जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने केन्द्रीय विद्यालय नई टिहरी की प्रबन्धन समिति एवं मॉनिटरिंग समिति की बैठक ली।
ज्योति डोभाल संपादक नई टिहरी : शनिवार को केन्द्रीय विद्यालय नई टिहरी में सत्र 2024-25 हेतु विद्यालय प्रबन्धन की प्रथम बैठक एवं विद्यालय स्तरीय मॉनिटरिंग समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने विद्यालय के स्थायी भवन का निर्माण कार्याें की प्रगति की जानकारी लेते हुए निर्माणदाई संस्था को कार्यों की गुणवत्ता पर फोकस करने, लेबर बढ़ाते हुए कार्यों में प्रगति लाने तथा समयान्तर्गत कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही पेयजल लाइन कनेक्शन और शिफ्ंिटग को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ साइट विजिट करने तथा निर्माण कार्यों में पेड़ों को जहां तक सम्भव हो बचाने को कहा गया। विद्यालय के प्राचार्य को एप्रोच रोड़ से संबंधित फाइल प्रस्तुत करने को कहा गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालय मे बच्चों की संख्या, गत वर्ष बोर्ड परीक्षा का परिणाम, बच्चों का नियमित मेडिकल चेकअप, अध्यापकांे, कार्यालय स्टाफ, सुरक्षा कर्मीयों आदि के सम्बन्ध में जानकारी ली। जिलाधिकारी ने परीक्षा परिणामों में सुधार लाने के साथ ही विद्यार्थियों को शारीरिक एवं मानसिक रूप से मजबूत बनाने को कहा। ज