महाविद्यालय बना देवभूमि उद्यमिता योजना का एक्सीलेंस सेंटर

Uk live
0

 ज्योति डोभाल संपादक 


टिहरी : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी में देवभूमि उद्यमिता योजना उत्तराखंड सरकार एवं उच्च शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान मे द्वितीय स्टार्टअप बूट कैंप का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर पुष्पा नेगी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय सफल उद्यमी श्री सुशांत उनियाल एवं मुख्य प्रशिक्षक के रूप में डॉक्टर सुमित कुमार संयोजक देव भूमि उद्यमिता योजना रहे अपने संबोधन में महाविद्यालय की प्राचार्य ने छात्र-छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ आत्मनिर्भर बनाने हेतु भी प्रेरित किया। बूट कैंप के द्वितीय दिवस मे  25 छात्र छात्रों द्वारा उद्यम हेतु अपने विचार प्रस्तुत किए गए जो की परीक्षण हेतु देवभूमि उद्यमिता योजना के मुख्य कार्यालय देहरादून भेजे जाएंगे तत्पश्चात चयनित छात्र-छात्राओं हेतु 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का महाविद्यालय में आयोजन किया जाएगा। आज छात्र-छात्राओं से नवाचार एवं उद्यमिता पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया साथ ही छात्रों को उद्यमिता की ओर प्रेरित करने हेतु अनेक गतिविधियां आयोजित की गई। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर पुष्पा नेगी ने एक बार पुनः छात्र-छात्राओं को भारत सरकार एवं उत्तराखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना देवभूमि उद्यमिता योजना में सम्मिलित होकर  स्वरोजगार को अपना कर स्वयं एवं अपने क्षेत्र को आत्मनिर्भर बनाने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में देवभूमि उद्यमिता योजना के नोडल अधिकारी डॉ पी. सी. पैन्यूली  द्वारा प्राचार्य प्रोफेसर पुष्पा नेगी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आपके उचित मार्ग निर्देशन में ही महाविद्यालय उद्यमिता योजना का विकास केंद्र एवं एक्सीलेंस सेंटर बनने में सफल हो पाया है इसके साथ ही उन्होंने देवभूमि उद्यमिता योजना के अधिकारी गणों एवं महाविद्यालय में मुख्य प्रशिक्षक के रूप में आए डॉक्टर सुमित का धन्यवाद ज्ञापित किया जिनके सफल व्याख्यानों, व्यवहारिक गतिविधियों एवं समय पर दिए जाने वाले उचित दिशा निर्देशों के द्वारा छात्र-छात्राएं उद्यमिता की ओर प्रेरित हो रहे हैं । अंत में उन्होंने महाविद्यालय की देवभूमि उद्यमिता योजना के सभी सदस्यों भारतीय उद्यमिता संस्थान अहमदाबाद से प्रशिक्षण प्राप्त सदस्यों के साथ ही बूट कैंप में प्रतिभा करने वाले महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं, होटल मैनेजमेंट संस्थान नई टिहरी के छात्रों एवं राजकीय पॉलिटेक्निक नई टिहरी के समस्त छात्र-छात्राओं  का धन्यवाद ज्ञापित किया। 

 इससे पूर्व दिसंबर 2023 में आयोजित बूट कैंप एवं मार्च 2024 में 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम के सफल संपादन के पश्चात उद्यम हेतु तीन छात्रों के प्रस्ताव को देवभूमि उद्यमिता योजना उत्तराखंड सरकार के द्वारा स्वीकृत किया गया तत्पश्चात महाविद्यालय में उद्यमिता विकास केंद्र की स्थापना हुई एवं एक्सीलेंस सेंटर हेतु प्रस्ताव देव भूमि उद्यमिता योजना उत्तराखंड सरकार द्वारा महाविद्यालय से मांगे गए चार चरणों के प्रस्तुतीकरण के साथ एवं एक्सीलेंस सेंटर की सभी अहर्ताओं को पूर्ण करने के पश्चात महाविद्यालय को एक्सीलेंस सेंटर हेतु चयनित किया गया साथ ही छात्र-छात्राओं द्वारा स्टार्टअप हेतु जो प्रस्ताव दिए गए उनमें वनस्पति विज्ञान की छात्रा जैनेव सिद्दीकी को सीड फंड हेतु चयनित किया गया जिसके अंतर्गत उक्त छात्रा को 75000 की धनराशि अपने उत्पाद को अधिक उपयोगी बनाने एवं महाविद्यालय को रुपए 5 लाख की धनराशि एक्सीलेंस सेंटर को संचालित करने हेतु उत्तराखंड सरकार द्वारा प्रदान की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !