध में अधिकारीगण को अवगत कराया।

इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं अमर शहीद श्रीदेव सुमन के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके किया गया। तत्पश्चात विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत नृत्य एवं सांस्कृतिक प्रस्तुति की गई। शिविर में समाज कल्याण विभाग की ओर से दिव्यांगजनों को 8 छड़ी, 2 व्हील चेयर प्रदान किए गए साथ ही 4 महिलाओं को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट प्रदान किए गए। इसके अतिरिक्त कुल 11 दिव्यांग प्रमाणपत्र भी तैयार कर लाभार्थियों को वितरित किए गए। शिविर में जनपद के सभी प्रमुख विभागों को ओर से अपने अपने स्टॉल लगाकर आम जनता की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया तथा अन्य आवेदन स्वीकार किए गए। 

शिविर के समापन पर जिला न्यायाधीश एवं अन्य न्यायिक अधिकारीगण द्वारा विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण कर सभी को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया तथा स्थानीय लोगों को विभिन्न प्रकार के पौधे भी वितरित किए गए। शिविर में अन्य न्यायिक एवं प्रशासनिक अधिकारीगण के अतिरिक्त सिविल जज टिहरी गढ़वाल श्री कुलदीप नारायण, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री एस. के. घिल्डियाल,सचिव जिला बार एसोसिएशन श्री वीरेन्द्र सिंह कठैत,पूर्व अध्यक्ष श्री जय प्रकाश पाण्डेय, फौजदारी साशकीय अधिवक्ता श्री स्वराज्य सिंह पंवार,सिविल साशकीय अधिवक्ता जगतमणि पैन्यूली, राजस्व साशकीय अधिवक्ता श्री विवेक बधानी, पैनल अधिवक्ता श्री मनवीर सिंह नेगी,कविता भट्ट,रोशन लाल आर्य,कन्हैया लाल डोभाल,ओमप्रकाश उनियाल, रिटेनर अधिवक्ता श्री राजपाल सिंह मिंया, पोस्को साशकीय अधिवक्ता श्री महेन्द्र सिंह बिष्ट राज्य आंदोलनकारी श्री देवी सिंह पंवार, तहसीलदार प्रतापनगर, व्यापार संघ के अध्यक्ष श्री युद्धवीर सिंह राणा, प्रधान संघ के अध्यक्ष श्री लोकपाल कंडियाल एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। शिविर का संचालन सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री आलोक राम त्रिपाठी ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विजय रावत ने किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान