राजकीय इण्टर कॉलेज मदननेगी मे हुआ विधिक जन जागरूकता शिविर का आयोजन

Uk live
0

 Team uklive


टिहरी : उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं माननीय जिला जज/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री योगेश कुमार गुप्ता के निर्देश पर आज दिनांक 30.08.2024 को एक विधिक जन जागरूकता शिविर  का आयोजन दूरदराज ग्रामीण क्षेत्र राजकीय इण्टर कॉलेज मदननेगी, विकास खण्ड-जाखणीधार टिहरी गढ़वाल में किया गया । शिविर में सिविल जज(सी.डि.)/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल श्री आलोक राम त्रिपाठी द्वारा उक्त विद्यालय के समस्त अध्यापकगण, अभिभावकों एवं छात्राओं को बाल अधिकार, पर्यावरण संरक्षण, घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम, साइबर अपराध, किशोर न्याय अधिनियम,  अधिनियम, POCSO अधिनियम, वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार तथा माता पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण पोषण तथा कल्याण अधिनियम, 2007 आदि विषयों पर कानूनी जानकारी दी।

प्राधिकरण के रिटेनर अधिवक्ता श्री राजपाल सिंह मियां द्वारा NDPS कानून व मोटरयान अधिनियम के बारे में  जानकारी प्रदान की गई।  अभिभावक संघ की अध्यक्षा द्वारा विद्यालय की समस्याओं के सम्बंध में अवगत कराया। इससे पूर्व विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मोहन सिंह पंवार , नायब तहसीलदार प्रतापनगर श्री चंद्रमोहन पाण्डेय , राजस्व उपनिरीक्षक, परा विधिक स्वयंसेवी, विद्यालय के समस्त शिक्षक- शिक्षिकाये, कर्मचारी गण व विद्यालय की समस्त छात्राएं उपस्थित रहे।ततपश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !