राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी में हुआ बूट कैंप का शुभारंभ

Uk live
0

 ज्योति डोभाल संपादक 


टिहरी : देवभूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत शुक्रवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी में दो दिवसीय स्टार्टअप बूट कैंप का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर पुष्पा नेगी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। 

अपने संबोधन में प्राचार्य ने छात्र-छात्राओं को स्वरोजगार के  लिए प्रेरित किया.

 इस अवसर पर देवभूमि उद्यमिता योजना के कोऑर्डिनेटर डॉ सुमित द्वारा छात्र-छात्राओं को उद्यमिता के क्षेत्र में किस प्रकार नए अन्वेषण किया जा सकते हैं तथा किसी छोटे उद्योग हेतु किस प्रकार से प्रस्ताव तैयार किए जाते हैं के बारे में विस्तार से बताया.

 इस अवसर पर देवभूमि उद्यमिता योजना के नोडल डॉ पूरन चंद्र पैन्यूली, भारतीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त मैन्टौर डॉक्टर हेमलता बिष्ट, डॉक्टर सत्येंद्र कुमार डॉ नूर हसन ने छात्र-छात्राओं के मध्य अपने अनुभव साझा किए। इस अवसर पर डॉ पुष्पा पवार डॉ विजय सिंह नेगी डॉक्टर डी पी एस भंडारी डॉक्टर वीपी सेमवाल,  डॉ सोबन सिंह कोहली एवं डॉ निशांत भट्ट आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर टिहरी जिले की सफल उद्यमी सुशांत उनियाल विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। 

इस कार्यक्रम में राजकीय होटल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट टिहरी, राजकीय पॉलिटेक्निक नई टिहरी के छात्रों ने भी प्रतिभागी किया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर हेमलता बिष्ट जी के द्वारा किया गया.

 इस अवसर पर देवभूमि उद्यमिता के कोऑर्डिनेटर के द्वारा छात्र-छात्राओं को उद्यमिता विकास के बारे में कई सारी एक्टिविटीज कराई गई। कार्यक्रम में लगभग 200 छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !