केदारनाथ मे भारी बारिश से दो पुल बहे, केदारनाथ यात्रा रुकी
Team uklive
केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग के रामबाड़ा में मंदाकिनी नदी पर स्थित दो पुल बहे।
पुराने मार्ग पर स्थित थे ये पुल।
यात्री और घोड़े संचालक सोर्टकट रास्ते के रूप में करते थे उपयोग।
पुल कल रात की बारिश में मंदाकिनी नदी के तेज बहाव में बह गए
सोनप्रयाग में केदारनाथ हाईवे का एक बहुत बड़ा हिस्सा मंदाकिनी नदी में समाया।
हाईवे बंद होने से यात्रा बंद।
सोनप्रयाग में विद्युत विभाग के पावर हाउस को भी भारी नुकसान।
केदारनाथ सहित केदारघाटी में संचार और विद्युत सेवा कल रात से ठप्प।
फिलहाल केदारनाथ यात्रा रुकी।
सोनप्रयाग और गौरीकुंड में कुछ वाहन भी मंदाकिनी नदी में बहे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें