गोपाल गौ लोक धाम मे विशाल भंडारा हुआ संपन्न

 ज्योति डोभाल संपादक 

 नई टिहरी:  रविवार  को गोपाल गौ लोक धाम नई टिहरी मे  गोपालमणी जी महाराज की पूर्व आज्ञा अनुसार कुलदीप सिंह पंवार, अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी नई टिहरी के द्वारा एक विशाल भंडारे का भव्य आयोजन किया गया.

 प्रातः 12बजे से भंडारा शुरू हुआ और 3:30 बजे भारी जनसमूह की उपस्थिति मे सम्पन्न हुआ  l


पूर्व आयोजित कार्यक्रमानुसार रसोईया मैठाणी जी द्वारा भड्डू 

की दाल, भात, मीठा भात बहुत आत्मीयता से बनाया गया और प्रेम पूर्वक उपस्थिति भारी  जनसमूह, गौ भक्तों ने प्रेम पूर्वक ग्रहण किया.

भंडारे के बाद श्री कृष्णजन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर गोपाल गौ लोक धाम की अध्यक्षा सरोजनी चमोली और सभी माता बहिनों ने कीर्तन भजन कर गौशाला परिसर को गौ माता गंगा यमुना मैया, सहित भगवान श्री कृष्ण राधा जी के भजनों से गुंजायमान किया।

इस अवसर पर दर्शनी रावत, रेनू पंवार, नीमा नेगी, रीता रावत, बृहस्पति भट्ट, मीना बिजलवान, मीना चौहान, जमुना भट्ट,गुड्डी कठैत, सुमन चौहान, शकली पंवार, शशि भट्ट,शांती चमोली, सैला रावत, उर्मिला रावत, पार्वती पोखरियाल,लक्ष्मी रतूड़ी, सुभदा चौहान, कृष्णा बिष्ट, भुनेश्वरी रतूड़ी, शोभा पंवार, लक्ष्मी जोशी,ममता खरोला , शीला पैन्यूली,रोशनी भट्ट, सुमित्रा पंवार , रोशनी कंडवाल सहित 

भंडारे की सेवा मे उपस्थिति शान्ति प्रसाद भट्ट, आनद सिंह बेलवाल, विजय गुनसोला, नरेंद्र चंद रमोला, साब सिंह सजवान, देवेंद्र नौडियाल, पुरुषोत्तम चमोली पण्डित दर्शन लाल उनियाल, जगदंबा प्रसाद पांडे, गब्बर रावत, बी पी बधानी, चंद्रशेखर, विजेंद्र रमोला, अजयवीर रमोला, बिजेंद्र पंवार, चंद्रवीर नेगी, विरेंद्र राणा, प्रताप सिंह पंवार, कपूर सिंह नेगी, बलवंत नेगी , अरविंद नौटियाल, शैलेंद्र जोशी आदि उपस्थित रहें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान