गाम पंचायतों के पुनर्गठन को लेकर 14 अगस्त से 16 अगस्त, 2024 तक मांगी आपत्तियां
ज्योति डोभाल संपादक
टिहरी : जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने विज्ञप्ति के माध्यम से सूचित किया कि शासनादेश के क्रम में जनपद टिहरी गढ़वाल में ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन हेतु प्राप्त प्रस्तावों पर आवश्यक परीक्षणोपरान्त गाम पंचायतों के पुनर्गठन की सूचना का अनन्तिम प्रकाशन किया जाता है।
उन्होंने कहा कि इन पुनर्गठन प्रस्तावों पर दिनांक 14 अगस्त से 16 अगस्त, 2024 तक आपत्तियों आमंत्रित की जाती है। इन प्रस्तावों पर आपत्तियों जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल, मुख्य विकास अधिकारी टिहरी गढ़वाल, जिला पंचायत राज अधिकारी टिहरी गढ़वाल तथा राम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी के कार्यालय में प्राप्त करवायी जा सकती हैं। आपत्तियों की सुनवाई दिनांक 20.08.2024 को प्रातः 10 बजे जिलाधिकारी कार्यालय नई टिहरी में की जायेगी।
उक्त सूचना को जनपद के समस्त खंड विकास अधिकारियों के कार्यालय, जिला पंचायतराज अधिकारी कार्यालय एवं अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत कार्यलय के सूचना पट पर चस्पा करने के निर्देश दिए गए हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें