देश में 10 करोड़ से अधिक सदस्य बनाएगी भाजपा: दीप्ति रावत

 ज्योति डोभाल संपादक 


नई टिहरी : भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान 2024  की प्रांतीय सह सयोजक एवं महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ति रावत ने कहा कि पार्टी समस्त भारत में सदस्यता अभियान को संगठन पर्व के रूप में मना रहा रही है जिसमें राष्ट्रीय स्तर पर 10 करोड़ से भी अधिक भाजपा सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है। नए सदस्य बनाने की कार्य योजना को लेकर जिला, मंडल, शक्ति केंद्र व पोलिंग बूथ तक की टोली बनाकर प्रशिक्षण देने का कार्य 31 अगस्त तक पूरा कर लिया जायेगा जो एक दिवसीय कार्यशाला के माध्यम से सम्पन्न होगा। आज नई टिहरी बौराड़ी मे जिला स्तरीय कार्यशाला में बतौर मुख्य वक्ता के रुप में बोलते हुवे महिला नेत्री दीप्ति रावत ने कहा कि बैठक में आए समस्त मंडल के अध्यक्ष, महामंत्री,  सभी जिला पदाधिकारी, प्रदेश कार्यकारिणी की सदस्य, पूर्व जिला अध्यक्ष,  पूर्व नगर पंचायत/पालिका अध्यक्ष, वर्तमान ब्लाक प्रमुख, मोर्चों के अध्यक्ष, महामंत्री एवम वरिष्ठ नेतागणों को जिला सदस्यता अभियान टोली के दिग्दर्शन में कार्य करते हुवे अपनी जिम्मेदारी को सदैव की भांति ईमानदारी के साथ पूर्ण करते पार्टी के अधिक से अधिक सदस्यों को नियमानुसार बनना है । उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधान मंत्री नरेंद्र भाई मोदी के नेतृत्व में आज भारत विश्व को मार्गदर्शन देने का कार्य कर रहा है, आर्थिक रूप से भारत विश्व की तीसरी महाशक्ति बनने जा रहा है।  विगत 10 वर्षों में भारत विकास की बुलंदी पर पहुंचा है,  युवा सोच के साथ हम परम वैभव की कल्पना को साकार करने जा रहे हैं। सब का साथ, सबका विकास, सबका साथ के संकल्प के साथ देश व राज्य में हजारों जनकल्याण योजनाओं का लाभ जन जन तक पहुंच रहा है । निसंदेह युग पुरुष नरेंद्र भाई मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में नई ऊर्जा का संचार हुआ है।डबल इंजन की सरकार के चलते उत्तराखंड में नई योजना आई है और पुष्कर सिंह धामी जी के नेतृत्व में जनहित के नए-नए कानून बने हैं ।भाजपा के जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल ने अपने वक्तव्य में कहा कि वर्ष 2019 के सदस्यता अभियान में टिहरी जिले मे 64 हजार सदस्य बने थे परन्तु इस बार यह लक्ष्य एक लाख़ से अधिक का है जिसके लिए जिम्मेदार पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ताओं, पदाधिकारिओ को कमर कस लेनी है। 26, 27, 28 अगस्त तक सभी 25 मंडलों की  कार्यशाला होजानी हैं जिसके लिए मुख्य वक्ताओं की घोषणा कर दी गई है। सदस्यता अभियान के जिला संयोजक गिरिश बंथवान ने आगामी कार्य के परती अपना वक्तव्य रखा। कार्यशाला में प्रमुख रूप से पूर्व राज्य मंत्री अतर सिंह तोमर, दरमियान सिंह कंडारी, देवेंद्र बेलवाल,मेहरबान सिंह रावत, विनोद रतूड़ी, खेम सिंह चौहान, राजेंद्र जुयाल, हर्षमणि सेमवाल, मस्ता सिंह नेगी, गोविन्द रावत, इंदिरा आर्य, मीरा सकलानी, सुनीता देवी, मीना खाती, नरेंद्र कुंवर, चतर सिंह, डॉक्टर प्रमोद उनियाल, रोशन रतूड़ी, उदय रावत,  शीश राम थपलियाल, परमवीर पंवार, राम कुमार कठैत, अनिता कंडियाल, विद्या नेगी, रविन्द्र चौहान, प्रशांत जोशी, उर्मिला राणा, लक्ष्मी रावत, जयेंद्र पंवार, विजय कठेथ, मंजू चंद, मीना सेमवाल, समस्त मण्डल तथा मोर्चो के अध्यक्ष व महामंत्री, सहित पार्टी के सकड़ों पदाधिकारी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान