शहर कांग्रेस कमेटी टिहरी ने मनाई भगत सिंह की जयंती
ज्योति डोभाल संपादक
टिहरी : शनिवार को शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पवार के नेतृत्व में शहर कांग्रेस कमेटी ने शहीद भगत सिंह की जयंती मना कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए.
शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पवार ने कहा कि आज समय आ गया है कि फिर से भगत सिंह जी के पद चिन्हो में चलकर कांग्रेस को मजबूत करने का बीड़ा उठाया जाए.
उन्होंने कहा कि भगत सिंह स्वतंत्रता संग्राम के नायक थे।
वे भारत में ब्रिटिश शासन के मुखर आलोचक थे और ब्रिटिश अधिकारियों पर दो बड़े हमलों में शामिल थे, एक स्थानीय पुलिस प्रमुख पर और दूसरा दिल्ली में केंद्रीय विधान सभा पर।
उन्हें 1931 में 23 साल की उम्र में उनके अपराधों के लिए फांसी दे दी गई थी।
इस मौके पर कांग्रेस शहर अध्यक्ष कुलदीप सिंह पवार, महिला कांग्रेस की प्रदेश महामंत्री दर्शनी रावत, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष नवीन सेमवाल, कांग्रेस के प्रदेश सचिव मुसर्रफ अली, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष गंगा भगत, पूर्व शहर अध्यक्ष देवेंद्र नौडीयाल, शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष गब्बर सिंह, नफीस खान, प्रवीन रावत उपस्थित रहें.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें