राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाईयों के एक दिवसीय नियमित शिविर का आयोजन
Team uklive
टिहरी : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाईयों के एक दिवसीय नियमित शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में महाविद्यालय के कला संकाय, विज्ञान संकाय एवं वाणिज्य संकाय में स्वच्छता अभियान चलाया गया। एक दिवसीय नियमित शिविर का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. पुष्पा नेगी ने किया। प्राचार्य ने तीनों इकाईयों के स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि युवाओं को परिसर की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना चाहिए जिससे एक विशिष्ट शैक्षणिक परिवेश का निर्माण किया जा सके। स्वच्छता एक नैसर्गिक संकल्पना है और अपने परिसर, समाज एवं राष्ट्र को साफ सुथरा रखना हम सबका परम कर्त्तव्य है। स्वच्छता अभियान में एक इकाई के स्वयंसेवियों द्वारा वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ विजय प्रकाश सेमवाल के निर्देशन में वाणिज्य संकाय में खर-पतवार का उन्मूलन कर सफाई कार्य किया गया। विज्ञान संकाय में कार्यक्रम अधिकारी डॉ आशा डोभाल के निर्देशन में स्वयंसेवियों ने प्लास्टिक उन्मूलन अभियान चलाया तथा खर-पतवार का उन्मूलन कर कम्पोस्ट पिट में डाला। स्वयंसेवियों ने विज्ञान संकाय के प्रागंण की नाली की सफाई की तथा एकत्रित मिट्टी से प्रागंण के खाली स्थानों के भराव का कार्य किया। तीसरी इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ शुभम उनियाल के निर्देशन में कला संकाय में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के टिहरी जिला समन्वयक डॉ पी. सी. पैन्युली, प्राध्यापक डॉ रजनी गुसांई, डाॅ हर्ष नेगी, डॉ भारती जायसवाल आदि स्वयंसेवियों में ऐश्वर्या, दिव्यांशु, दिव्यम, प्रीति शाह, आंचल चमोली, भारती, जीशान, सुहानी पुण्डीर, अर्जुन सिंह, साक्षी राणा, नीरज, मनीष, आरती डोभाल आदि तथा महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें