दुःखद : बालगंगा तहसील के बूढ़ाकेदार के तोली गांव मे भूस्खलन से माँ बेटी की मौत

 Team uklive



टिहरी गढ़वाल 27 जुलाई 2024। आज दिनांक 27 जुलाई 2024 को तहसील बालगंगा, बूढ़ा केदार के तोली गांव में देर रात भूस्खलन की घटना सामने आई है। एसडीआरएफ की दो टीमें घटनास्थल के लिए रवाना हो गई हैं। एक भवन में कुछ व्यक्तियों के दबे होने की सूचना के चलते एसडीआरएफ का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

घटना स्थल पर स्थानीय प्रशासन मौजूद है। घनसाली से एसडीआरएफ के मुख्य आरक्षी कुलदीप सिंह ने बताया कि महिला सरिता देवी पत्नी वीरेंद्र सिंह, उम्र 40 वर्ष और उनकी बेटी अंकिता, उम्र 15 वर्ष, ग्राम तोली गांव, दोनों के शव मलबे से बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिए गए हैं।

सेनानायक एसडीआरएफ मणिकांत मिश्रा ने भारी बारिश को ध्यान में रखते हुए एसडीआरएफ टीम को बूढ़ा केदार क्षेत्र में ही कैंप करने के निर्देश दिए हैं।

रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है और अन्य दबे हुए व्यक्तियों की तलाश की जा रही है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान