अपनी मांगो को लेकर कई दिनों से धरना दें रहे ABVP के छात्रों ने महाविद्यालय के गेट पर जड़ा ताला
Team uklive
नई टिहरी : टिहरी महाविद्यालय मे कई दिनों से अपनी मांगो को लेकर धरना दें रहे ABVP के छात्रों ने आज महाविद्यालय के गेट पर ताला जड़ दिया.
छात्रों का कहना है कि अपनी मांगो को लेकर हम कई दिनों से धरना दें रहे हैं परन्तु अभी तक ना ही कोई हमसे बातचीत करने आया और ना ही हमारी मांगो को लेकर शासन, प्रशासन ध्यान दें रहा है.
उन्होंने कहा ऐसे मे हमारे सब्र का बांध अब टूट गया है.
आज महाविद्यालय परिसर के गेट पर छात्रों ने अपनी मांगो को लेकर ताला जड़ दिया है जो मांगे मनवाने के बाद ही खुलेगा.
आपको बता दें अपनी मांगो को लेकर छात्र संघ कई दिनों से धरने पर बैठा है परन्तु अभी तक उनकी मांगो का संज्ञान तक नही लिया गया है.
छात्रों की मुख्य मांगो मे महाविद्यालय को श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के कैंपस का दर्जा दिलवाना.
जिस भूमि-भवन में वाण्जिय संकाय की कक्षाएं संचालित होती है उस महाविद्यालय के बहुउददेशीय हॉल को महाविद्यालय के नाम करवाना
महाविद्यालय में दूर-दराज के छात्र-छात्राओं के लिए कॉलेज बस की सुविधा।
महाविद्यालय में छात्राओं के लिए छात्रावास की सुविधा।
महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं के लिए पीने के पानी की उचित सुविधा।
महाविद्यालय में प्रत्येक संकाय के लिए स्मार्ट क्लासेज ।
अपनी मांगो को लेकर प्रदर्शन करते छात्र
बहुउददेशीष हाल का नवीनीकरण शामिल है जिसके लिए छात्र धरना दें रहे हैं.
तालाबंदी करने वालों मे छात्र संघ अध्यक्ष युवराज सिंह शाह, छात्र संघ महासचिव जीशान खान, छात्र संघ सचिव प्रदीप सिंह भंडारी, प्रदेश सह संयोजक SFD मणिका, आदित्य नेगी, राहुल बुटोला, परिसर इकाई अध्यक्ष अर्जुन सिंह सहित छात्र शामिल हैं.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें