1200 तेजपात के पौधों को रोपण हेतु किया निशुल्क वितरित
Team uklive
टिहरी : शनिवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित एवं सीडीओ डॉ अभिषेक त्रिपाठी के दिशा निर्देशों के क्रम में जिला विकास अधिकारी टिहरी गढ़वाल मोहमद असलम, के नेतृत्व में ग्राम पंचायत चवाल खेत, चामनी तथा रानीचौरी में भेषज विकास इकाई टिहरी गढ़वाल के सहयोग से 1200 तेजपात के पौधों को रोपण हेतु निशुल्क वितरित किए गए।
इन गांव में वृहद् स्तर पर औषधीय पौधों, फलदार वृक्षों एवं अन्य पौधे जिनकी बाजार में मांग है से आच्छादन करने का उद्देश्य है ताकि ग्रामीण लोगों की आजीविका बढ़ सके जिससे गांव में रोजगार के साधन सृजित होंगे तथा पलायन भी रूकेगा। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्य रेनू, ग्राम प्रधान सुलोचना चौहान, उप प्रधान सीमा देवी, चवाल खेत ग्राम संगठन की अध्यक्षा वंदना, समस्त ग्रामवासी एंव जिला समन्वयक भेषज किरन, विभागीय कर्मचारी विजय भट्ट, प्रवीन चौहान आदि उपस्थित थे।
गांववासियों द्वारा आगे बड़ी ईलायची तथा विभिन्न प्रकार के फलदार वृक्षों के लगवाए जाने की भी मांग की गई l
इसके लिए जिला विकास अधिकारी द्वारा महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत पौधा रोपण करवाने के लिए कहा गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें