टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह के अनुरोध पर हंस फाउंडेशन ने आपदा प्रभावित गांवों के लिए दी राहत सामग्री

 Team uklive


घनसाली।टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह के अनुरोध पर हंस फाउंडेशन की ओर से भिलंगना ब्लॉक के आपदा प्रभावित गांवों के लिए राहत सामग्री बांटी गई। जिसमें कंबल, छाता, कपड़े सहित दैनिक उपयोग की जरूरी सामग्री शामिल है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता व सांसद प्रतिनिधि विनोद सुयाल, स्थानीय विधायक शक्ति लाल शाह ने राहत सामग्री वाहन को घनसाली से विनयखाल के लिए रवाना किया। सोमवार को भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सुयाल ने आपदा प्रभावित तिनगढ़, तोली, भिगुन आदि गांव के लिए बनाए अस्थाई कैंप पहुंचकर पीड़ितों की समस्याएं सुनी। कहा कि सांसद शाह वर्तमान में लोकसभा में चल रहे संसद सत्र में प्रतिभाग कर रहे हैं। जल्द ही वह प्रीावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे। उनके अनुरोध पर हंस फाउंडेशन के भोले महाराज और माता मंगला ने प्रभावित परिवारों के लिए कंबल, साड़ी, बरसाती छाता, गरम टोपी, चश्मा, कपड़े सहित अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री भेजी है। सुयाल ने सामग्री बांटते हुए कहा कि सरकार और संगठन प्रभावितों की समस्याएं हल करने को तत्पर हैं। कहा कि शासन-प्रशासन ने राहत कैंपों विनयखाल, जखन्याली में प्रभावित परिवारों के लिए खाने, पीने, स्वास्थ्य सेवा की सभी व्यवस्था की है। इस मौके पर हंस फाउंडेशन के ब्लॉक समन्वयक केदार बर्थवाल, ग्राम प्रधान रीना देवी, राजेंद्र लेखवार, रमेश जिरवाण, पलायन आयोग के सदस्य राम प्रकाश पैन्यूली, गिरीश नौटियाल, प्रदीप जोशी, राजपाल पंवार, सत्यवीर सिंह चौहान मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें