एशियन ताइक्वांडो चैम्पियनशिप मे उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए अशोक कुमार राठौर nd टीम ने कई मेडल किये अपने नाम
Team uklive
टिहरी : भारत के लिए उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल से अनुष्का खनका सांवली चम्बा से गर्ल्स मिडिल वर्ग फायटिंग मे सिल्वर मेडल व दूसरा medal जीता तुलस ,PATTERN वर्ग में ब्रोन्ज मेडल जीता व उत्तराखंड फोक डांस में ट्रॉफी जीती l
बताया कि एशियन ताइक्वांडो चैम्पियन शिप मे इन्होने उत्तराखंड का नाम रोशन किया है.
वही दूसरी तरफ़ अशोक कुमार राठौर ने भी भारत के लिए उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए फाइटिंग मे सिल्वर मेडल जीता है.
वहीं TUL’S PATTERN वर्ग में दूसरा ब्रोन्ज मेडल अपने नाम किया.
साथ ही ट्रॉफी इंटरनेशनल सेमिनार मे भी भारत के लिए भाग लिया.
Grand Master: Don Dalton 9th Dan Black Belt ITFU
International Taekwondo federation Union,Argentina
And Grand Master: BV RAMANIAH 9th Dan Black Belt ITFU
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें