डॉ.महेश कुड़ियाल को पौधा देकर वृक्षमित्र डॉ सोनी ने किया सम्मान।
ज्योति डोभाल
टिहरी: उत्तराखंड की भूमि ने कई ऐसे महान विभूतियों को जन्म दिया हैं जिन्होंने ने अपना जीवन पर्वतीय क्षेत्रों के लोगो के सेवा में लगाया हैं इनमे एक नाम डॉ महेश कुड़ियाल का भी हैं। विदेशी सेवाओं को छोड़कर पहाड़ के मानसिक रोगियों की सेवा को चुना और आज उनकी सेवा में तत्पर हैं। उत्तराखंड में वृक्षमित्र के नाम से मशहूर राजकीय इण्टर कालेज मरोड़ा (सकलाना) में कार्यरत पर्यावरणविद् डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने उनसे मुलाकात की और देववृक्ष तुलसी का पौधा उपहार में देकर डॉ कुड़ियाल का सम्मान किया। वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने कहा मष्तिष्कक्ष रोगों के करण पहाड़ के भोलेभाले लोगो को भटकना पड़ता था डॉ कुड़ियाल के आने से कई लोगो को अपने उपचार कराने में मदद मिली हैं मुझे उनसे मिलने का मौका मिला और मैंने उन्हें पौधा देकर सम्मानित किया। न्यूरो सर्जन डॉ महेश कुड़ियाल ने वृक्षमित्र डॉ सोनी के पहल का स्वागत करते हुए कहा पर्यावरण संरक्षण की जिम्मेदारी सबकी होनी चाहिए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें