शिव मंदिर में हुआ शिव विवाह संपन्न, लोगो ने बढ़ चढ़ कर लिया भाग

Team uklive


टिहरी : रविवार 11 अगस्त  को गीता भवन में हो रहे शिव महापुराण के अवसर पर शिव पार्वती व नंदी बाबा की डोली बौराड़ी मुख्य बाजार गणेश चौक से होती हुई शिव मंदिर में विवाह संपन्न होते हुए मुख्य बाजार से गीता भवन वापस पहुंची जिसमे शहर के  वरिष्ठ नागरिक बारात का स्वागत व बाराती बनकर हिस्सा बने.

 विवाह संस्कार संपूर्ण संस्कारों से शिव मंदिर बौराड़ी में किया गया जिसमें गणेश चौक के शिव मंदिर पर बारातियो  का स्वागत अनसूया नॉटियाल द्वारा हुआ.

मंदिर में विवाह के संपन्न कार्यक्रम मे शिव गण  व शहरी जनों के साथ बड़े बूढे बारात में शामिल हुए.

घरातियों की ओर से कथा समिति के सचिव कुलदीप सिंह पवार ,शिवराज सिंह सजवान, राकेश लाम्बा,  चंद्र मोहन, जयप्रकाश पांडेय ,आदि लोगों ने बारात का स्वागत फूल मालाओं आरती  के साथ किया. 

 समिति के अध्यक्ष हरि कृष्ण लाम्बा,  सचिव कुलदीप सिंह पंवार  ने कहा कि बारात को पूरे नगर के मुख्य बाजार में घुमाने  का तात्पर्य  यह है कि शहर की शांति और सौहार्द्ध हमेशा बना रहे. 

 रविवार को  शिव महापुराण के  सातवें दिन में मोलधार में नागरिक मंच ,गीता भवन ,के सहयोग से पूज्य आचार्य जी रमेश जी महाराज गुरुजी द्वारा अपनी मां , शिव विवाह के नाम पर स्वर्गीय बच्चन सिंह नेगी स्मृति बन वाटिका बड़ोगी में तेज पत्ता ,अमरूद ,गिलोय ,पीपल आदि की वृक्षारोपण भी किया गया.

  आचार्य रमेश जी महाराज अध्यक्ष हरि कृष्ण लंबा ,सचिव कुलदीप सिंह पवार, जगदीश नेगी, दर्शन लाल निहाल ,महेंद्र बिष्ट ,विजय सेमवाल, राजेंद्र सजवान शिवराज सजवान ,रजनी बिष्ट ,रेनू रीना, सरिता, नीलम, उर्मिला राणा, मीना,आदि अनेकों महिलाओं ,पुरुषों ने बारात का स्वागत व वृक्षारोपण किया. 



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान

राजकीय इंटर कॉलेज नई टिहरी मोलधार टिहरी गढ़वाल में बड़े हर्ष और उल्लास से मनाया गया नवीन सत्र प्रवेश महोत्सव