आज से बौराड़ी मे शुरू हुआ शिव महापुराण, लोगो ने निकाली कलश यात्रा

Team uklive


टिहरी : रविवार 04 अगस्त से गीता भवन में शिव महापुराण का आयोजन प्रारंभ किया गया.  रविवार को  गणेश चौक बौराड़ी से कलश यात्रा प्रारंभ की गयी जिसमे सभी महिलाओं ,ब्यापारियो, कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया  l


 कथा समिति के सचिव कुलदीप सिंह पंवार के बताया कि 04 अगस्त  से शिव पुराण का आयोजन समस्त नई टिहरी वासियो के सहयोग से किया जा रहा है जो 11 दिन तक चलेगी l उन्होंने बताया कि  कथा वाचक  रमेश जी महाराज द्वारा किया जाएगा l

उन्होंने कहा ऐसी कथाओं से शहर में भाईचारा एवं बच्चों में अच्छे गुणों  का प्रभाव होता है कथा की कलश यात्रा गणेश चौक से प्रारंभ होकर साई चौक होते हुए मुख्य बाजार से गीता भवन में  पहुंची जिसके बाद  कथा का शुभारंभ हुआ l

 आयोजन समिति के अध्यक्ष हरिकृष्ण लंबा, सचिव कुलदीप पवार ,कोषाध्यक्ष शिवराज सजवाण, मुख्य पुजारी दर्शन लाल उनियाल, रीनू, सरिता, रीना, मीना, उर्मिला, नीलम, प्रमिला, रीना,जालम देवी,पर्वती, रेखा, बीना, सरस्वती,रजनी, गीता, रानी,लक्ष्मी, पूनम, कमला, अनु,रेशमा,, jp पांडेय, नागरिक मंच अध्यक्ष सुन्दर लाल उनियाल, कमल सिंह महर, त्रिलोक रमोला, किसोरी लाल चमोली, रमेश रतूड़ी जी, राजेन्द्र चमोली, , नरोत्तम जखमोला आदि उपस्थित रहें. 

कुलदीप ने बताया कि कथा मे मातृशक्ति ,युवा साथी ,व्यापारीगण  ,कर्मचारीयों ने  अपने-अपने कलश व परिधान  के साथ तय समय में व्यास जी व महापुराण पुस्तक का स्वागत किया l

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान

राजकीय इंटर कॉलेज नई टिहरी मोलधार टिहरी गढ़वाल में बड़े हर्ष और उल्लास से मनाया गया नवीन सत्र प्रवेश महोत्सव