निदेशक, प्रज्ञा फाउंडेशन प्रज्ञा दीक्षित ने आंगनवाड़ी केंद्र के बच्चों के साथ मनाया अपना जन्मदिवस।

Uk live
0

 ज्योति डोभाल संपादक 



टिहरी : शुक्रवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और प्रज्ञा दीक्षित (पत्नी जिलाधिकारी मयूर दीक्षित) विकास खण्ड चम्बा क्षेत्रांतर्गत रा.आ.प्रा.वि. ढुंगीधार स्थित आंगनवाड़ी केंद्र पहुंचे।

 प्रज्ञा दीक्षित ने आंगनवाड़ी केंद्र में बच्चों के साथ केक काटकर अपना जन्म दिवस मनाया। उन्होंने बच्चों को उपहार स्वरूप नोटबुक्स दी तथा उनके साथ कुछ समय बिताया।

 इस मौके पर  प्रज्ञा दीक्षित ने  किशोरियों, भोजन माता एवं अन्य महिलाओं को सैनिटरी नैपकिन वितरित किए।


इस दौरान जिलाधिकारी ने आंगनवाड़ी केंद्र में किचन कम स्टोर, शौचालय आदि का निरीक्षण  कर पंजीकृत बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं की जानकारी ली। 

उन्होंने बच्चो के पोषण आहार, चिकित्सा स्वास्थ्य, यूनिफॉर्म, साफ-सफाई को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी केंद्र के चारों ओर साफ सफाई एवं दवा छिड़काओ करते रहे, ताकि मच्छर मक्खी और कीड़े मकोड़े न पनपे। 


इस मौके पर सभी उपस्थितों ने  प्रज्ञा दीक्षित को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके स्वस्थ जीवन और दीर्घायु की कामना की।


इस अवसर पर जिला बाल विकास अधिकारी संजय गौरव, संख्यांकी सहायक पूनम नकोटी सहित गीता डबराल, विजय जोशी, रविंद्र खाती, मोर सिंह, कर्ण सिंह आदि अन्य उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !