सावन की कथा में दान पुण्य करने से सात पीढ़ियों का होता है उद्धार : आचार्य रमेश गुरुजी महाराज

Team uklive


टिहरी : सोमवार को शिव महापुराण के दूसरे दिन आचार्य रमेश  गुरुजी महाराज ने कथा के वाक्य में कहा कि सावन की कथा का अलग महत्व है और सावन की कथा में दान पुण्य  करने से सात पीढ़ियों का उद्धार होता है l


शहर अध्यक्ष कुलदीप सिंह पवार ने बताया कि  कथा अभी 10 दिन और चलेगी और यह कथा जनता के सहयोग से की जा रही है.

उन्होंने सभी से ज्यादा संख्या मे  कथा में आने के लिए अपील की l कहा कि कथा में हर वर्ग के व्यक्ति को हिस्सा लेना चाहिए  और भगवान के द्वार पर सभी लोग समान हैं l


कथा मे आयोजन समिति के अध्यक्ष हरिकृष्ण लाम्बा, सचिव कुलदीप पवार ,कोषाध्यक्ष शिवराज सजवाण, मुख्य पुजारी दर्शन लाल उनियाल, रीनू, सरिता, रीना, मीना, उर्मिला, नीलम, प्रमिला, रीना,  रमेश रतूड़ी जी, राजेन्द्र चमोली, , नरोत्तम जखमोला, भगवान चंद रामोल, सुरेंदर चंद मखलोग,  बिंदु पंवार, बुद्धा देवी, कमला देवी , पूजा देवी आदि अनेको लोगो ने कथा का श्रवण किया l

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें