भारत निर्वाचन आयोग के तत्वावधान में अर्थ एवं संख्या निदेशालय, उत्तराखण्ड द्वारा मतदाताओं के ज्ञान, अभिवृत्ति और अभ्यास विषय पर फोकस ग्रुप डिस्कशन कार्यक्रम का आयोजन

Team uklive


टिहरी : भारत निर्वाचन आयोग के तत्वावधान में अर्थ एवं संख्या निदेशालय, उत्तराखण्ड द्वारा मतदाताओं के ज्ञान, अभिवृत्ति और अभ्यास विषय पर पांगर गांव के मतदाताओं के साथ फोकस ग्रुप डिस्कशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 


उक्त आशय की जानकारी देते हुए सहायक अर्थ संख्या अधिकारी धारा सिंह ने बताया कि चुनाव आयोग के द्वारा लोक सभा चुनाव के बाद एंडलाइन सर्वे ऑफ नॉलेज, एटीट्यूड एवं प्रौक्टिसेज-2024 संपन्न करवाया जा रहा हैं। इसी क्रम में पांगर गांव में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित सभी मतदाताओं के साथ चुनाव से संबंधित ज्ञान, अभिवृत्ति और अभ्यास से संबंधित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा कर मतदाताओं की राय जानी गई तथा सुझाव प्राप्त किए। 


कार्यक्रम का संचालन अर्थ एवं संख्या निदेशालय के अर्थ एवं संख्याधिकारी गोपाल गुप्ता तथा लखमीचंद ने किया। इस परिचर्चा में अपर सांख्यिकीय अधिकारी सुरेश चन्द, धारा सिंह तथा संदीप कुमार, मु.प्र. अधिकारी कुन्दन राम, ग्राम प्रधान संगीता सजवाण, बी.एल.ओ. आशा सजवाण आदि उपस्थित रहे।




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान

राजकीय इंटर कॉलेज नई टिहरी मोलधार टिहरी गढ़वाल में बड़े हर्ष और उल्लास से मनाया गया नवीन सत्र प्रवेश महोत्सव