संदेश

अगस्त, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने केन्द्रीय विद्यालय नई टिहरी की प्रबन्धन समिति एवं मॉनिटरिंग समिति की बैठक ली।

चित्र
  ज्योति डोभाल संपादक  नई टिहरी : शनिवार को केन्द्रीय विद्यालय नई टिहरी में सत्र 2024-25 हेतु विद्यालय प्रबन्धन की प्रथम बैठक एवं विद्यालय स्तरीय मॉनिटरिंग समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने विद्यालय के स्थायी भवन का निर्माण कार्याें की प्रगति की जानकारी लेते हुए निर्माणदाई संस्था को कार्यों की गुणवत्ता पर फोकस करने, लेबर बढ़ाते हुए कार्यों में प्रगति लाने तथा समयान्तर्गत कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही पेयजल लाइन कनेक्शन और शिफ्ंिटग को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ साइट विजिट करने तथा निर्माण कार्यों में पेड़ों को जहां तक सम्भव हो बचाने को कहा गया। विद्यालय के प्राचार्य को एप्रोच रोड़ से संबंधित फाइल प्रस्तुत करने को कहा गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालय मे बच्चों की संख्या, गत वर्ष बोर्ड परीक्षा का परिणाम, बच्चों का नियमित मेडिकल चेकअप, अध्यापकांे, कार्यालय स्टाफ, सुरक्षा कर्मीयों आदि के सम्बन्ध में जानकारी ली। जिलाधिकारी ने परीक्षा परिणामों में सुधार लाने के साथ ही विद्यार्थियों को शारीरिक एवं मानसिक रूप से मजबूत बनाने को कहा। ज

HCC कंपनी के कर्मचारीयो का पांचवे दिन भी धरना जारी

चित्र
  Team uklive टिहरी : शनिवार को HCC कंपनी  के ठेकदारों द्वारा कॉन्टैक्ट पर लगे 25 कर्मचारियों को बिना नोटिस दिए कंपनी से बाहर कर दिये जाने को लेकर सभी कर्मचारियों ने पांचवें दिन भी धरना प्रारंभ रखा.   धरना स्थल में समर्थन करने पहुंचे शहर अध्यक्ष कांग्रेस कुलदीप सिंह पवार, शहर महासचिव वीरेंद्र , दीपक, मोहन इत्यादि लोगों ने धरने को समर्थन दिया.  शहर अध्यक्ष कुलदीप सिंह पंवार ने बताया कि कंपनी द्वारा विभिन्न ठेकेदारों को काम दिया गया था जिसमें 25 लोगों को हटाया गया है और 270 लोगों ने उनके समर्थन में अपने पांचवें दिन का धरना प्रारंभ रखा.   कर्मचारियों का कहना है कि अगर कंपनी का कार्य पूरा हो गया हो तो बिना नोटिस दिए किसी कर्मचारी को नहीं हटाया जा सकता ,,जो उनकी ग्रेविटी बनती है वह उन्हें मिलनी चाहिए ,उनके pf उनको मिलना चाहिए ,और कंपनी द्वारा पहले भी वादा खिलाफी की गई जो उनके लिखित में 2 साल पुराना बॉन्ड हुआ था वह भी नहीं दिया गया, उनकी इंसेटिव उनको नहीं मिला , 2 साल पहले बड़ा हुआ वेतन उनको नहीं मिला, सुरंग अलाउंस उनको नहीं दिया जाता है ग्रेविटी  एलाउंस नहीं दी जाती है साथ ही ठेकेदार से उन

खेल दिवस पर युवा कल्याण विभाग द्वारा जनपद के सभी विकास खंडों में खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई.

चित्र
Team uklive टिहरी : मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित राष्टीय खेल दिवस 29 अगस्त को युवा कल्याण विभाग द्वारा जनपद  के सभी विकास खंडों में खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई.   चंबा ,और कीर्तिनगर  विकास खंड में एथलेटिक्स और  रस्साकस्शी , देवप्रयाग में कबड्डी प्रतियोगिता, थौलधार वॉलीबाल,जोनपुर में फुटबाल, खो खो,प्रताप नगर में कबड्डी, एथेलेटिक्स, जाखनीधार में कबड्डी, भिलंगना में वॉलीबाल, बैटमिन्टन,  नरेंद्र नगर में कबड्डी, दौड़ का आयोजन किया गया,   जिसमे सभी विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र, मेडल ट्रॉफी प्रदान किया गया, इस अवसर पर समस्त क्षेत्रीय  युवा कल्याण अधिकारी,शिक्षा विभाग के प्रधानाचार्य , व्यायाम शिक्षक, युवा कल्याण विभाग के खेल कोच उपस्थित रहे.  जिला युवा कल्याण अधिकारी पंकज तिवारी ने सभी को  इस दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं देते हुये कहा कि विभाग द्वारा सभी को खेल कूद में आगे बढ़ने के  अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध कराए जाने का प्रयास है.   खेलो मे कैरियर  को आगे बढ़ाने की काफी संभावना है.  खेल महाकुंभ मुख्यमंत्री उदीयमान  खिलाड़ी योजना, प्रोत्साहन खिलाड़ी योजना, जैसी काफी यो

राजकीय इण्टर कॉलेज मदननेगी मे हुआ विधिक जन जागरूकता शिविर का आयोजन

चित्र
  Team uklive टिहरी : उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं माननीय जिला जज/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री योगेश कुमार गुप्ता के निर्देश पर आज दिनांक 30.08.2024 को एक विधिक जन जागरूकता शिविर  का आयोजन दूरदराज ग्रामीण क्षेत्र राजकीय इण्टर कॉलेज मदननेगी, विकास खण्ड-जाखणीधार टिहरी गढ़वाल में किया गया । शिविर में सिविल जज(सी.डि.)/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल श्री आलोक राम त्रिपाठी द्वारा उक्त विद्यालय के समस्त अध्यापकगण, अभिभावकों एवं छात्राओं को बाल अधिकार, पर्यावरण संरक्षण, घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम, साइबर अपराध, किशोर न्याय अधिनियम,  अधिनियम, POCSO अधिनियम, वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार तथा माता पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण पोषण तथा कल्याण अधिनियम, 2007 आदि विषयों पर कानूनी जानकारी दी। प्राधिकरण के रिटेनर अधिवक्ता श्री राजपाल सिंह मियां द्वारा NDPS कानून व मोटरयान अधिनियम के बारे में  जानकारी प्रदान की गई।  अभिभावक संघ की अध्यक्षा द्वारा विद्यालय की समस्याओं के सम्बंध में अवगत कराया। इससे पूर्व विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत ग

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाईयों के एक दिवसीय नियमित शिविर का आयोजन

चित्र
Team uklive टिहरी : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाईयों के एक दिवसीय नियमित शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में महाविद्यालय के कला संकाय, विज्ञान संकाय एवं वाणिज्य संकाय में स्वच्छता अभियान चलाया गया। एक दिवसीय नियमित शिविर का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. पुष्पा नेगी ने किया। प्राचार्य ने तीनों इकाईयों के स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि युवाओं को परिसर की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना चाहिए जिससे एक विशिष्ट शैक्षणिक परिवेश का निर्माण किया जा सके। स्वच्छता एक नैसर्गिक संकल्पना है और अपने परिसर, समाज एवं राष्ट्र को साफ सुथरा रखना हम सबका परम कर्त्तव्य है। स्वच्छता अभियान में एक इकाई के स्वयंसेवियों द्वारा वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ विजय प्रकाश सेमवाल के निर्देशन में वाणिज्य संकाय में खर-पतवार का उन्मूलन कर सफाई कार्य किया गया। विज्ञान संकाय में कार्यक्रम अधिकारी डॉ आशा डोभाल के निर्देशन में स्वयंसेवियों ने प्लास्टिक उन्मूलन अभियान चलाया तथा खर-पतवार का उन्मूलन कर कम्पोस्ट पिट में डाला। स्वयंसेवियों

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने किया श्री कांगुड़ा नागराज मंदिर पुनर्स्थापना जागरण समारोह में प्रतिभाग

चित्र
  ज्योति डोभाल संपादक टिहरी : शुक्रवार को मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने जनपद टिहरी क्षेत्रांतर्गत कांगुड़ा नागराज मंदिर परिसर पहुंचकर श्री कांगुड़ा नागराज मंदिर पुनर्स्थापना जागरण समारोह में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री ने मंदिर की परिक्रमा कर भगवान कांगुड़ा नागराज मंदिर में पूजा अर्चना कर भगवान का आशीर्वाद लिया और प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर में एक पैड मां के नाम से पौधारोपण भी किया। मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित मंदिर में भगवान कांगुड़ा नागराज के प्राण प्रतिष्ठा की बधाई देते हुए समस्त प्रदेशवासियों की मनोकामना पूर्ण होने की कामना की। उन्होंने कहा कि इस पूज्य धरती पर दूसरी बार आने का उन्हें सौभाग्य मिला है। कांगुड़ा को पर्यटन एवं धार्मिक रूप में विकसित करने हेतु की गई घोषणा जल्द ही पूरी होगी। इस हेतु जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराएगी लगभग 2 करोड़ की डीपीआर को जल्द स्वीकृति दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि क्षेत्र का विकास मास्टर प्लान बनाकर किया जाएगा। मंदिर परिसर में आधुनिक गेस्ट हाउस, 30 हजार लीटर क्षमता का पेयजल स्टोरेज टैंक, मंदिर परिसर पहुंच

सर्वजन हिताय संस्था ने विकासखंड प्रतापनगर के ग्रामवासियों को भी किया लाभान्वित

चित्र
Team uklive टिहरी : शुक्रवार को  सर्वजन हिताय संस्था द्वारा ग्राम पंचायत बागी में भी सर्वजन हिताय कोचिंग सेंटर का शुभारंभ  निवेदिता परमार वर्तमान प्रधान ग्राम धारकोट, चंबा संस्था कोषाध्यक्ष द्वारा किया गया।  जिसमें राजकीय प्राथमिक विद्यालय बागी के 22 बच्चों का पंजीकरण कोचिंग सेंटर में हुआ व शिक्षिका के पद का दायित्व  हिमानी राणा को संस्था द्वारा दिया गया।  इससे पूर्व में सर्वजन हिताय संस्था द्वारा चम्बा ब्लॉक के कई  गावों में विभिन्न सेवाएं जनहित में दी जा रही है। जिसको आगे बढ़ाते हुए सामजिक कार्यकर्ता तेजपाल बगियाल  के निवेदन पर सर्वजन हिताय संस्था द्वारा ग्राम पंचायत बागी, रौंणद रमोली, प्रतापनगर में कोचिंग सेंटर शुरू करवाया  गया। गॉंव में पहली बार इस तरह का सेंटर खुलवाने हेतु बच्चों के अभिभावकों द्वारा खुशी जाहिर करते हुए संस्था का धन्यवाद किया गया।  इस अवसर पर ग्राम प्रधान अशरुपी देवी,  गोविंद सिंह राणा , साजन सिंह बगियाल , सुनील बगियाल,  कुलदीप बगियाल,  मण्डल अध्यक्ष युवा मोर्चा  भाजपा सेम -मुखेम सहित समस्त अभिभावक व ग्रामीण उपस्थित रहे।

नई टिहरी मे बंदरो का आंतक, वन बिभाग खानापूर्ति तक सीमित

चित्र
  ज्योति डोभाल संपादक  नई टिहरी : नई टिहरी मे काफी समय से बंदरो ने आंतक मचा रखा है.  छोटे बच्चों से लेकर महिलाओं, बूढ़ो पर बंदर आक्रमण करने से बाज नही आ रहें हैं परन्तु वन बिभाग गहरी नींद मे सोया हुआ है.  ब्यापार मण्डल टिहरी सहित समाज सेवी लोगो ने जिलाधिकारी को इस सम्बन्ध मे ज्ञापन भी दिया जिसके फलस्वरूप कुछ दिन बंदर पकड़े गए परन्तु अब बंदर दोबारा से शहर के बिभिन्न क्षेत्रों मे उत्पात मचाये हैं.  लोगो का कहना है कि बंदरो ने जिलाधिकारी ऑफिस जाने वाले  पैदल मार्ग, बिधि बिहार, मॉडल हॉउस, त्रिदेव मंदिर, सहित कई जगहों पर लोगो का रहना दूभर कर दिया है जिस कारण लोगो मे वन बिभाग के प्रति भारी आक्रोश ब्याप्त है.  लोगो का कहना है कि वन बिभाग यदि इन बंदरो को नही पकड़ता है तो जन समूह आंदोलन को बाध्य होगा जिसकी जिम्मेदारी वन बिभाग की होगी.

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी मे आयोजित हुई युवा संसद

चित्र
  ज्योति डोभाल संपादक   नई टिहरी : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी, टिहरी गढ़वाल में संसदीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार युवा संसद 2024 का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने युवा सांसदों की भूमिका में उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो पुष्पा नेगी के द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। युवा संसद में संसद की परंपरा जैसे सांसदों की शपथ, प्रश्न काल तथा ध्वनि मत इत्यादि का कुशल मंचन किया गया। संसद में सदन अध्यक्ष की भूमिका में राहुल बुटोला, प्रधानमंत्री की भूमिका में अनिल नेगी, नेता प्रतिपक्ष की भूमिका में प्रदीप भंडारी तथा अन्य मंत्री व सांसदों की भूमिका में सलोनी गैरोला, स्वीटी, मणिका राणा, ऋषभ, पायल, गोविंद, दिव्यांशु, कनक, सुहानी, सेजल आदि रहे। संसद के प्रथम सत्र में विपक्ष के सांसदों द्वारा ज्वलंत तथा जनहित के मुद्दों को उठाया गया जिसका संबंधित विभागीय मंत्री गणों द्वारा संतोषजनक जवाब दिया गया। संसद के द्वितीय सत्र में  कमर्शियल कोचिंग सेंटर रेगुलेशन बिल सदन में रखा गया जिसे सभी सांसदों द्वारा ध्वनि मत

महा विद्यालय में आयोजित किया गया यूथ संसद कार्यक्रम, संसदीय परम्पराओं को सीखा व समझा

चित्र
डी पी उनियाल गजा            टिहरी : नरेन्द्र नगर विधानसभा क्षेत्र के शहीद बेलमति चौहान महाविद्यालय पोखरी क्वीली टिहरी गढ़वाल में राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा संसदीय कार्य मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा निर्गत आदेश के क्रम में यूथ संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम आयोजित करने का उद्देश्य छात्र संसदीय परम्पराओं को सीखें व समझें। कार्यक्रम अवसर पर छात्र छात्राओं ने सदस्यों का अभिनय व मंचन किया,लोक सभा अध्यक्ष की भूमिका काजल , प्रधानमंत्री दीपिका, गृहमंत्री लक्ष्मी, शिक्षा मंत्री मनीषा, स्वास्थ्य मंत्री पूजा, महिला एवं बाल विकास मंत्री सुमन, पेयजल मंत्री सावित्री, रक्षामंत्री मानसी विपक्ष में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका शिवानी,मोनिका, निकिता, चांदनी,आदि ने विपक्ष की भूमिका अदा की ।संसद में बहस का मुद्दा उत्तराखंड राज्य की समस्या,जैसे पलायन, स्वास्थ्य, शिक्षा,सड़क, आपदा प्रबंधन, महिला आरक्षण सुरक्षा आदि पर सदन में चर्चा की गई। इस अवसर पर   महाविद्यालय की प्राचार्य डा शशिबाला वर्मा, ने समस्त छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी, कार्यक्रम के संयोजक डॉ मुकेश सेमवाल,ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन

62 साल बाद जादूंग गाँव में बनने जा रहा है होमस्टे. चीन बॉडर से सटा है यह गाँव

चित्र
रिपोर्ट. वीरेंद्र सिंह नेगी.  उत्तरकाशी : उत्तराखंड सरकार व् उत्तरकाशी प्रशासन ने  उत्तरकाशी जिले के नेलांग व् जादुंग गांव को फिर से बसाने का निर्णय लिया है। 1962 के भारत-चीन युद्ध के समय  इस गांव के ग्रामीणों को अपना गाँव छोड़ना पड़ा था. इस बात को अब पूरे 62 वर्ष होने वाले है.अब उत्तराखंड सरकार इसे फिर से बसाने का प्रयास कर रही है.अब इसे एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का प्रयास किया जा रहा है.1962 से यह गांव भारत-तिब्बत पुलिस (आईटीबीपी) की निगरानी में है.  इस पहल के तहत पर्यटन विभाग का लक्ष्य आस-पास के क्षेत्र में रहने वाले मूल स्वामित्व वाले वंचितों के वंशजों को वापस बुलाना है, ताकि गांव को पुनर्जीवित किया जा सके. लम्बे समय से नेलांग जादूंग के ग्रामीण भी सरकार से अपनी मांग रहे थे. कि उन्हें अपने पुराने गाँव में रहने कि अनुमति दे. अब सरकार भी नेलांग व् जादूंग गाँव को बसाने का प्रयास कर रही है.जादूंग गाँव में प्रथम चरण में 6होमस्टे बनने कि तैयारी कि जा रही है. दूसरे चरण में 17 होमस्टे बनाएगी सरकार. जिसका स्थलीय निरक्षण भी किया जा रहा है. इसे देख कर  ग्रामीण भी अब खुश दिख र

भाजपा सेममुखेम मंडल की सदस्यता अभियान की कार्यशाला मे प्रत्येक बूथ पर 200 लोगों को सदस्यता बनाने पर दिया जोर

चित्र
  Team uklive लंबगांव । भाजपा सेममुखेम मंडल की सदस्यता अभियान की कार्यशाला में प्रत्येक बूथ पर कम से कम 200  लोगों को सदस्यता बनाने पर जोर दिया।कहा कि मंडल टोली आपसी समन्वय बनाकर सदस्यता अभियान को सफल बनाएं।  लंबगांव में आयोजित मंडल स्तरीय कार्यशाला की मुख्य वक्ता जाखणीधार की ब्लॉक सुनीता देवी ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान को लेकर जारी किए गए कार्यक्रम के अनुसार प्रक्रिया को पूरा करें। कहा कि विधानसभा चुनाव 2022 और लोकसभा चुनाव में कमजोर रहे बूथों पर ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाने पर जोर दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मंडल अध्यक्ष राजपाल राणा ने सदस्य अभियान के संबंध में जानकारी दी। कहा कि हर कार्यकर्ता अपने अपने बूथों पर अधिकाधिक सदस्य बनाए।इस अवसर पर मंडल महामंत्री नंदकिशोर पैन्यूली, गुप्ता बिष्ट, अयोध्या देवी,विजयपाल कैंतुरा,बसंत सिंह चौहान, देवी सिंह पंवार,हुकम सिंह बिष्ट, नरेन्द्र सिंह राणा, कुलदीप बगियाल, संजय पंवार,धनवीर रावत, प्रवीण व्यास,तेग सिंह कलूडा, आनंद सिंह राणा,मनबोध रावत,छपन सिंह डंगवाल,कमल सिंह बिष्ट, सुंदर मेहरा,अनीर सिंह आदि उ

वरिष्ठ अधिवक्ता आनंद सिंह बेलवाल के सुपुत्र आकाश बने बीडीओ

चित्र
  ज्योति डोभाल संपादक   टिहरी : विधानसभा धनोल्टी की ग्राम पंचायत डांडा की बेली से  आकाश बेलवाल के उत्तराखंड PCS परीक्षा मे सफलता प्राप्त करने पर परिजनों और शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई ओर शुभकामनाएं, प्रेषित की । जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि आकाश बेलवाल  हमारी भावी पीढ़ी के लिए प्रेरणा के श्रोत है आकाश बेलवाल के पिता  आनंद सिंह बेलवाल नई टिहरी न्यायालय में वरिष्ठ अधिवक्ता और बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रहे हैं, और माता बौराड़ी में BVS पब्लिक स्कूल में सीनियर टीचर हैं   बधाई देने वालों में वरिष्ठ अधिवक्ता शांति प्रसाद भट्ट, एडवोकेट जयवीर सिंह रावत विजय गुनसोला आशा रावत विक्रम सिंह पवार नरेंद्र चंद्र रमौला सूरज राणा साहब सिंह सजवान देवेंद्र नौटियाल कुलदीप पवार ममता उनियाल अनीता रावत नवीन सेमवाल गब्बर सिंह रावत आदि लोग शामिल हैं।

सरकार की शह पर पुलिस का घिनौना चेहरा रुद्रपुर में आया सामने :- राकेश राणा

चित्र
  ज्योति डोभाल संपादक  टिहरी : बीते दिनों महिला कांग्रेस की  प्रदेशअध्यक्ष ज्योति रौतेला और उनके साथियों द्वारा रुद्रपुर में  नर्स के साथ हुए बलात्कार और हत्या के मामले को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से किये जा रहे धरना और प्रदर्शन को जिस तरह से पुलिस और प्रशासन ने तानाशाही रवैया अपना कर , महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला ओर महिला कांग्रेस की नेत्रियों के साथ बर्बरता पूर्ण मारपीट की गई। पुलिस के पुरुष जवानों द्वारा जबरदस्ती लाठियों और हाथों से लताड़ा गया और उनके साथ बदसलूकी की गई इससे उत्तराखंड सरकार और पुलिस का घिनौना चेहरा फिर से जनता के सामने आया है।  जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि इससे स्पष्ट होता है कि उत्तराखंड में पुलिस कैसे महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करती है और अंकिता भंडारी तथा उत्तराखंड की अन्य बेटियों के साथ पुलिस का क्या सलूक रहा होगा, इसे आज के प्रदर्शन से समझा जा सकता है। प्रदेश सरकार पुलिस को आगे करके उनके द्वारा जन आंदोलन को दबाना चाहती है। महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष आशा रावत और बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष ममता उनियाल ने कहा की

भारतीय जनता पार्टी कार्यशाला का हुआ आयोजन

चित्र
रिपोर्ट : डी पी उनियाल                  टिहरी : भारतीय जनता पार्टी देव प्रयाग नगर मंडल सदस्यता अभियान की बैठक का शुभारंभ मुख्य वक्ता जनपदीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष चतर सिंह तथा मंडल अध्यक्ष शशि ध्यानी ने दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से किया।  मंडल अध्यक्ष शशि ध्यानी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में मुख्य वक्ता जनपदीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष चतर सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सदस्यता अभियान को पर्व के रूप में किया जाय ,कहा कि मंडल की टीम हर घर में जा कर नये सदस्य बनायें एवं पुराने सदस्यों को भी सदस्यता अभियान में शामिल करें। उन्होंने कहा कि सदस्य ही भारतीय जनता पार्टी की रीढ है ,अधिक से अधिक लोगों को इस में जोडा जाना चाहिए। बैठक का संचालन मंडल महामंत्री दीवान सिंह ने किया, मंडल महामंत्री दीवान सिंह ने कहा कि सभी लोग लक्ष्य हासिल करेंगे, मंडल अध्यक्ष शशि ध्यानी ने सभी अतिथियों व कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए कहा कि देवप्रयाग नगर मंडल का हर कार्यकर्ता इस अभियान को सफल बनायेगा ।  इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नीता ध्यानी,मंडल उपाध्यक्ष सुनीता डोभाल, रिद्धि भट्ट, दिनेश विष्ट य

विधायक धनोल्टी प्रीतम सिंह पंवार एवं जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा किया गया अतिथि गृह निर्माण एवं मैन सड़क से ब्लॉक सभागार तक टाइल्स कार्यों का लोकार्पण

चित्र
  Team uklive टिहरी : गुरुवार को विधायक धनोल्टी प्रीतम सिंह पंवार एवं जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा विकास खंड जौनपुर में क्षेत्र पंचायत सभागार सौन्दर्यीकरण, अतिथि गृह निर्माण एवं मैन सड़क से ब्लॉक सभागार तक टाइल्स कार्यों का लोकार्पण   किया गया। धनोल्टी विधान सभा क्षेत्रांतर्गत ब्लॉक सभागार थात्यूड़ जौनपुर में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों द्वारा जागरुक और सक्रिय होकर क्षेत्र विकास के कार्य किए जा रहे हैं। आगे भी अच्छे जनप्रतिनिधि चुनकर आएं, ताकि क्षेत्र का विकास हो सके।  विधायक ने जिला योजना मद से किए गए उक्त कार्यों एवं कार्यक्रम में जिलाधिकारी के पहुंचने पर कहा कि इससे जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों का मनोबल बढ़ता है। उन्होंने कार्यक्रम में जन प्रतिनिधियों द्वारा प्रस्तुत ब्लॉक सभागार के आंगन का सौन्दर्यीकरण, टीन शेड निर्माण, पेयजल, वन भूमि, आपदा एवं प्राधिकरण से संबंधित प्रकरणों पर प्राथमिकता से कार्य करने की अपेक्षा की। इसके साथ ही क्षेत्र में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित करने को कहा। जिलाधिकारी ने कहा कि क्षेत्र पंचायत सभागार काफी जीर्णशीर

बहुप्रतीक्षित मांग पूरी होने पर सौंदी गांव के ग्रामवासियों को गंगोत्री के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने दी शुभकामनाएं.

चित्र
रिपोर्ट : वीरेंद्र सिंह नेगी  उत्तरकाशी : हाल ही में हुए पंचायतों के पुनर्गठन में जनपद टिहरी से पृथक होकर उत्तरकाशी जनपद में सम्मिलित हुए सौंदी गांव में जाकर आज उनकी बहुप्रतीक्षित मांग के पूरी होने पर गंगोत्री उत्तरकाशी क्षेत्र के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने सौंदी गांव पहुंचकर पूरे ग्रामवासियों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। सौंदी गांव मूलतः जनपद उत्तरकाशी के गाजणा क्षेत्र में स्थित है, भौगोलिक दृष्टि से भी इनका हर तरह से गाजणा क्षेत्रवासियों के साथ ही रहन-सहन रहा है, जिस कारण पिछले लंबे समय से इनके द्वारा इस ग्राम को जनपद उत्तरकाशी में सम्मिलित किए जाने की मांग की जा रही थी। यहाँ पहुंचकर सौंदी गांव के ग्रामीणों की भावनाओं को देख पूर्व विधायक ने कहा कि निश्चित रूप से सौंदी के ग्रामीणों में उत्तरकाशी जनपद में सम्मिलित किए जाने से काफी हर्ष है। यह एक महत्वपूर्ण निर्णय है जो ग्रामीणों के जीवन को बेहतर बनाएगा।  इस दौरान उन्होंने यहाँ नागराजा मंदिर प्रांगण मे  आयोजित श्रीमद भागवत महापुराण कथा व कृष्ण मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम मे भी सम्मिलित होकर भगवत प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर

वरुणावत पर्वत पर भू स्खलन से मलवे मे दबी गाड़िया

चित्र
  रिपोर्ट : वीरेंद्र सिंह नेगी  उत्तरकाशी   : वरुणावत पर्वत के आस-पास क्षेत्रों में मंगलवार को अतिवृष्टि के कारण नालों से काफी पानी और मलवा आया तथा वरुणावत की पहाड़ी से पत्थर और बोल्डर गिरने लगे। जनपद उत्तरकाशी के विभिन्न क्षेत्र  तेखला, जसपुर, सिल्याण गांव, बरसाली पट्टी के बोन पनजियाला, मेन बाजार उत्तरकाशी एवं गुफियारा इलाके में मलवा व नालें आए.गुफियारा इलाके में मलवा व नालें आने से दोपहिया वाहन भी चपेट में आए. गुफियारा एवं आस-पास के आवासीय क्षेत्र के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया एवं रात्रि के समय आवासीय क्षेत्र के लोगों को आश्रम व धर्मशाला में शिफ्ट कराया गया। विधायक सुरेश चौहान  ने प्रशासन व संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर अलर्ट रहने के निर्देश दिए.इस दौरान विधानसभा गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान  ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट कर जपनद उत्तरकाशी में विभिन्न क्षेत्रों में अतिवृष्टि से हुए भूस्खलन एवं नुकसान के संबंध में वार्ता की.इस संबंध मे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा सचिव से जनपद उत्तरकाशी में आपदाग्रस्त क्षेत्रों के निरीक्षण करने के निर्देश दिए।

आपदाग्रस्त क्षेत्रों के लोगो को दी गई क्षतिपूर्ति राशि, राहत कार्य जारी

चित्र
  ज्योति डोभाल संपादक  टिहरी / घनसाली : विगत दिनों जनपद टिहरी के बालगंगा एवं घनसाली तहसील क्षेत्रान्तर्गत ग्राम थाती, बूढ़ाकेदार, तोली, तिनगढ़, जखाणा, गेंवाली, कोट, विशन, घुत्तू, जखन्याली आदि में प्राकृतिक आपदा अतिवृष्टि/बादल फटने से काफी नुकसान हुआ। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा लगातार आपदा प्रभावित क्षेत्रों में किये जा रहे कार्यों की निगरानी कर अद्यतन स्थिति का जायजा लिया जा रहा है। नायब तहसीलदार बालगंगा बीरम सिंह ने बताया कि तहसील बालगंगा क्षेत्रान्तर्गत आपदा प्रभावितों क्षेत्रांे में अब तक 03 मानव हानि का कुल 12 लाख रूपये, 06 बडे़ पशुहानि का कुल 02 लाख 25 हजार, 02 छोटे पशुहानि का कुल 40 हजार, 67 पूर्ण भवन क्षति का कुल 87 लाख 10 हजार, 26 आंशिक भवन क्षति का 01 लाख 69 हजार, कृषि क्षति का 1071 लाभार्थियों को 40 लाख, 87 हजार, 200 तथा आहेतुक सहायता में 76 लाभार्थियों को 03 लाख 80 हजार रूपये की धनराशि वितरित की जा चुकी है। अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग घनसाली दिनेश नोटियाल ने आपदा प्रभावितों क्षेत्रों में किये जा रहे कार्यों को लेकर अद्यतन स्थिति से अवगत कराते हुए बताया कि घुत्तू-कण

महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के साथ बतमीजी करने वाले पुलिसकर्मियों को सरकार सस्पेंड करे : आशा रावत

चित्र
Team uklive टिहरी :  उत्तराखंड में अंकिता भंडारी तथा हाल में हुए रुद्रपुर में नर्स के साथ बलात्कार वा हत्या जैसे जघनय अपराध के बाद से  लगातार हो रहे अत्याचारों, बलात्कारों के विरोध में महिला हितों की आवाज बुलंद करने रुद्रपुर में आयोजित शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर उत्तराखंड महिला कांग्रेस द्वारा आयोजित अध्यक्षा  ज्योति रौतेला के नेतृत्व में लोकतांत्रिक तरीके से विरोध करने के बाद जिस प्रकार से प्रदेश की भाजपा सरकार की पुलिस द्वारा महिलाओं पर बर्बरता पूर्ण व्यवहार किया गया वो  संवैधानिक अधिकार का खुला हनन है। टिहरी महिला कांग्रेस अध्यक्ष आशा रावत ने कहा कि ये निरंतर अलोकप्रिय होती जा रही बीजेपी सरकार की बढ़ती हताशा का प्रतीक है।  वीडियो देखकर साफ प्रतीत हो रहा है कि महिला पुलिस की जगह पुरुष पुलिस वाला किस तरह से खुलेआम हमारे उत्तराखंड की बेटी जो की महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष भी है के साथ बदतमीजी पर उतर रहा है और किस तरह से एक महिला के साथ दुर्व्यवहार कर कर रहा है जो प्रदेश के साथ-साथ उत्तराखंड की पुलिस के माथे में भी कलंक लगाने का काम करता है.  उन्होंने कहा कि मैं प्रदेश सरकार से मांग क

जिलाधिकारी के निर्देशन मे आपदाग्रस्त क्षेत्रों का पुनर्निर्माण प्रगति पर

चित्र
  ज्योति डोभाल संपादक  टिहरी : जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन मे जनपद टिहरी के आपदाग्रस्त क्षेत्रों  में पुर्ननिर्माण, भूगर्भीय निरीक्षण, क्षति आंकलन एवं सुरक्षात्मक कार्य प्रगति पर हैं। विगत दिनो  तहसील बालगंगा एवं घनसाली के आपदाग्रस्त क्षेत्रों यथा थाती, बुढ़ाकेदार, तोली, तिनगढ़, जखाणा, घुत्तू, गेंवाली, जखन्याली, कोट, विशन आदि मंे अतिवृष्टि/बादल फटने से से सड़कों, सिंचाई नहरों, पेयजल लाइनों, विद्युत लाइनों, पुलिया, कृषि भूमि आदि को काफी नुकसान पहुंचा। भूवैज्ञानिक टिहरी गढ़वाल प्रदीप कुमार ने बताया कि मंगलवार को भूवैज्ञानिक टीम द्वारा कैलबागी, नगर कोटियाड़ा, मेण्डू सिंदवाल गांव, भाट गांव आदि का भूगर्भीय निरीक्षण किया गया। अधिशासी अभियन्ता निर्माण शाखा उत्तराखण्ड पेयजल निगम घनसाली ने बताया कि दैवीय आपदा 2024 में विकासखण्ड भिलंगना के बुढाकेदार क्षेत्र में 14 पेयजल योजनाएं जखन्याली क्षेत्र में 13 पेयजल योजनाएं एवं घुत्तु क्षेत्र में 22 पेयजल योजनाएं क्षतिग्रस्त हुई हैं। बुढाकेदार क्षेत्र एवं जखन्याली क्षेत्र की समस्त क्षतिग्रस्त पेयजल योजनाओं में जलापूर्ति अस्थाई रूप से चालू कर दी गई है

राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जनपद के सभी विकास खण्डों में युवा कल्याण विभाग द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता का होगा आयोजन

चित्र
  ज्योति डोभाल संपादक  टिहरी : जिला युवा कल्याण अधिकारी पंकज तिवारी ने बताया कि राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जनपद के सभी विकास खण्डों में युवा कल्याण विभाग द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। खेलकूद प्रतियोगिता में ऐथलेटिक्स, कबड्डी, बॉलीबाल, फुटबाल, बैडमिन्टन में से कोई एक प्रतियोगिता विकासखण्ड स्तर पर बालक एवं बालिका वर्ग में कराई जानी है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के आयोजनार्थ खेल विभाग द्वारा जनपद मुख्यालय नई टिहरी में फुटबाल एवं बैडमिन्टन की प्रतियोगिताएं, मुनिकीरेती स्पोर्ट्स स्टेडियम में हॉकी, बास्केटबाल एवं खो-खो की प्रतियोगिताएं तथा नरेन्द्रनगर इन्डोर स्टेडियम में बैडमिन्टन एवं टी.टी. की प्रतियोगिता करायी जायेगी। सभी वर्गों में विजेता प्रतिभागियों को मैडल/ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा।

फोटोयुक्त विधान सभा निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण हेतु कार्यक्रम निर्धारित

  ज्योति डोभाल संपादक  टिहरी : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 01 जनवरी, 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर फोटोयुक्त विधान सभा निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण हेतु कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी टिहरी गढ़वाल मयूर दीक्षित ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अवगत कराया गया है कि पुनरीक्षण पूर्व गतिविधियो के अन्तर्गत बीएलओ के माध्यम से घर-घर सत्यापन का कार्य, मतदाता सूची/मतदाता फोटो पहचान पत्रों में विसंगतियों को दूर करना, मत्तदेय स्थलों, अनुभागों का पुनर्निर्धारण का कार्य एवं कन्ट्रोल टेबल को अद्यतन करने का कार्य 18 अक्टूबर 2024 तक किया जायेगा, जो कि 20 अगस्त से शुरू हो चुका है। एकीकृत निर्वाचक नामावली का आलेख्य प्रकाशन 29 अक्टूबर 2024, दावे/आपत्तियां प्रस्तुत करने की अवधि 29 अक्टूबर से 28 नवम्बर 2024, विशेष अभियान की तिथि 09 व 10 नवम्बर एवं 23 व 24 नवम्बर 2024, दावे एवं आपत्तियों के निस्तारण की तिथि 24 दिसम्बर 2024 तथा निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 06 जनवरी 2025 को किया जायेगा। उन्होंने कहा कि किसी भी नागरिक का नाम एक से अधिक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली

एशियन ताइक्वांडो चैम्पियनशिप मे उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए अशोक कुमार राठौर nd टीम ने कई मेडल किये अपने नाम

चित्र
Team uklive टिहरी : भारत के लिए उत्तराखंड के  टिहरी गढ़वाल से अनुष्का खनका सांवली चम्बा  से गर्ल्स मिडिल वर्ग फायटिंग मे  सिल्वर मेडल व दूसरा medal जीता तुलस ,PATTERN वर्ग में ब्रोन्ज मेडल जीता व  उत्तराखंड फोक डांस  में ट्रॉफी   जीती l बताया कि एशियन ताइक्वांडो चैम्पियन शिप मे इन्होने उत्तराखंड का नाम रोशन किया  है.    वही दूसरी तरफ़ अशोक कुमार राठौर ने भी भारत के लिए उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए फाइटिंग मे सिल्वर मेडल जीता है.   वहीं  TUL’S PATTERN वर्ग में दूसरा ब्रोन्ज मेडल अपने नाम किया.  साथ ही ट्रॉफी इंटरनेशनल सेमिनार मे भी भारत के लिए भाग लिया.    Grand Master: Don Dalton 9th Dan Black Belt ITFU  International Taekwondo federation Union,Argentina  And Grand Master: BV RAMANIAH 9th Dan Black Belt ITFU

" नन्हे मुन्ने बच्चों ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर निकाली झांकी, दर्शकों ने खूब सराहा"

चित्र
डी पी उनियाल गजा      टिहरी :  नरेन्द्र नगर विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत गजा में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर गजा के नन्हे मुन्ने बच्चों ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर श्रीकृष्ण, राधा रानी, गोपियां बनकर बाजार में झांकी निकाली, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर गजा प्रांगण से आरम्भ होकर हाथों में बांसुरी,सिर पर मोर मुकुट पहने हुए नन्हे मुन्ने बच्चों की झांकी बाजार से घूमते हुए शहीद स्मारक बेलमति चौहान चौक पर एकत्रित हुए, झांकी में ' नंद के घर आनन्द भयो जय कन्हैया लाल की ' व श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी जैसे अनेक गीत गाते हुए चल रहे थे , बाजार में जगह-जगह लोगों ने स्वागत किया, शहीद बेलमति चौहान चौक चौराहे पर नन्हे मुन्ने बच्चों ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव से सम्बंधित अनेक प्रस्तुतियां प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। 'नटखट कन्हैया मुझको सताये ' ' जो अलबेला है ओ श्रीकृष्णा है ' सहित अन्य रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई। नन्हे मुन्ने बच्चों की झांकी के साथ प्रधानाचार्य मनीष रावत, आचार्य बहिने गीता रावत, प्रीति चौहान, पिंकी चौहान, प्रियंका रावत , अर्पिता असवाल चलते रहे।

टिहरी मे यहां वाहन खाई मे गिरा, एक ब्यक्ति घायल

चित्र
Team uklive   टिहरी : रविवार को  गिरवर रावत निवासी बौसाड़ी द्वारा मोबाइल फ़ोन पर सूचना दी गई कि प्रतापनगर रोड स्थित पेट्रोल पंप से पहले एक वाहन खाई में गिर गया है l उक्त सूचना पर थाना लम्बगांव से थानाध्यक्ष शान्ति प्रसाद चमोली मय पुलिस बल व आपदा उपकरणों के तत्काल मौके पर पहुंचे जहां  वाहन संख्या UK14K7207 S Presso जो सड़क से लगभग 30 मीटर नीचे खाई में गिरी हुई थी वाहन के अंदर चालक सुखदेव प्रसाद जोशी पुत्र स्वर्गीय बरमी दत्त जोशी निवासी सुजड गांव, चोटिल अवस्था में थे जिन्हे रेस्क्यू कर तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लम्बगांव लाया गया जिन्हें सामान्य चोटे थी, जिन्हे बाद उपचार के चिकित्सक द्वारा घर भेजा गया ।  

देश में 10 करोड़ से अधिक सदस्य बनाएगी भाजपा: दीप्ति रावत

चित्र
  ज्योति डोभाल संपादक  नई टिहरी : भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान 2024  की प्रांतीय सह सयोजक एवं महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ति रावत ने कहा कि पार्टी समस्त भारत में सदस्यता अभियान को संगठन पर्व के रूप में मना रहा रही है जिसमें राष्ट्रीय स्तर पर 10 करोड़ से भी अधिक भाजपा सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है। नए सदस्य बनाने की कार्य योजना को लेकर जिला, मंडल, शक्ति केंद्र व पोलिंग बूथ तक की टोली बनाकर प्रशिक्षण देने का कार्य 31 अगस्त तक पूरा कर लिया जायेगा जो एक दिवसीय कार्यशाला के माध्यम से सम्पन्न होगा। आज नई टिहरी बौराड़ी मे जिला स्तरीय कार्यशाला में बतौर मुख्य वक्ता के रुप में बोलते हुवे महिला नेत्री दीप्ति रावत ने कहा कि बैठक में आए समस्त मंडल के अध्यक्ष, महामंत्री,  सभी जिला पदाधिकारी, प्रदेश कार्यकारिणी की सदस्य, पूर्व जिला अध्यक्ष,  पूर्व नगर पंचायत/पालिका अध्यक्ष, वर्तमान ब्लाक प्रमुख, मोर्चों के अध्यक्ष, महामंत्री एवम वरिष्ठ नेतागणों को जिला सदस्यता अभियान टोली के दिग्दर्शन में कार्य करते हुवे अपनी जिम्मेदारी को सदैव की भांति ईमानदारी के साथ पूर्ण करते पार्टी के अध

100 करोड रुपए से भी अधिक कीमत की जमीन पर चलेगा अब बाबा का बुलडोजर

चित्र
  Team uklive उत्तरप्रदेश :  उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में बाबा का बुलडोजर चलेगा। बाबा का बुलडोजर ग्रेटर नोएडा में 100 करोड रुपए से भी अधिक कीमत की जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराएगा। आपको बता दें कि हाल ही में जिला प्रशासन ने एक बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले के तहत ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के शाहबेरी गांव में 10950 वर्ग मीटर जमीन पर बाबा का बुलडोजर चलाया जाएगा। इस जमीन की कुल कीमत एक अरब 950 करोड़ रुपए बताई जाती है। 100 करोड़ से भी अधिक कीमत की इस जमीन पर 28 अगस्त 2024 तक बाबा का बुलडोजर चलाने के आदेश दे दिए गए हैं। आपको बता दें कि यह पूरा मामला ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के शाहबेरी गांव से जुड़ा हुआ है। ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में शाहबेरी गांव में शत्रु संपत्ति की 10950 वर्ग मीटर जमीन से अवैध अतिक्रमण हटाया जाएगा। चार खसरा नंबरों की जमीन पर बनीं करीब 150 दुकानें और चार मकान ध्वस्त कर दिए जाएंगे। कस्टोडियन ने 28 अगस्त तक अवैध निर्माण तोड़ने के आदेश दिए हैं। शुक्रवार को कास्टोडियन और दादरी तसहील के अधिकारियों ने शाहबेरी पहुंचकर निरीक्षण किया। मौके पर अवैध निर्माण करने का नोटिस पहले चस्पा किया गय

गोपाल गौ लोक धाम मे विशाल भंडारा हुआ संपन्न

चित्र
  ज्योति डोभाल संपादक    नई टिहरी :  रविवार  को गोपाल गौ लोक धाम नई टिहरी मे  गोपालमणी जी महाराज की पूर्व आज्ञा अनुसार कुलदीप सिंह पंवार, अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी नई टिहरी के द्वारा एक विशाल भंडारे का भव्य आयोजन किया गया.  प्रातः 12बजे से भंडारा शुरू हुआ और 3:30 बजे भारी जनसमूह की उपस्थिति मे सम्पन्न हुआ  l पूर्व आयोजित कार्यक्रमानुसार रसोईया मैठाणी जी द्वारा भड्डू  की दाल, भात, मीठा भात बहुत आत्मीयता से बनाया गया और प्रेम पूर्वक उपस्थिति भारी  जनसमूह, गौ भक्तों ने प्रेम पूर्वक ग्रहण किया. भंडारे के बाद श्री कृष्णजन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर गोपाल गौ लोक धाम की अध्यक्षा सरोजनी चमोली और सभी माता बहिनों ने कीर्तन भजन कर गौशाला परिसर को गौ माता गंगा यमुना मैया, सहित भगवान श्री कृष्ण राधा जी के भजनों से गुंजायमान किया। इस अवसर पर दर्शनी रावत, रेनू पंवार, नीमा नेगी, रीता रावत, बृहस्पति भट्ट, मीना बिजलवान, मीना चौहान, जमुना भट्ट,गुड्डी कठैत, सुमन चौहान, शकली पंवार, शशि भट्ट,शांती चमोली, सैला रावत, उर्मिला रावत, पार्वती पोखरियाल,लक्ष्मी रतूड़ी, सुभदा चौहान, कृष्णा बिष्ट, भुनेश्वरी रतूड़ी,

जमीन को भूमाफियाओं से बचाने के लिए जनता को जागरूक होना पड़ेगा :सुबोध उनियाल

चित्र
डी पी उनियाल गजा   टिहरी :  नरेन्द्र नगर विधानसभा क्षेत्र के खाडी में उत्तराखंड आंदोलन में शहीद रविन्द्र रावत व पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी के स्मारक लोकार्पण समारोह के अवसर पर क्षेत्र के विधायक व कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि पृथक उत्तराखंड आंदोलन में शहीदों को श्रद्धांजलि यही होगी कि जल,जंगल, जमीन को बचाने के लिए मातृशक्ति व युवाओं को जागरूक हो कर अपनी पुश्तैनी जमीन को बचाने के लिए कार्य करना होगा l खाड़ी में आयोजित कार्यक्रम में स्मारक लोकार्पण कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने किया.  उन्होंने प्रमुख फकोट राजेंद्र सिंह भंडारी के अनुरोध पर पंद्रह लाख रुपए की धनराशि खाडी से आमसेरा तक स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए स्वीकृत की घोषणा की , इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूहों की लखपति दीदी बहिनों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.  कहा कि जंगलों को आग से बचाने वाले ग्राम पंचायतों को  धनराशि प्रदान की जायेगी, कार्यक्रम में भूमाफियाओं से जमीन बचाने के मुद्दे पर चर्चा हुई, कार्यक्रम संयोजक फकोट के प्रमुख राजेंद्र सिंह भंडारी ने कहा

भूवैज्ञानिक टीम ने घुत्तू में 10 गांवों का किया भूगर्भीय निरीक्षण

चित्र
  Team uklive टिहरी : जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल के निर्देशन में भूवैज्ञानिक टीम ने तहसील घनसाली के घुत्तू क्षेत्र में शनिवार को ग्राम जोगियाडा, चंदला, सिंदवाल गांव, वीना गांव, मलेथा का तथा रविवार को भाट गांव, ग्राम बगर, अंकवाण गांव, चक्रगांव का भूगर्भीय निरीक्षण किया।  भूवैज्ञानिक टिहरी गढ़वाल  प्रदीप कुमार ने बताया कि टीम अभी देवलिंग का निरीक्षण करेगी, जबकि अन्य शेष ग्रामों का निरीक्षण सोमवार को किया जायेगा। उन्होंने बताया कि भूवैज्ञानिक टीम द्वारा 10 गांव का भूगर्भीय निरीक्षण कर क्षेत्र में भूगर्भीय डाटा एकत्र कर लिया गया है, जिसका विश्लेषण कर भूगर्भीय आख्या तैयार कर जिलाधिकारी को प्रेषित की जायेगी। उन्होंने अतिसंवेदनशील भवनों के परिवारों को मानसून में सुरक्षित स्थान पर रहने की सलाह दी है।  भूगर्भीय निरीक्षण के दौरान नायब तहसीलदार घनसाली महेशा शाह, सम्बंधित ग्राम प्रधान व आपदा प्रभावित परिवार उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने तहसील प्रतापनगर एवं खंड विकास कार्यालय प्रतापनगर का किया स्थलीय निरीक्षण

चित्र
  ज्योति डोभाल संपादक  टिहरी : शनिवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने तहसील प्रतापनगर एवं खंड विकास कार्यालय प्रतापनगर का स्थलीय निरीक्षण किया। तहसील कार्यालय में जिलाधिकारी ने उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण करते हुए पटल सहायकों के कार्यों, तहसील क्षेत्रांतर्गत स्टाफ, वाहन, पटवारी चौकी, पटवारी क्षेत्र, तहसील कोर्ट में लंबित वाद, आपदा क्षति के तहत वितरित धनराशि, ऑनलाइन आरसी, लंबित मजिस्ट्रियल जांच आदि की जानकारी ली। तहसीलदार को नियमित कोर्ट लगाते हुए लंबित वादों को निस्तारित करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही आपदा के मद्देनजर तहसील में रखी सामग्री को पटवारियों को उपलब्ध कराने तथा टैंट जैसे अन्य आपदा राहत सामग्री को जहां जरूरत पड़े उपयोग में लाने हेतु कहा गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने संग्रह अभिलेखागार, भूलेख कंप्यूटर कक्ष, मॉडर्न रिकॉर्ड रूम, नजारत कक्ष, तहसीलदार आदि कक्षों का निरीक्षण कर समस्त व्यवस्थाओं का जायजा लिया।  नायब तहसीलदार ने बताया कि आपदा क्षति में लगभग साढ़े आठ लाख की धनराशि दी गई है। उन्होंने कहा कि कार्यालय में छत मरम्मत का कार्य किया जाना है, जिस पर जिलाधिकारी ने इस्टीमेट उप

जिला विकास अधिकारी मो. असलम की अध्यक्षता में "सरकार जनता के द्वार" कार्यक्रम आयोजित

चित्र
  ज्योति डोभाल संपादक  टिहरी : शनिवार को ग्राम पंचायत चामनी विकास खण्ड चम्बा में जिला विकास अधिकारी मो. असलम की अध्यक्षता में "सरकार जनता के द्वार" कार्यक्रम आयोजित किया गया।  इस मौके पर अवगत कराया गया कि गांव में 80-90 परिवार निवासरत हैं। गांव में पानी, बिजली की व्यवस्था सुचारू है तथा गांव में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्थापित है। बताया गया कि गांव में सुअरों व बन्दरों द्वारा फसलों का नुकसान पहुंचाया जा रहा है तथा जिन लोगों के घर सड़क पर हैं उनके घरों के लिए ड्रेनेज की अच्छी सुविधा न होने के कारण पानी निकासी की समस्या है, जिससे जमीन धसने आदि का खतरा है।  जिला विकास अधिकारी ने सड़क से सम्बन्धित समस्याओं के निराकरण हेतु लोक निर्माण विभाग को यथाशीघ्र आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। जंगली जानवरों से बचने हेतु महात्मा गांधी नरेगा से घेर-बाड़ आदि किए जाने हेतु कार्ययोजना तैयार कर ग्राम प्रधान को प्रस्ताव प्रस्तुत करने को कहा गया। गांव में जिन लोगों कि विधवा पेंशन आदि लगनी है, सहायक समाज कल्याण अधिकारी को यथाशीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। गांव में कुछ लोगों के

फेडरेशन ऑफ आल इंडिया व्यापार मण्डल की वार्षिक राष्ट्रिय आम सभा की बैठक हुई आहूत

चित्र
Team uklive नई दिल्ली : आज नई दिल्ली में फेडरेशन ऑफ आल इंडिया व्यापार मण्डल की वार्षिक राष्टीय आम सभा की बैठक आयोजित की गई जिसमें 14 राज्यों के प्रतिनिधि सदस्यों ने प्रतिभाग किया|  पूर्व राष्ट्रीय महासचिव  वी.के.बंसल जी को श्रद्धापूर्वक याद करने के साथ बैठक की कार्यवाही शुरू की गयी |   पूरे दिन की कार्ययोजना सहित जिन मुख्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की जानी तय रहा,  के मुख्य बिंदुओं के विषय में फेडरेशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश्वर पैन्यूली ने  जानकारी देते हुए  बताया कि भारत सरकार ने राष्ट्रीय व्यापारी बोर्ड के पाँच सदस्यों को फेडरेशन के सदस्य के रूप में नामित किया | उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय आम सभा की बैठक मे सुशील पोद्दार को कार्यवाहक अध्यक्ष चुना गया.  नई कार्यकारिणी का चुनाव उनकी अध्यक्षता मे जल्द करवाया जायेगा.  बैठक में प्रमुखता के साथ यह तय किया गया की,एकल बिन्दु जीएसटी  व्यवस्था लागू करवाने के लिए सरकार से  अनिवार्य रूप से बातचीत की जाएगी,  साथ ही जी.एस.टी विभाग द्वारा मनमाने तरीको से जो जी.एस.टी पंजीकरण किए गये है, उनसे व्यापारियों को होने वाली परेशानियों की ओर सरकार का