मौन होकर कांग्रेस ने निकाला कैंडिल मार्च

Team uklive


घनसाली : बूढ़ाकेदार के ग्राम तोली और नैलचामी के ग्राम जखन्याली(नौताड)मे  आपदा मे कुल पांच लोगों की दुखद मौत पर घनसाली मे मृत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी गई!

रणवीर सिंह रावत हत्याकांड की सीबीआई जॉच और उनके परिवार को क्षतिपूर्ति राशि की मांग को लेकर कैंडिल मार्च* !

   आज 05अगस्त 2024 को देर शाम 6बजे घनसाली बाजार मे पुराने पेट्रोल पंप से पीछे से बाजार होते हुए हनुमान मन्दिर तक कांग्रेसजनो ने एक मौन  कैंडिल मार्च निकाला गया.

 मार्च का नेतृत्व प्रतापनगर के विधायक विक्रम सिंह नेगी के नेतृत्व मे निकाला गया, मार्च मे हाथों मे बैनर, तख्तियां लेकर चल रहें जनसमूह ने श्लोगन लिखी तख्तियां के माध्यम से "ग्राम मंदार, पट्टी ढुंगमंदार तहसील घनसाली विकास खंड जाखणीधार निवास रणवीर सिंह रावत की हुई हत्या की सीबीआई जॉच की मांग प्रमुखता से उठाई गई, साथ ही रणवीर सिंह रावत के परिजनों को क्षतिपूर्ति राशि देने भी मांग श्लोगनो के माध्यम से की गई 

    हनुमान मन्दिर के निकट घनसाली के बुढ़ाकेदार और नैलचामी क्षेत्र मे आई आपदा में मृत आत्माओं को श्रद्धांजली दी गई!

   इस श्रद्धांजली सभा मे और कैंडिल मार्च मे  विक्रम सिंह नेगी विधायक, विजय गुनसोला पूर्व प्रमुख भिलंगना, शान्ति प्रसाद भट्ट पूर्व जिलाध्यक्ष, रतन सिंह रावत, लक्ष्मी जोशी ब्लॉक अध्यक्ष,ध्यान सिंह पंवार, अतर सिंह स्ञवान, त्रिलोक सिंह सजवान, कृष्णा नंद पैनुली, रूकम सिंह कुमाई, आशीष पंवार,विजय पंवार, भागवत प्रसाद भट्ट, दिनेश लाल, जमुना प्रसाद बडोनी, हरीश राणा, विजय पंवार, जसवीर कंडियाल, मोहन सिंह नेगी, गब्बर सिंह, राजपाल परमार, प्यार सिंह बिष्ट, शशांक जोशी अध्यक्ष युवक कांग्रेस घनसाली विधान सभा,विनोद लाल शाह , जिलाध्यक्ष अनु.जाति प्रकोष्ट,दीपक लाल, संत लाल, रोशन लाल, वीर सिंह पंवार, विजय राणा, पदम सिंह कुमाई, दिनेश प्रसाद गैरोला, लक्ष्मी प्रसाद सेमवाल, भरत सिंह राणा,आदि उपस्थित रहे. 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें