संदेश

सितंबर, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

संदिग्ध परिस्थिति में दुकान के भीतर मिला युवक का शव परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

चित्र
  ज्योति डोभाल संपादक   टिहरी :  प्रतापनगर के दीनगांव में एक दुकान के भीतर संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई।  परिजनों और ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताते हुए इस मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। उनका कहना है कि मृतक के सिर पर चोट के निशान हैं। इस संबंध में ग्रामीणों ने डीएम को एक प्रार्थना पत्र देकर एक व्यक्ति पर हत्या का शक जताया है। जानकारी के मुताबिक घटना रविवार शाम करीब 5 बजे की है, जब दीनगांव के 36 वर्षीय संजय सिंह कैंतुरा, पुत्र बालम कैंतुरा, का शव गांव की गल्ले की दुकान में मिला।  परिजनों और ग्रामीणों का कहना है कि इसे आत्महत्या का रूप देने के लिए शव के पास एक नुआन की शीशी रखी गई थी। सोमवार को  जिला कांग्रेस  कमेटी टिहरी गढ़वाल  के जिलाध्यक्ष राकेश राणा, किसान मोर्चा के गोविंद सिंह रावत, और ग्राम प्रधान नरेंद्र कैंतुरा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने डीएम मयूर दीक्षित और एसएसपी को ज्ञापन सौंपकर मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की। उन्होंने एसएसपी को बताया कि इस संबंध में थाना लंबगांव में परिजनों द्वारा नामजद तहरीर भी दी गई है। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राकेश र

बाल विकास परियोजना चम्बा द्वारा पोषण माह का समापन कार्यक्रम किया गया आयोजित

चित्र
Team uklive चम्बा : कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि शिवानी बिष्ट ब्लॉक प्रमुख चंबा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम ग्राम स्तर पर भी आयोजित होने चाहिए। कार्यक्रम में कुपोषित और अति कुपोषित बच्चों को पोषण पोटली वितरण की गई एवं एनीमिया से ग्रसित किशोर एवं किशोरियों को पौष्टिक लड्डू और आंवला कैंडी वितरित की गई।  गोद भराई कार्यक्रम के तहत 6 महिलाओं की गोद भराई तथा 6 माह के बच्चों का अन्नप्राशन कार्यक्रम कराया गया। स्वस्थ बच्चे प्रतिस्पर्धा में तीन ग्रुप 0 से 6 माह,  6 माह से 3 वर्ष एवं तीन से 6 वर्ष के बच्चों में प्रत्येक वर्ग में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार वितरित किए गए। स्वस्थ बच्चे प्रतिस्पर्धा हेतु स्वास्थ विभाग की टीम मौजूद रही। कार्यक्रम में स्थानीय खाद्य पदार्थ व सब्जियों से खूबसूरत पोषण रंगोली बनाई गई, जिसमें मिलेट्स मुख्य आकर्षण रहे। इसके साथ ही आंगनवाड़ी कार्यकर्तीयों द्वारा लोकल स्थानीय व्यंजन यथा झंगोरा, मंडवे की रोटी, पिसा हुआ नमक कुक्ड फूड की स्टाल लगाई गई। पोषण अभियान में  पोषण ट्रैकर  तथा अन्य योजनाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाल

उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में ब्लॉक स्तरीय सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता 2024 खटीमा का आयोजन संपन्न

चित्र
गणेश पुजारा  खटीमा : विद्यालयी शिक्षा के अंतर्गत खटीमा ब्लाॅक के सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता 2024 का आयोजन दिनांक 30 सितम्बर को शिक्षा भारती सीनियर सेकण्ड्री स्कूल, खटीमा के सभागार में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में खटीमा ब्लाक के राजकीय, माध्यमिक विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम समन्वयक निर्मल न्योलिया द्वारा क्विज के उद्देश्यों को साझा करने के बाद क्विज प्रतियोगिता का संचालन संयुक्त रूप से डाॅ0 जानकी महर, सर्वजीत गुप्ता, पूजा चन्द एवं अभिषेक कुमार ने किया। खंड शिक्षा अधिकारी भानु प्रताप की अध्यक्षता में विद्यालय के प्रबंध निदेशक विनय पाण्डेय, प्रबंधक विकास पाण्डेय, प्रधानाचार्य डी0सी0उप्रेती, कोओर्डिनेटर सीमा उप्रेती तथा एल0डी0 भट्ट की उपस्थिति में कार्यक्रम की शुरूआत स्क्रीनिंग टेस्ट से हुई। 11 टीमों ने स्क्रीनिंग के बाद अगले चरण में प्रवेश किया। ततपश्चात रेपिड फायर, बजर राउंड, आडियो, वीडियो राउण्ड में तीन टीमों को चुना गया। राजीव गांधी नवोदय विद्यालय, खटीमा के धीरज नयाल, दीपक कुमार व तरूण सिंह को प्रथम, आदर्श राजकीय बालिका इण्टर कालेज खटीमा की रेनू ओझा, ऊषा टम्टा तथा शगुन

राष्ट्रीय पोषण मिशन कार्यक्रम का हुआ समापन

चित्र
  ज्योति डोभाल संपादक  नई टिहरी। जाखणीधार ब्लॉक में बाल विकास परियोजना की ओर से आयोजित राष्ट्रीय पोषण मिशन कार्यक्रम का शानदार समापन हो गया। इस दौरान लाभार्थियों को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट, पोषण पोटली,  एनेमिक किशोरी किट का वितरण कर सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की गई। सोमवार को ब्लॉक मुख्यालय टिपरी में आयोजित कार्यक्रम का ब्लॉक प्रमुख सुनीता देवी ने समापन किया। उन्होंने कहा कि महिलाओं के हित में सरकार ने अनेक योजनाएं चलाई हैं। इस दौरान रंगोली, व्यंजन प्रतियोगिता के विजेताओं और उत्कृष्ट कार्य करने वाली आंगनबाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में 24 महालक्ष्मी किट, 17 पोषण पोटली, 10 एनेमिक किशोरी किट बांटी गई। रंगोली में गडोलिया सेक्टर प्रथम और मंदार द्वितीय रहा। व्यंजन में टिपरी प्रथम, मठियाली द्वितीय और जलवागांव तृतीय रहा। इस अवसर पर तहसीलदार वाईएस बथत्वाल जी,बाल विकास परियोजना अधिकारी नीलम रमोला,भाजपा मंडल अध्यक्ष हर्षमणि सेमवाल,प्रधान संगठन के अध्यक्ष रणजीत भंडारी,प्रधान चाहगोलिया प्रकाश कुमार,प्रधान टिपरी वीर सिंह पंवार,बाल विकास की सुपरवाइजर दीपिका तिवारी, रजनी रमो

अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति समान सजगता आवश्यक: त्रिपाठी

चित्र
  ज्योति डोभाल संपादक  टिहरी : देश के सभी नागरिकों को भारतीय संविधान के अंतर्गत प्रदत्त मूल अधिकारों एवं मूल कर्तव्यों के प्रति समान रूप से सजग होना चाहिए। मूल अधिकार जहां एक ओर हमे गरिमापूर्ण जीवन जीने का मार्ग प्रशस्त करते हैं वहीं मूल कर्तव्य राष्ट्र के प्रति हमारे कर्तव्यों का दायित्वबोध कराते हैं जिससे देश की एकता, अखंडता एवं संप्रभुता सुरक्षित होती है।  यह बाते जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव आलोक राम त्रिपाठी ने सोमवार  को आदर्श राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज, नकोट में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कही।  उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं  जिला जज/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण  योगेश कुमार गुप्ता के निर्देश पर सोमवार को विधिक जन जागरूकता शिविर का आयोजन दूरदराज ग्रामीण क्षेत्र आदर्श विद्यालय राजकीय इण्टर कॉलेज नकोट, टिहरी गढ़वाल में किया गया ।  शिविर में सिविल जज(सी.डि.)/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल  आलोक राम त्रिपाठी द्वारा उक्त विद्यालय के समस्त अध्यापकगण, अभिभावकों एवं छात्र छात्राओं को भारतीय संविधान, बाल अधिकार, किशोर न्याय, घरेलू हिंसा से महिलाओं का

जिला खेल महाकुम्भ 2024 के आयोजन को लेकर विभिन्न समितियां गठित

चित्र
  ज्योति डोभाल संपादक   टिहरी : जनपद टिहरी में 15 अक्टूबर से 31 अक्टूबर, 2024 तक न्याय पंचायत स्तर पर, 01 नवम्बर से 16 नवम्बर, 2024 तक विकास खण्ड स्तर पर तथा 01 दिसम्बर से 07 दिसम्बर, 2024 तक जनपद स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेगी।‘‘ जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में सोमवार को जिला खेल महाकुंभ के आयोजन को लेकर बैठक आहूत की गई। जिलाधिकारी ने न्याय पंचायत, विकास खंड एवं जनपद स्तर पर आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिताओं के सफल क्रियान्वयन हेतु सभी समितियों को शासन द्वारा निर्धारित समयावधि खेल संपन्न के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने खेल प्रतियोगिताओं को प्रचार प्रसार करने तथा खेल मैदान को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। खेल महाकुंभ के सफल आयोजन हेतु सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ चरणबद्ध रूप से खेल सम्पन कराने को कहा गया। जिला युवा कल्याण अधिकारी पंकज तिवारी ने खेल महाकुंभ की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि जनपद टिहरी में 15 अक्टूबर से 31 अक्टूबर, 2024 तक न्याय पंचायत स्तर पर, 01 नवम्बर से 16 नवम्बर, 2024 तक विकास खण्ड स्तर पर तथा 01 दिसम्बर से 07 दि

समर्थ पोर्टल द्वारा आईडी कार्ड जारी नहीं करने के कारण ओम छात्र संगठन ने फूंका पुतला

चित्र
  उत्तरकाशी. वीरेंद्र नेगी.  समर्थ पोर्टल द्वारा आईडी कार्ड जारी नहीं करने के कारण आज ओम छात्र संगठन द्वारा समस्त छात्रों के साथ मिलकर श्रीवेद सुमन विश्वविद्यालय एवं समर्थ पोर्टल प्रक्रिया के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर पुतला फूंका.  2024 शैक्षणिक सत्र शुरू हुए 3 माह से अधिक का समय बीत गया है जिस दौरान समर्थ पोर्टल के माध्यम से विभिन्न कक्षाओं के प्रवेश प्रक्रिया को पूर्ण करवाया गया है ।समय से सत्र शुरू हो जाने वा समय से प्रवेश प्रक्रिया के पूर्ण हो जाने से नवीन कक्षाओं का पठन पाठन भी दो माह के अधिक समय से शुरू है।  प्रथम वर्ष का छात्र बीते दो माह से आईडी कार्ड मिलने का इंतजार कर रहा है किंतु समर्थ पोर्टल द्वारा आईडी कार्ड संबंधित प्रक्रिया पूर्ण न किए जाने के कारण छात्र आईडी कार्ड से वंचित है ।छात्र को आईडी कार्ड न मिलने के कारण महाविद्यालय के पुस्तकालय से छात्र पुस्तक लेने से वंचित है जिस कारण छात्र को पठन पाठन में लगातार मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। आईडी कार्ड जारी करने की प्रक्रिया में इतना अधिक समय लगने से छात्रों में समर्थ पोर्टल द्वारा बरती जा रही लापरवाही के खिलाफ आक्रोश है

उत्तराखंड सरकार नही है महिलाओ की हितेषी : आशा रावत जिलाध्यक्ष महिला कांग्रेस

चित्र
Team uklive टिहरी : जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष आशा रावत ने एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड सरकार एक तरफ महिला सशक्तीकरण की बात करती है, महिलाओं को सशक्त एवं स्वावलंबी बनाने की बात करती है वहीं महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय से स्वरोजगार की दृष्टि से पोषाहार राशन योजना के तहत वितरित की जाने वाली राशन को अब भारत सरकार के स्वामित्व वाले संस्थान एन.सी.सी.एफ. के माध्यम से वितरित किये जाने की योजना बनाई जा रही है। आशा रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य में संचालित लगभग 10 हजार महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा वर्ष 2013 से राज्य के महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग के अधीन आंगनबाडी केन्द्रों के माध्यम से गर्भवती महिलाओं एवं 6 माह से 3 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को पौष्टिक आहार वितरण कराने का कार्य किया जा रहा है। इस योजना से प्रदेशभर के लगभग 9 लाख लोग लाभान्वित हो रहे है तथा टी.एच.आर. योजना से 2 लाख महिलायें जुडी हुई हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री द्वारा महि

पैतृक जमीन बचाने को लेकर मुखर हुए जड़धार गांव के लोग आम बैठक में ली पूर्वजों की जमीन बचाने की शपथ

चित्र
Team uklive चम्बा :  ग्राम सभा जड़धार गांव में भी अपनी जमीन बचाने को लेकर ग्रामीण मुखर हुए हैं। उन्होंने बैठक कर निर्णय लिया कि गांव का कोई भी परिवार बाहरी लोगों को अपनी पैतृक जमीन विक्रय नहीं करेगा। ग्रामीणों ने बाकायदा इस बात की शपथ भी ली।  विकासखंड चंबा के अंतर्गत ग्राम सभा जड़धार गांव की आम बैठक ग्राम प्रधान प्रीति जड़धारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम ग्राम सभा के अंतर्गत कुछ लोगों द्वारा बाहरी लोगों को जमीन विक्रय करने पर चिंता प्रकट की गई।  वहीं बिगत दिनों बाहरी लोगों द्वारा गांव में आकर रात्रि को पटाखे फोड़ने व हुड़दंग मचाने  गाँव में अशांति फैलाने पर भी चिंता प्रकट कर विरोध जताया गया। ग्रामीणों ने सर्व सम्मति से निर्णय लिया कि निकट भविष्य में गांव का कोई भी परिवार, व्यक्ति या संस्था बाहरी लोगों को अपनी पैतृक जमीन विक्रय नहीं करेगा। यदि कोई पंचायत के फैसले का उल्लंघन करेगा तो पंचायत किसी भी प्रकार की गतिविधि में उसका सहयोग नहीं करेगी। साथ ही यदि कोई घटना घटित होती है तो उसके लिए वही परिवार जिम्मेदार रहेगा। बैठक में यह भी कहा गया कि बागपत उत्तर प्रदेश के जिन लड़को

अनीमिया मुक्त भारत के लक्ष्य को साकार करने में जुटा जनपद टिहरी गढ़वाल।"

चित्र
Team uklive टिहरी : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व एवं जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के मार्गदर्शन में जिला स्वास्थ्य विभाग जनपद को अनीमिया मुक्त करने के लिए प्रयासरत है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्याम विजय ने बताया कि डॉक्टर पीड़ितों के लगातार संपर्क में हैं, उन्हें पोषण आहार एवं स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देने के साथ ही आयरन और फॉलिक एसिड (आईएफए) टैबलेट दिए जा रहे हैं। गंभीर एनीमिया के पीड़ितों का प्रत्येक सप्ताह तथा अन्य का हर 15 से 30 दिन में नियमित पुनः परीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक सप्ताह एक से डेढ़ हजार एनीमिया से मुक्त हो रहे हैं। उपचार के बाद अब तक 9050 हल्के एनीमिया पीड़ित एनीमिया से मुक्त हो चुके हैं, जिनमें 01 हजार 846 गर्भवती महिलाएं, 305 शिशु (06 माह से 59 माह के), 06 हजार 327 गैर गर्भवती महिलाएं तथा 572 बच्चे 05 से 09 साल के शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही 04 हजार 780 मध्यम एनीमिया से हल्के एनीमिया में तथा 112 गंभीर एनीमिया से मध्यम स्थिति में आ चुके हैं।   जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा अनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के अन्तर्गत दिनांक 10

मुनि की रेती में तपोवन क्षेत्र में अवैध रूप से शराब पिलाने वाले होटल संचालक पर मुकदमा दर्ज, 01अभियुक्त गिरफ्तार

चित्र
  ज्योति डोभाल संपादक    टिहरी : एसएसपी  आयुष अग्रवाल द्वारा जनपद में  संदिग्घ व्यक्तियों, शराब की तस्करी करने वाले, अवैध रूप से शराब पिलाने वाले रेस्टोरेंट/ढाबा मालिकों व कैम्प संचालकों के विरुद्ध अभियान चलाए जाने के निर्देश निर्गत किए गए हैं।  उक्त अभियान के अंतर्गत एसएसपी  के आदेशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी नरेन्द्र नगर के निर्देशन में  प्रभारी निरीक्षक मुनि की रेती द्वारा तपोवन क्षेत्र में 28 सितम्बर को रात्रि में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। उक्त अभियान में   प्रभारी निरीक्षक, मुनि की रेती के नेतृत्व में थाना मुनि की रेती पुलिस द्वारा तपोवन क्षेत्र में होटल/रेस्टोरेंट को चेक किया गया।  तपोवन क्षेत्र में होटलों में लगातार शराब पिलाने की शिकायतों  के क्रम में  होटल इमरामा में पाया गया कि होटल संचालक द्वारा होटल में शराब को अपने ग्राहकों को परोसा जा रहा था। पुलिस के मुताबिक होटल  में होटल मैनेजर प्रियव्रत तोमर पुत्र  जयवीर निवासी शालीमार गार्डन थाना कंकरखेड़ा हाल होटल संचालक इमरामा, बालक नाथ रोड तपोवन मुनि की रेती, टिहरी गढ़वाल (उम्र 24 वर्ष) द्वारा होटल इमराना में अव

ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में संकुल मणगांव का छात्र छात्राओं का रहा दबदबा "

चित्र
  डी पी उनियाल      टिहरी : विकास खंड फकोट की शरदकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता में संकुल मणगांव के छात्र छात्राओं का दबदबा रहा, पूर्णानंद इंटर कालेज मुनीकीरेती में सम्पन्न ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें संकुल मणगांव पट्टी क्वीली के छात्र छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में  प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया। संकुल मणगांव के राजकीय जूनियर हाईस्कूल पेंदार्स के छात्र अनुराग ने 600 मीटर दौड़ बालक वर्ग तथा गोला फेंक में प्रथम स्थान हासिल किया, वहीं जूनियर पेंदार्स की छात्रा कुमारी अंजलि ने 600 मीटर बालिका वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय लवा की छात्रा जान्हवी ने ऊंची कूद और सुलेख प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया, लक्की जूनियर हाईस्कूल पेंदार्स ने लम्बी कूद में द्वितीय, आदित्य जूनियर फडक्यों 400 मीटर दौड़ द्वितीय, अनुराग पेंदार्स ने चक्का फेंक में द्वितीय, कु. अंशिका जूनियर लवा ने  ऊंची कूद में द्वितीय स्थान हासिल किया। जूनियर बालीबाल प्रतियोगिता में पब्लिक स्कूल चाका प्रथम रहे। इसी विद्यालय का आयुष 200 मीटर दौड़ में द्वितीय रहा,

गढ़वाली भाषा मे रामलीला का हुआ मंचन, रावण तप लीला, कैलाश लीला और पृथ्वी विचार लीला की हुई सुंदर प्रस्तुति

चित्र
वीरेंद्र सिंह  नेगी उत्तरकाशी : भगवान आदिदेव श्री काशी विश्वनाथ आशुतोष  शिवशंकर भोलेनाथ महादेव, भगवती माँ आदिशक्ति दुर्गा भवानी एवं पतित पावनी माँ भागीरथी {श्रीगंगा}  की अनन्त असीम अनुकम्पा से तथा आप सभी सम्मानित धर्मपरायण प्रेमी प्रबुद्धजनों के हार्दिक सहयोग और मार्गदर्शन से श्री आदर्श रामलीला समिति {रजि०}, उत्तरकाशी के द्वारा सन् 1952 से अनवरत प्रगति पथ पर निरंतर अग्रसर सृजनात्मक स्वरूप में आयोजित होने वाली सौम्यकाशी {बाड़ाहाट}, उतरकाशी की ऐतिहासिक और पौराणिक अखिल कोटी ब्रहमाण्ड नायक जगतपिता जगदीश्वर मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीरामचंद्र  की गौरवमयी 73वीं एवं {चौथी गढ़वाली बोली~भाषा} में रामलीला की पुनरावृत्ती आज 27 सितंबर 2024 से  12 अक्टूबर 2024 के  ठीक समय प्रतिदिन 7:30 बजे सांय को और दिनांक 13 अक्टूबर 2024  श्री राम की झांकी तक श्री रामलीला मंच, रामलीला मैदान, उतरकाशी में प्रतिवर्ष शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर अभूतपूर्व वार्षिक मंचन किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि केदार मंदिर उत्तरकाशी के महंत राघवानंद दास महाराज और इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के संवाददाता, संपाद

होटल एसोसिएशन, पर्यंटन विभाग ने चार धाम यात्रियों संग मनाया विश्व पर्यंटन दिवस

चित्र
रिपोर्ट :. वीरेंद्र नेगी.  उत्तरकाशी : विश्व पर्यंटन दिवस धूमधाम से मनाया. होटल एसोसिएशन, पर्यंटन विभाग ने चार धाम यात्रियों संग नेताला मे विश्व पर्यंटन दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया। इस वर्ष पर्यंटन और शान्ति आधारित थीम पर उत्तराखंड की शांत वादियों मे घूमने के लिए होटल एसोसिएशन अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह मटूड़ा ने देश विदेश के पर्यटकों को आमंत्रित करते हए बधाई, शुभकामनायें प्रेषित की है। उपजिलाधिकारी भटवाड़ी  बृजेश तिवारी ने चार धाम यात्रा मे शाशन प्रशाशन के हर संभव पर्यंटन सुविधाओं के विकास की योजनाओं को धरातल पर उत्तारने की बात रखी। इस अवसर पर होटल एसोसिएशन टीम व पर्यंटन अधिकारी कमल किशोर जोशी ने चार धाम यात्रियों का फूल मलाओ से स्थानीय लोक कालाकरो ने वाद्य यन्त्रों की थाप पर स्वागत किया। तीर्थ यात्रियों ने चार धाम यात्रा के अपने खट्टे मीठे अनुभव साझा किये और देवभूमि उत्तराखंड को नमन करते हए यहाँ के स्थानीय लोगों की 2013 आपदा मे यात्रियों को ठहरने, खाने, पूरा सहयोग करने की तारीफ करते हए संस्मरण याद किये। टूर ऑपरेटर्स  चैतन भाई मुंबई, किशोर भाई सूरत, कल्पेश भाई अहमदाबाद, राजेश शुक्ला अहमदाबाद,

अवैध चरस के साथ मोरी मे 2 युवक गिरफ्तार.831 ग्राम चरस बरामद.

चित्र
रिपोर्ट : वीरेंद्र  नेगी.  उत्तरकाशी : ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशल -2025 के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन मे नशे के विरुद्ध उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे अवैध नशा तस्करों पर कार्यवाही करते हुये पुलिस उपाधीक्षक बडकोट सुरेन्द्र सिंह भण्डारी के निकट पर्यवेक्षण  मोरी पुलिस द्वारा थानाध्यक्ष मोरी रणवीर सिंह चौहान के नेतृत्व में सटीक जानकारी जुटाते हुये स्थान नैटवाड रोड ग्यूनेटी तप्पड के पास से प्रमोद व प्रकाश नामक दो युवकों को  421 व 410 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। दोनों के कब्जे से कुल 831 ग्राम चरस बरमद हुयी । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर उक्त युवकों के विरुद्ध थाना मोरी पर NDPS Act की धारा 8/20 में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वह चरस को दूरस्थ गांव से खरीदकर लाये है तथा अच्छे मुनाफे के लिए देहरादून मे बेचने के लिए ले जा रहे थे। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है, अभियुक्त को आज न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

शहर कांग्रेस कमेटी टिहरी ने मनाई भगत सिंह की जयंती

चित्र
  ज्योति डोभाल संपादक   टिहरी : शनिवार को  शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  कुलदीप सिंह पवार  के नेतृत्व में शहर कांग्रेस कमेटी ने शहीद भगत सिंह की  जयंती मना कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए.  शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पवार ने कहा कि आज समय आ गया है कि फिर से भगत सिंह जी के पद  चिन्हो में चलकर कांग्रेस को मजबूत करने का बीड़ा उठाया जाए. उन्होंने कहा कि भगत सिंह   स्वतंत्रता संग्राम के नायक थे।  वे भारत में ब्रिटिश शासन के मुखर आलोचक थे और ब्रिटिश अधिकारियों पर दो बड़े हमलों में शामिल थे,  एक स्थानीय पुलिस प्रमुख पर और दूसरा दिल्ली में केंद्रीय विधान सभा पर।  उन्हें 1931 में 23 साल की उम्र में उनके अपराधों के लिए फांसी दे दी गई थी। इस मौके पर  कांग्रेस शहर  अध्यक्ष कुलदीप सिंह पवार,  महिला कांग्रेस की प्रदेश महामंत्री दर्शनी रावत, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष नवीन सेमवाल, कांग्रेस के प्रदेश सचिव मुसर्रफ अली, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष गंगा भगत, पूर्व शहर अध्यक्ष देवेंद्र नौडीयाल,  शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष गब्बर सिंह, नफीस खान, प्रवीन रावत उपस्थित रहें.

आराधना धूप उद्योग में इंस्पेक्टर उत्तराखंड पुलिस रामकिशोर सकलानी ने की शिरकत

चित्र
  ज्योति डोभाल संपादक  टिहरी : रानीचोरी में मानवाधिकार संरक्षण एवं ग्रामीण विकास समिति की इकाई आराधना धूप उद्योग में इंस्पेक्टर उत्तराखंड पुलिस रामकिशोर सकलानी जी ने भ्रमण किया । और  युवाओं के स्वरोजगार पर चर्चा की तथा किस प्रकार से युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ा जा सकता  है और घर पर ही हम किस प्रकार से छोटे-छोटे स्वरोजगार लगाकर पलायन को रोक सकते हैं तथा अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत कर सकते हैं विषय पर विस्तार से चर्चा की    इंस्पेक्टर श्री रामकिशोर सकलानी ने कहा कि जिस प्रकार से आराधना धूप अगरबत्ती लघु उद्योग में वेडिंग पॉइंट में शादी समारोह में उपयोग किए हुए फूलों से और स्थानीय फूलों गाय के गोबर से धूपबत्तियां बन रही हैं वह  बहुत ही सराहनीय प्रयास है। इंस्पेक्टर  रामकिशोर सकलानी अपनी ड्यूटी के साथ साथ सामाजिक गतिविधियों में भी भागीदारी करते हैं तथा युवाओं  का मार्गदर्शन भी करते हैं.  इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष संजय बहुगुणा और प्रबंधक सुषमा बहुगुणा ने इंस्पेक्टर उत्तराखंड पुलिस  राम किशोर सकलानी तथा  इंस्पेक्टर  गीतांजलि सकलानी का मोमेंटो  देकर स्वागत किया।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने माउंटेन बाइक (एमटीबी) रन एवं हाईक एण्ड बाई ट्रेल वॉक को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।

चित्र
  ज्योति डोभाल संपादक   टिहरी : जिला पर्यटन विभाग टिहरी गढ़वाल के तत्वाधान में शुक्रवार को जनपद मुख्यालय नई टिहरी में जिला कलेक्ट्रेट भवन-डाईजर-घोनाबागी-बादशाही थौल-पक्षी कुंज तक एमटीबी रन एवं हाईक एण्ड बाई ट्रेल वॉक का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी द्वारा एमटीबी रन एवं हाईक एण्ड बाई ट्रेल वॉक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर पर्यटन विभाग द्वारा ‘‘पर्यटन और शांति‘‘ थीम पर पर्यटक स्थल पक्षी कुंज रानीचौरी में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसके साथ ही स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा निबन्ध प्रतियोगिता इत्यादि कार्यक्रम आयोजित किये गए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में कई साहसिक, ऐतिहासिक, धार्मिक पर्यटक स्थल मौजूद है और पर्यटन की अपार सम्भावनाएं है। यहां पर टूरिस्ट को बढ़ावा देने के लिए काफी काम हो रहे हैं। इससे पर्यटकों को अच्छी सुविधाएं मिलेंगी, पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा  तथा स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होने के साथ जनपद की आर्थिकी मजबूत होगी। उन्होंने विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर देश-विदेश के पर्यटकों से बड़ी संख्या में जनपद टिहरी गढ़वाल आकर विभिन्न पर

भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा आयोजित सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता सम्पन्न "

चित्र
डी पी उनियाल गजा         टिहरी : विकास खंड चम्बा के अटल उत्कृष्ट श्रीदेव सुमन राजकीय इंटर कालेज चम्बा में भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मानक ब्यूरो द्वारा स्थापित स्कूल मानक क्लब के तत्वावधान में भव्य सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,इस ज्ञानवर्धक कार्यक्रम का कालेज के प्रधानाचार्य आर .एस. नेगी ने किया, कार्यक्रम का आरम्भ क्लब के प्रवर्तक सौरभ उनियाल द्वारा प्रतियोगिता के उद्देश्य और महत्व, सुरक्षित विश्वसनीयता, गुणवत्ता वाले उत्पाद प्रदान करना, उपभोक्ताओं के लिए स्वास्थ्य संबंधी खतरों को कम करना, निर्यात और आयात विकल्प को बढ़ावा देने, मानकीकरण,प्रमाणन और परीक्षण के माध्यम से किस्मों के प्रसार पर नियंत्रण आदि पर विस्तार से जानकारी दी गई। प्रतियोगिता में 20 छात्र छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया जिसमें कार्तिक भट्ट ने प्रथम स्थान जबकि दिव्यांशी थपलियाल ने द्वितीय स्थान तथा शिवांशु उनियाल ने तृतीय स्थान,लकी सकलानी ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को विद्यालय द्वारा प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित

काणाताल होटल एसोशियसन की भव्य बैठक संपन्न, विधायक किशोर उपाध्याय ने बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत

चित्र
  Team uklive टिहरी   : आज  काणाताल होटल एसोशियसन की एक भव्य बैठक का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि  विधायक  किशोर उपाध्याय ने स्वच्छ भारत मिशन के अर्न्तगत एसोशियेशन को कूड़ा  निस्तारण हेतु 02 गाडी देने की घोषणा  जिलाधिकारी  से देने की स्वीकृति प्रदान की. इसके  साथ ही कमान्द से काणाताल क्षेत्र में धनोल्टी तक नई पम्पिंग योजना बनाने और विद्युत विभाग से उक्त क्षेत्र में पंच केविल डालने के लिए कहा गया.  बैठक में अध्यक्ष प्रवीन चन्द रमोला,  संरक्षक मनोहर डबराल संयोजक- अरविन्द रणावत, उदय,  अरुण विष्ट, सचिव दीपक नेगी,  कोषाध्यक्ष सुरेश रमोला, कीर्तिशर्मा, मीडिया प्रभारी दीपेश रमोला एव समस्त होटल स्वामी उपस्थित थे।

काणाताल होटल एसोशियसन की बैठक संपन्न, विधायक किशोर उपाध्याय ने की शिरकत

चित्र
  Team uklive टिहरी : आज  काणाताल होटल एसोशियसन की एक भव्य बैठक का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि  विधायक  किशोर उपाध्याय ने स्वच्छ भारत मिशन के अर्न्तगत एसोशियेशन को कूड़ा  निस्तारण हेतु 02 गाडी देने की घोषणा  जिलाधिकारी  से देने की स्वीकृति प्रदान की. इसके  साथ ही कमान्द से काणाताल क्षेत्र में धनोल्टी तक नई पम्पिंग योजना बनाने और विद्युत विभाग से उक्त क्षेत्र में पंच केविल डालने के लिए कहा गया.  बैठक में अध्यक्ष प्रवीन चन्द रमोला,  संरक्षक मनोहर डबराल संयोजक- अरविन्द रणावत, उदय,  अरुण विष्ट, सचिव दीपक नेगी,  कोषाध्यक्ष सुरेश रमोला, कीर्तिशर्मा, मीडिया प्रभारी दीपेश रमोला एव समस्त होटल स्वामी उपस्थित थे।

कुलपति ने किया ऑक्सफोर्ड ग्रुप ऑफ इन्स्ट्यिूट, रोशनाबाद, हरिद्वार का औचक निरीक्षण।

चित्र
  Team uklive गुरुवार को  श्री देव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 एन0के0 जोशी ने विश्वविद्यालय से सम्बद्ध ऑक्सफोर्ड ग्रुप ऑफ इन्स्ट्यिूट हरिद्वार का औचक निरीक्षण कर सम्बन्धित संस्थान में अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं से वार्ता कर संस्थान की गतिविधियों की जानकारी ली।  संस्थान में विश्वविद्यालय से बी0ए0, बी0काॅम0, बी0काॅम0 आनर्स, बी0एस0सी0 एवं बी0एस0सी0 कम्प्यूटर साइंस संचालित हैं। विगत कुछ दिनों पूर्व विश्वविद्यालय द्वारा सम्बद्ध समस्त संस्थानों के चैयरमेन/निदेशक/प्राचार्याें के साथ मान्यता सम्बन्धी एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गयी थी, जिसमें कुलपति प्रो0 जोशी ने समस्त संस्थानों को निर्देश दिये थे कि वे किसी भी संस्थान में किसी भी कार्य दिवस में संस्थान का औचक निरीक्षण कर सकते हैं ताकि वे संस्थान की वस्तुस्थिति से अवगत हो सकें, तत्क्रम में संस्थानों की जांच परख करने हेतु कुलपति प्रो0 जोशी द्वारा ऑक्सफोर्ड ग्रुप ऑफ़ इन्स्ट्यिूट, रोशनाबाद, हरिद्वार का औचक निरीक्षण किया गया। प्रो0 जोशी ने बताया कि औचक निरीक्षण के दौरान जिस संस्थान में सम्बद्धता मानक अनुसार व्यवस्थाएं नियमानुसार नही

प्रदेश के बेहतर अस्पतालों में जल्द शुमार होगा जिला चिकित्सालय टिहरी गढ़वाल

चित्र
Team uklive टिहरी : गुरुवार को विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय की उपस्थिति एवं जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला चिकित्सालय प्रबन्धन समिति की बैठक आहूत की गई। जिला चिकित्सालय बोराड़ी नई टिहरी में आयोजित बैठक में जिला चिकित्सालय के सुदृढीकरण, स्वास्थ्य उपकरणों, फर्नीचर, मेडिकल कॉलेज आदि को लेकर चर्चा की गई तथा जिला चिकित्सालय को दून हॉस्पिटल एवं कोरोनेशन की तर्ज पर सुदृढीकरण/परिवर्तित करने को लेकर निर्णय लिया गया। बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को मई 2025 तक जिला चिकित्सालय के आधारभूत संरचना का सुदृढीकरण, अस्पताल को आधुनिक स्वास्थ्य उपकरणों से लेस करने तथा भवन की सभी कमियों को दूर करने को कहा। जिलाधिकारी ने प्रसव कक्ष, ऑपरेशन थियेटर (OT) और माइनर ऑपरेशन थियेटर  (OT) का सुदृढीकरण करने एवं उच्च तकनीकी उपकरणों से लेस करने हेतु संबंधित अधिकारी को इस्टीमेट उपलब्ध कराने को कहा गया। इसके साथ ही डॉक्टरों के लिए एवं अस्पताल के सभी प्रभागों में समस्त सुविधाएं मुहैया कराने को कहा गया, ताकि डॉक्टर अपनी पूर्ण क्षमता से कार्य कर सकें तथा रोगियों और तीमारदारों को कोई परेशानी न हो। उ

डिग्री कॉलेज नई टिहरी में वाटर कूलर एवं स्मार्ट क्लासों हेतु धनराशि स्वीकृत।

चित्र
  ज्योति डोभाल संपादक  टिहरी : जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने 13 सितम्बर, 2024 को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी पहुंचकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नई टिहरी के छात्र संघ की समस्याओं को सुनते हुए 39 दिन तक चले आंदोलन को समाप्त कर जायज मांगों पर शीघ्र कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।  उक्त क्रम में जिलाधिकारी द्वारा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी में वाटर कूलर प्यूरीफायर और स्मार्ट क्लास के लिए अनटाइड फण्ड से 15 लाख 60 हजार की धनराशि स्वीकृत की गई है, जिसमें 03 लाख 60 हजार वाटर कूलर के लिए तथा 12 लाख चार स्मार्ट क्लासों के लिए स्वीकृत की गई है।  जिलाधिकारी ने संबंधितों को तत्काल व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने छात्र-छात्राओं की दैनिक समस्याओं को देखते हुए उनके लिए पानी की उचित व्यवस्था, स्मार्ट क्लास एवं अन्य मांगो पर सबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही कर प्रस्ताव उपलब्ध कराने को कहा गया था।

युवा कल्याण विभाग की ओर से व्यावसायिक कार्यक्रम के तहत 3 माह का सिलाई प्रशिक्षण शुरू

चित्र
  ज्योति डोभाल संपादक  नई टिहरी। विकासखंड जाखणीधार के ग्राम पंचायत मंदार में युवा कल्याण विभाग की ओर से व्यावसायिक कार्यक्रम के तहत 3 माह का सिलाई प्रशिक्षण शुरू हुआ। गांव की 20 महिलाओं को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। बृहस्पतिवार को जाखणीधार की की ब्लॉक प्रमुख सुनीता देवी ने रिबन काटकर प्रशिक्षण सभा का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए गांव कई योजनाएं संचालित की जा रही है, जिनमें मुख्यमंत्री प्लान रोकथाम के तहत डेरी,बकरी और इंटरलॉकिंग टाइल्स बनाई जा रही है। कहा कि जल्द ही मशरूम उत्पादन यूनिट और ब्यूटी पार्लर का भी प्रशिक्षण महिलाओं को दिया जाएगा। उन्होंने महिलाओं से प्रशिक्षण हासिल कर इसका व्यवसायिक उपयोग करने पर जोर दिया। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी संजय लिंगवाल ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। कहा कि पूर्व में भी विभाग की ओर महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। कहा इस बार भी 20 महिलाओं को तीन माह का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। कहा कि युवक और महिला मंगल दल को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए सामग्री दी जा रही है।प्रशिक्षक मीनाक्षी रावत ने सिला

अटल उत्कृष्ट श्री देव सुमन राजकीय इंटर कॉलेज चम्बा मे मानक क्लब द्वारा एक सामान्य ज्ञान प्रश्नोंत्तरी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

चित्र
  ज्योति डोभाल संपादक  टिहरी : बुधबार को अटल उत्कृष्ट श्री देव सुमन राजकीय इंटर कॉलेज चम्बा मे भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा स्थापित स्कूल मानक क्लब द्वारा एक सामान्य ज्ञान प्रश्नोंत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.  कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानाचार्य आर एस नेगी ने किया.  कार्यक्रम के शुरुआत मे स्कूल मानक क्लब के मेंटर सौरभ उनियाल एवं एस के बिष्ट ने कार्यक्रम के उद्देश्य व महत्व की जानकारी प्रदान की.  प्रतियोगिता मे कुल 20 छात्रों ने प्रतिभाग किया जिसमे प्रथम कार्तिक भट्ट, दूसरे स्थान पर दिव्यांशी थपलियाल तीसरे स्थान पर शिवान्सु उनियाल एवं चौथे पर लक्की सकलानी रहें.  सभी छात्रों को पुरुस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किये गए.  निर्णायक के रूप मे एस के बिन्द, जयेंद्र सिंह रावत, राजेश लोहानी, विकास गोयल, सुषमा शाह ने सहयोग किया.

जिलाधिकारी की मौजूदगी में मंज्याड़ गांव में की गई धान की क्रॉप कटिंग

चित्र
  ज्योति डोभाल संपादक  टिहरी : बुधवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित धान की फसल की औसत उपज के आंकड़े संकलन को लेकर विकास खण्ड चम्बा के ग्राम मंज्याड़ में पहुंचे। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत क्रॉप कटिंग प्रयोग के आधार पर ही जिले में फसलों की औसत उपज और उत्पादन के आंकड़े तैयार किए जाते हैं, जिससे जिले में हो रहे उत्पादन की सटीक जानकारी हांसिल की जाती है। धान की फसल उपज का आंकलन तैयार करने हेतु मंज्याड़ गांव में रेण्डम आधार पर काश्तकार श्रीमती नीमा देवी के दो खेतों में 30-30 वर्ग मीटर के प्लाट बनाये गये। जिलाधिकारी की मौजूदगी में गांव के कास्तकारों द्वारा क्रॉप कटिंग की गई। प्रथम खेत में 30 वर्ग मीटर में 13.500 कि.ग्रा. तथा द्वितीय खेत में 10.720 कि.ग्रा. धान की उपज प्राप्त हुई। धान को सुखाकर 15 दिन बाद पुनः मापा जायेगा। इस दौरान ग्राम प्रधान कोटीगाड़ बीना रावत ने क्षेत्र मंे धान उत्पादन की जानकारी दी। उन्होंने जंगली जानवरों से खेती को हो रहे नुकसान की बात करते हुए घेरबाड़ करवाने तथा सड़क के ऊपर स्कूल के चलते सड़क पर स्पीड ब्र्रेकर लगवाने को कहा गया। जिलाधिकारी द्वारा बच्चों की सुरक्षा ए

नाबालिग अपहर्ता को 24 घंटे के अंदर चंबा पुलिस ने किया बरामद, अभियुक्त गिरफ्तार

चित्र
Team uklive टिहरी :: 23 सितम्बर को थाना छाम क्षेत्रांतर्गत पड़ने वाले गांव के एक व्यक्ति द्वारा अपने नाबालिक लड़की काल्पनिक नाम रोशनी को चंबा बाजार से अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर ले जाने के संबंध में लिखित तहरीर दी गई जिसके आधार पर थाना चंबा पर तत्काल मु0 अ0 स0 38/24 धारा 137(2)में पंजीकृत किया गया।  अभियोग की विवेचना SI अनिल भट्ट के सुपुर्द की गई।नाबालिग लड़की के तत्काल बरामदगी हेतु एसएसपी टिहरी  के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी चम्बा  के निर्देशन में थानाध्यक्ष चम्बा के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा  अपहर्ता के मोबाइल सीडीआर के आधार पर मंगलवार  सुबह नाबालिग लड़की रोशनी को अभियुक्त गौरब चमोली पुत्र ललिता प्रसाद चमोली निवासी ग्राम सेमलता थाना चंबा टिहरी गढ़वाल के साथ से बरामद किया गया एवम नाबालिग लड़की के बयानों के आधार पर *पॉक्सो अधिनियम में धारा की बड़ोत्तरी  करते हुए अभियुक्त गौरव उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया , जिसे बाद मेडिकल के न्यायालय में पेश किया जा रहा है।  नवनियुक्त एसएसपी  आयुष अग्रवाल द्वारा पुलिस को अभियुक्त के विरुद्ध मजबूत साक्ष्य जुटाकर

महिला सशक्तिकरण बाल विकास विभाग के द्वारा मिशन शक्ति योजना के अंतर्गत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर हुआ कार्यक्रम

चित्र
  Team uklive टिहरी : आज दिनांक 24 सितंबर 2024 को महिला सशक्तिकरण बाल विकास विभाग के द्वारा मिशन शक्ति योजना के अंतर्गत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत राजकीय  बालिका इंटर कॉलेज बोराडी पर एक कार्यक्रम किया गया जिसकी थीम यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य नर्सिंग कॉलेज और सूर सिंह धार के छात्र-छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बच्चों को जागरूक किया गया साथी मिशन शक्ति के कार्मिक विकास द्वारा विभागीय जानकारियां दी गई जिसमें नंदा गौरा योजना प्रधानमंत्री मातृ वंदनायोजना जिसका उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने से है वन स्टॉप सेंटर की रश्मि बिष्ट केंद्र प्रशासक द्वारा वन स्टॉप सेंटर योजना की जानकारी दी गई किस प्रकार से हिंसा से पीड़ित महिलाओं के लिए वन स्टॉप सेंटर द्वारा सुविधा उपलब्ध कराई जाती है यह बताया गया कार्यक्रम में उपस्थित मिशन शक्ति के योजना के अंतर्गत रजनी सौरव एवं आशीष नर्सिंग कॉलेज की अध्यापिका मनीषा छेत्री सांख्यिकी सहायक पूनम नकोटी स्कूल की अध्यापिका मीना सकलानी कल्पना सवाल संगीता रावत प्रभा राणा श्वेता आदि उपस्थित रहे l

एसएसपी आयुष अग्रवाल ने की ब्यापार मण्डल , नागरिक मंच सहित बिभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ गोष्ठी

चित्र
Team uklive टिहरी :एसएसपी टिहरी आयुष अग्रवाल द्वारा व्यापार मंडल, सामुदायिक समन्वय समिति (सीएलजी मेंबर्स), टैक्सी यूनियन, होटल एसोसिएशन, सीनियर सिटिजन के साथ समन्वय स्थापित करने हेतु मंगलबार को गोष्ठी का आयोजन किया गया.  एसएसपी द्वारा पुलिस कार्यालय में कस्बा नई टिहरी के व्यापार मंडल, सामुदायिक समन्वय समिति (सीएलजी मेंबर्स), टैक्सी यूनियन, होटल एसोसिएशन, सीनियर सिटिजन आदि के साथ समन्वय स्थापित करने हेतु एक गोष्ठी का आयोजन किया गया था.   तदोपरांत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  द्वारा टैक्सी यूनियन, होटल एसोसिएशन, व्यापार मंडल व सीएलजी मेंबरों के साथ शिष्टाचार भेंट वार्ता की गई ।  बैठक मे कस्बा क्षेत्र में वर्तमान में मौजूद चुनौतियों एवं उन चुनौतियों के निवारण हेतु मिलजुल कर प्रयास करने पर बल दिया गया । सामुदायिक समन्वय समिति से वार्ता कर सुनिश्चित किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में घूमने वाले, फेरी लगाने वाले, आभूषण चमकाने वाले, कबाड़ इत्यादि का काम करने वाले बाहरी ब्यक्तियों का शत् प्रतिशत सत्यापन किया जाना चाहिये । तथा नेपाली मूल के विदेशी नागरिक जो काम की तलाश में आते हैं, इनको सोच समझकर विचार कर

राजकीय महाविद्यालय पोखरी में स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत मनाया गया राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस

चित्र
  रिपोर्ट : डी पी उनियाल  गजा : राजकीय महाविद्यालय टिहरी गढ़वाल पोखरी में स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस मनाया गया l इस कार्यक्रम का शुभारंभ कालेज की प्रभारी प्राचार्य और एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी  व मुख्य अतिथि ईश्वरी प्रसाद द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया l इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी द्वारा एनएसएसस के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई व एनएसएस के उद्देश्य और महत्व से स्वयंसेवियों को अवगत कराया गयाl  कुछ स्वयंसेवियों ने भी एनएसएसस के संबंध में अपने विचार प्रकट किए l  इसके पश्चात मुख्य अतिथि  ईश्वरी प्रसाद ने कार्यक्रम में उपस्थित नवीन स्वयंसेवियों को एनएसएस की डायरी तथा बैज वितरित किए साथ ही कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारी पलोगी की प्रधान श्रीमती किरण  ने एनएसएस के उद्देश्य और स्वच्छता के संबंध में अपने विचारों से स्वयंसेवियों को अवगत कराया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना  की lअंत में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री ईश्वरी प्रसाद बिजलवान जी ने स्वयं सेवकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया lस्वच्छ रखने और स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरू

राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया

चित्र
  ज्योति डोभाल संपादक  टिहरी : मंगलवार  को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी, टिहरी गढ़वाल में राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया।  इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर पुष्पा नेगी द्वारा स्वयंसेवियों को संबोधित करते हुए कहा गया कि राष्ट्रीय सेवा योजना का मुख्य उद्देश्य अपने राष्ट्र के प्रति उत्तरदायित्वो का निर्वहन करना है तथा एक विकसित भारत के निर्माण में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों का महत्वपूर्ण योगदान है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की सोच को भी विकसित करना है तथा युवा वर्ग को श्रम के माध्यम से अपने राष्ट्र को विकसित करना है।  राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ विजय प्रकाश सेमवाल ने राष्ट्रीय सेवा योजना पर विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के जनक डॉ आर वी राव है। राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना 24 सितंबर 1969 में 37 विश्वविद्यालयों से प्रारंभ की गई थी जिसमें 40000 स्वयंसेवियों को सम्मिलित किया गया था जो वर्तमान में 657 विश्वविद्यालय और 2069 कॉलेज एवं संस्थान तथा 11988

भाजपा के सदस्यता अभियान में सबसे आगे निकले सुशील बहुगुणा

चित्र
  Team uklive नई टिहरी । टिहरी जिले में भाजपा के सदस्यता अभियान को लेकर भाजपा एनजीओ संगठन के प्रदेश सह संयोजक सुशील बहुगुणा ने रिकॉर्ड बनाया है। जिले में पार्टी संगठन के लिए सदस्य बनाने के मामले में वह अब तक पहले स्थान पर रहे है। जबकि प्रदेश भर में उनका नवंबर 49 वें स्थान पर है। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने उनकी इस उपलब्धि पर उनको बधाई दी। एनजीओ प्रकोष्ठ के सह संयोजक बहुगुणा ने प्रत्येक बूथ पर 100 सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है।इसके साथ ही मंगलवार तक उन्होंने 1005 लोगों को संगठन से जोड़कर सदस्य बनाया है। भाजपा के सदस्यता अभियान का पहला चरण 25 सितंबर तक चलना है। भारतीय जनता पार्टी पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर 25 सितंबर को संगठन पर्व के तहत अधिकतम सदस्यता दिवस के रूप में मनाने जा रही है। बहुगुणा ने पार्टी संगठन द्वारा तय किए गए लक्ष्य से अधिक सदस्य बनाकर रिकॉर्ड बनाने का संकल्प व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि सदस्यता अभियान को सफल बनाने के लिए वह टीम वर्क के साथ काम कर रहे है। घर-घर गांव-गांव जाकर लोगों को भाजपा सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर ऑनलाइन सद

वर्षों से फरार मफरूर वारंटी , ढाई हजार का इनामी देहरादून से गिरफ्तार

चित्र
  ज्योति डोभाल संपादक  टिहरी :  पुलिस मुख्यालय उत्तराखंड द्वारा निर्गत आदेशों/निर्देशों के अनुपालन में वांछित अभियुक्तों/मफरूरों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एसएसपी  आयुष अग्रवाल के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक  के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी चंबा  के पर्यवेक्षण में चंबा पुलिस  ने लंबे समय से मफरूर/ अभियुक्त जाबीर ऊर्फ जावेद पुत्र इस्लाम उम्र 37 निवासी ग्राम सिलोगी थाना चंबा टिहरी गढ़वाल को गिरफ्तार किया गया.  एसएसपी ने बताया कि अभियुक्त थाना चंबा से 2500/रूपया का इनामी है, एवम वर्षों से फरार चल रहा था जिसको सोमवार  सुबह देहरादून से गिरफ्तार किया गया। कहा कि उक्त अभियुक्त को  न्यायालय मे पेश किया जा रहा है।

शिकायतों की कृत कार्यवाही रिपोर्ट संबंधित को भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें: जिलाधिकारी

चित्र
  ज्योति डोभाल संपादक   टिहरी : सोमवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जिला सभागार नई टिहरी में जनता मिलन कार्यक्रम के तहत 80 दर्ज शिकायत/अनुरोध पत्रों के माध्यम से लोगांे की समस्याओं को सुना। इस मौके पर लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई-2, पुनर्वास, जल संस्थान, समाज कल्याण, पेयजल निगम, बाल विकास, सिंचाई, जिला पंचायत, एसएलओ, विद्युत विभाग, पूर्ति आदि विभागों से संबंधित शिकायतें पंजीकृत की गई। जिलाधिकारी ने शिकायतो  को गंभीरता से लेते हुए समयान्तर्गत निस्तारित करने तथा कृत कार्यवाही रिपोर्ट संबंधित को भी उपलब्ध कराने को कहा गया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने सीएम हेल्पलाइन, सीएम घोषणा, गोशाला, किरायादार सत्यापन आदि अन्य संचालित योजनाओं की जानकारी ली। अधिकारियों को विभागीय जन कल्याणकारी योजनाओं और सक्सेज स्टोरी का सूचना विभाग के माध्यम से वृहद् स्तर पर प्रचार-प्रसार करवाने को कहा गया, ताकि अधिक से अधिक लोग योजनाओं से लाभान्वित हो सकें। जिलाधिकारी द्वारा सभी अधिकारियों को विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन में सरलीकरण को लेकर सुझाव उपलब्ध कराने को कहा गया। गौशालाओं को लेकर जिलाधिकारी ने कहा कि जिनमें