राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी मे आयोजित हुई युवा संसद

 ज्योति डोभाल संपादक 


नई टिहरी: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी, टिहरी गढ़वाल में संसदीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार युवा संसद 2024 का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने युवा सांसदों की भूमिका में उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो पुष्पा नेगी के द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। युवा संसद में संसद की परंपरा जैसे सांसदों की शपथ, प्रश्न काल तथा ध्वनि मत इत्यादि का कुशल मंचन किया गया। संसद में सदन अध्यक्ष की भूमिका में राहुल बुटोला, प्रधानमंत्री की भूमिका में अनिल नेगी, नेता प्रतिपक्ष की भूमिका में प्रदीप भंडारी तथा अन्य मंत्री व सांसदों की भूमिका में सलोनी गैरोला, स्वीटी, मणिका राणा, ऋषभ, पायल, गोविंद, दिव्यांशु, कनक, सुहानी, सेजल आदि रहे। संसद के प्रथम सत्र में विपक्ष के सांसदों द्वारा ज्वलंत तथा जनहित के मुद्दों को उठाया गया जिसका संबंधित विभागीय मंत्री गणों द्वारा संतोषजनक जवाब दिया गया। संसद के द्वितीय सत्र में  कमर्शियल कोचिंग सेंटर रेगुलेशन बिल सदन में रखा गया जिसे सभी सांसदों द्वारा ध्वनि मत से पास किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो पुष्पा नेगी द्वारा छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा गया कि इस तरह के आयोजन छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। 

युवा अपनी ऊर्जा को सही दिशा में लगाए तो देश और समाज अवश्य ही प्रगति करेगा। कार्यक्रम की संयोजक डॉ आशा डोभाल द्वारा सबका धन्यवाद ज्ञापित करते हुए छात्र-छात्राओं को उनके द्वारा किए गए प्रयास हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की गई। युवा संसद में सांसदों की भूमिका में मणिका राणा को प्रथम, सलोनी गैरोला को द्वितीय तथा राहुल बुटोला को तृतीय पुरस्कार दिया गया। निर्णायकों की भूमिका में डॉ पी सी पैन्यूली, डॉ सत्येंद्र ढौंडियाल तथा डॉ शुभम उनियाल रहे। सभी युवा सांसदों को भी पुरस्कार वितरित किए गए। युवा संसद कार्यक्रम समिति से डॉ रजनी गुसाई, डॉ मणिकांत शाह, डॉ भारती जयसवाल, डॉ अरविंद रावत, डॉ पूजा भंडारी, डॉ पुष्पा पंवार, डॉ कमलेश पांडे, प्रवीन कोठियाल, मान सिंह, अंकित, आशीष, मुकेश पटेल, अजयपाल सिंह आदि द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रोफेसर  डॉ विजय सिंह नेगी,  डॉ दीर्घ पाल सिंह भण्डारी, डॉ विजय प्रसाद सेमवाल, डॉ सोबन सिंह कोहली, डॉ आरती खंडूरी, डॉ हेमलता नौटियाल आदि तथा महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान