मॉ के आँचल का एहसास कराती हैं पेड़ की छाव: डॉ त्रिलोक सोनी

 Team uklive


टिहरी: राजकीय इण्टर कालेज मरोड़ा, सकलाना में पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी के सौजन्य से मेरा पेड़-मेरा दोस्त अभियान के तहत हरेला पर्व मनाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल एक पेड़ मॉ के नाम पर पौधे लगाने का संकल्प लिया गया जिसमें ग्रामीण भी सम्मिलित हुए। सबसे पहले ग्रामीण राइका मरोड़ा में स्थित हुए जहां छात्रों के साथ मॉ के नाम पर एक पेड़ लगाने की प्रतिज्ञा ली ततपश्चात जन जागरूकता रैली निकाल कर पौधों को लगाने का आह्वान किया गया। 

       वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने कहां पेड़ पौधों का उपकार हम कभी नही भूल सकते हैं तप्ती गर्मी, बारिश होते ही हम पेड़ो को देखते हैं जहां पर हम राहत महसूस करते हैं जैसे ही पेड़ के छाव में जाते है हमें अपने मॉ के गोद का एहसास होता हैं पेड़ हमें कंदमूल फल, ऑक्सीजन, इमारती व जलाव लकड़ी, पशुओं के लिए चारा और पक्षियों व जंगली जानवरों का आश्रय होते हैं इसलिए पेड़ पौधे हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं इनको लगाने व सुरक्षा करना हर व्यक्ति का कर्तव्य होना चाहिए। प्रधान नीलम देवी ने हरेला पर गांव के हर परिवार से एक एक पौधा लगाने की अपील की वही प्रधानाचार्य अनूप थपलियाल ने छात्र छात्राओं से प्रधानमंत्री की अपील पर एक पेड़ मॉ के नाम पर लगाने की कहा। पीटीए अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह हटवाल ने पौधारोपण को महायज्ञ की तरह मनाने की अपील की। कार्यक्रम में वनबीत अधिकारी हीरासिंह पंवार, एसएमसी अध्यक्ष पुष्पा देवी, वरदेई, मनीषा देवी,कविता देवी, सुंदर सिंह नेगी,सुरेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, राकेश सिंह, गिरीश कोठियाल, राहुल जोशी, मनोज सकलानी, इंद्रदेव वशिष्ट, राजेन्द्र रावत आदि थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें