गुमशुदा बालकों को टिहरी पुलिस ने 24 घण्टे के अन्दर सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द

Team uklive


 टिहरी : 05 जुलाई को ओमप्रकाश राणा पुत्र देवदत्त राणा निवासी - वार्ड न0 3 शीशमझाडी मुनिकीरेती  ने सूचना दी कि 05 जुलाई  को मेरा पुत्र जय राणा(काल्पनिक नाम) पुत्र ओमप्रकाश निवासी- वार्ड नंबर 3 शीशम झाड़ी मुनिकीरेती  उम्र 14 वर्ष अपने दोस्त प्रकाश ध्यानी (काल्पनिक नाम) पुत्र विभूति ध्यानी निवासी- उत्तराखंड को ऑपरेटिव बैंक की बगल वाली गली शीशम झाड़ी उम्र 15 वर्ष के साथ घर से बिना बताये बुलेट मोटरसाइकिल नं0 Uk14B7731 लेकर कहीं चले गया है। उक्त सूचना से उच्चाधिकारीगण को अवगत कराया गया। 

  एसएसपी  नवनीत सिंह भुल्लर  के आदेशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नरेन्द्रनगर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती के नेतृत्व में गुमशुदा नाबालिग बालकों की तलाश हेतु पुलिस टीम गठित की गयी।

     गठित पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा बालकों के परिजनों से उनके हुलिये, पहनावे आदि की जानकारी की गयी। 

पूछताछ पर परिजनों द्वारा बताया गया कि गुमशुदा बालक अपने दोस्तों से बातचीत के लिए परिजनों के मोबाइल फोन का प्रयोग करते थे। उक्त सूचना संकलन के उपरांत गुमशुदा बालकों के जाने के सभी संभावित रास्तों की लगभग 80 सीसीटीवी फुटेज चैक कर गहनता से अवलोकन किया गया। 

बालकों के परिजनों के मोबाइल नम्बरों की सीडीआर प्राप्त कर गहन विश्लेषण किया गया। उक्त बालकों को गहन तलाश के उपरांत 24 घण्टे के अन्दर थाना नेहरू कालोनी देहरादून क्षेत्र से सकुशल बरामद कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया। उक्त गुमशुदा बालकों की शीघ्र सकुशल बरामदगी पर परिजनों एवं स्थानीय नागरिकों द्वारा उत्तराखंड पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा कर धन्यवाद व्यक्त किया गया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान