जमीन को भूमाफियाओं से बचाने के लिए जनता को जागरूक होना पड़ेगा :सुबोध उनियाल

Uk live
0

डी पी उनियाल गजा 


टिहरी :  नरेन्द्र नगर विधानसभा क्षेत्र के खाडी में उत्तराखंड आंदोलन में शहीद रविन्द्र रावत व पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी के स्मारक लोकार्पण समारोह के अवसर पर क्षेत्र के विधायक व कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि पृथक उत्तराखंड आंदोलन में शहीदों को श्रद्धांजलि यही होगी कि जल,जंगल, जमीन को बचाने के लिए मातृशक्ति व युवाओं को जागरूक हो कर अपनी पुश्तैनी जमीन को बचाने के लिए कार्य करना होगा l

खाड़ी में आयोजित कार्यक्रम में स्मारक लोकार्पण कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने किया. 

उन्होंने प्रमुख फकोट राजेंद्र सिंह भंडारी के अनुरोध पर पंद्रह लाख रुपए की धनराशि खाडी से आमसेरा तक स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए स्वीकृत की घोषणा की , इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूहों की लखपति दीदी बहिनों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. 

कहा कि जंगलों को आग से बचाने वाले ग्राम पंचायतों को  धनराशि प्रदान की जायेगी, कार्यक्रम में भूमाफियाओं से जमीन बचाने के मुद्दे पर चर्चा हुई, कार्यक्रम संयोजक फकोट के प्रमुख राजेंद्र सिंह भंडारी ने कहा कि  जमीन बेचकर हमारी आस्था, संस्कृति और संस्कारों, अस्मिता के साथ धोखा हो रहा है.

इस अवसर पर मंडी समिति के निवर्तमान अध्यक्ष बीर सिंह रावत,विजय जरधारी, रघुभाई जरधारी, शूरबीर सिंह भंडारी, दिनेश प्रसाद उनियाल, श्रीमती सरिता रौतेला, सहित अन्य अनेक लोगों ने विचार व्यक्त किए,सभा की अध्यक्षता करते हुए जमनालाल बजाज पुरस्कार से सम्मानित धूम सिंह नेगी ने कहा कि मिट्टी, पानी और बयार यह हैं जिंदा रहने के आधार, इसलिए लालच में आकर जमीन नहीं बेचें , कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने उप जिलाधिकारी नरेन्द्र नगर को निर्देश दिए कि कोई भी राजस्व उपनिरीक्षक भूमाफियाओं से मिली भगत नहीं करें , समारोह में राजेंद्र सिंह खाती,जोत सिंह असवाल, ईश्वरी प्रसाद विजल्वाण, नरेन्द्र विजल्वाण, विलेन्दर सिंह असवाल, राजबीर भंडारी, चन्दन सिंह पयाल, सहित सैकड़ों महिलाएं, पुरुष शामिल हुए। कार्यक्रम के बाद विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई,जिसमें समस्याओं के समाधान के लिए निर्देश दिए गए।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !