टिहरी मे यहां वाहन खाई मे गिरा, एक ब्यक्ति घायल
Team uklive
टिहरी : रविवार को गिरवर रावत निवासी बौसाड़ी द्वारा मोबाइल फ़ोन पर सूचना दी गई कि प्रतापनगर रोड स्थित पेट्रोल पंप से पहले एक वाहन खाई में गिर गया है l
उक्त सूचना पर थाना लम्बगांव से थानाध्यक्ष शान्ति प्रसाद चमोली मय पुलिस बल व आपदा उपकरणों के तत्काल मौके पर पहुंचे जहां वाहन संख्या UK14K7207 S Presso जो सड़क से लगभग 30 मीटर नीचे खाई में गिरी हुई थी वाहन के अंदर चालक सुखदेव प्रसाद जोशी पुत्र स्वर्गीय बरमी दत्त जोशी निवासी सुजड गांव, चोटिल अवस्था में थे जिन्हे रेस्क्यू कर तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लम्बगांव लाया गया जिन्हें सामान्य चोटे थी, जिन्हे बाद उपचार के चिकित्सक द्वारा घर भेजा गया ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें