मानसिक रूप से अस्वस्थ बुजुर्ग व्यक्ति को परिजनों से मिलवाया टिहरी पुलिस ने

Team uklive


टिहरी : 27 जुलाई को थाना नरेन्द्र नगर बाजार मे काफी समय से घूम रहे एक व्यक्ति उम्र लगभग 55 वर्ष जो मानसिक रूप से अस्वस्थ लग रहे थे से  पूछताछ की गई जो कुछ भी नहीं बता पा रहे थे।

 उक्त व्यक्ति द्वारा केवल न्यू टिहरी बताया गया। जिसकी जानकारी हेतु न्यू टिहरी थाने से संपर्क किया तो पता चला कि यह व्यक्ति 25 जुलाई से अपने घर से बिना बताए निकल गए थे जिनकी तलाश इनके परिजन कर रहे हैं।

 और आज थाना न्यू टिहरी में भी आए थे जिसके बाद इनको थाने में लाया गया और न्यू टिहरी थाने द्वारा इस व्यक्ति के परिजनों को सूचित किया गया।

 थाना नरेन्द्र नगर में इनके परिजनों द्वारा उक्त व्यक्ति को पहचान लिया गया l


इनका नाम रवि कुमार s/o नन्नू r/o HNo-A/12 एम ब्लॉक बोराडी न्यू टिहरी उम्र -55 वर्ष बताया गया इनकी पत्नी श्रीमती आशा और इनके साथ आए सतीश कुमार s/o किशन लाल के सकुशल रवि कुमार को सुपुर्द कर सुपुर्दगी नामा बना दोनो परिजनों के हस्ताक्षर बनवाएं गए और थाने से रुखसत किया गया। एवं इनकी सुपुर्दगी की सूचना से न्यू टिहरी को भी अवगत कराया गया है।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान