त्रिहरी यूथ क्लब ने चलाया सफाई अभियान, सफाई के दौरान बौराड़ी के मुख्य चौक पर मिली 150 से अधिक शराब की बोतलें
Team uklive
टिहरी : सोमवार को त्रिहरी यूथ क्लब ने सफाई अभियान चलाया सफाई के दौरान बौराड़ी के मुख्य चौक पर 150 से अधिक शराब की बोतलें मिली.
दरअसल त्रिहरी यूथ क्लब के द्वारा साईं चौक से टैक्सी स्टैंड तक स्वच्छता अभियान चलाया गया जहां स्वच्छता अभियान के दौरान सैकड़ों की संख्या में शराब व पानी की बोतलों के साथ अन्य प्रकार के प्लास्टिक के कचरे को अलग-अलग एकत्रित कर नगर पालिका वाहन को सौंपा गया।
त्रिहरि यूथ क्लब के सदस्यो ने कहा इस प्रकार के सफाई कार्यक्रम चलते रहने चाहिए साथ ही लोगो को भी जागरूक होने की जरुरत है जिससे कूड़ा ना फैले.
सफ़ाई के दौरान मणिका, अनिशा, आयुषी, सचिन, प्रियांश, अभिषेक, संदीप, प्रदीप, नरेन्द्र, प्रवीन, सुभाष, अनूप, आदि उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें