वरुणावत पर्वत पर भू स्खलन से मलवे मे दबी गाड़िया

 रिपोर्ट : वीरेंद्र सिंह नेगी 


उत्तरकाशी  : वरुणावत पर्वत के आस-पास क्षेत्रों में मंगलवार को अतिवृष्टि के कारण नालों से काफी पानी और मलवा आया तथा वरुणावत की पहाड़ी से पत्थर और बोल्डर गिरने लगे।

जनपद उत्तरकाशी के विभिन्न क्षेत्र  तेखला, जसपुर, सिल्याण गांव, बरसाली पट्टी के बोन पनजियाला, मेन बाजार उत्तरकाशी एवं गुफियारा इलाके में मलवा व नालें आए.गुफियारा इलाके में मलवा व नालें आने से दोपहिया वाहन भी चपेट में आए.

गुफियारा एवं आस-पास के आवासीय क्षेत्र के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया एवं रात्रि के समय आवासीय क्षेत्र के लोगों को आश्रम व धर्मशाला में शिफ्ट कराया गया।


विधायक सुरेश चौहान  ने प्रशासन व संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर अलर्ट रहने के निर्देश दिए.इस दौरान विधानसभा गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान  ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट कर जपनद उत्तरकाशी में विभिन्न क्षेत्रों में अतिवृष्टि से हुए भूस्खलन एवं नुकसान के संबंध में वार्ता की.इस संबंध मे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा सचिव से जनपद उत्तरकाशी में आपदाग्रस्त क्षेत्रों के निरीक्षण करने के निर्देश दिए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान

राजकीय इंटर कॉलेज नई टिहरी मोलधार टिहरी गढ़वाल में बड़े हर्ष और उल्लास से मनाया गया नवीन सत्र प्रवेश महोत्सव