होटल एसोसिएशन, पर्यंटन विभाग ने चार धाम यात्रियों संग मनाया विश्व पर्यंटन दिवस

रिपोर्ट :. वीरेंद्र नेगी. 


उत्तरकाशी : विश्व पर्यंटन दिवस धूमधाम से मनाया. होटल एसोसिएशन, पर्यंटन विभाग ने चार धाम यात्रियों संग नेताला मे विश्व पर्यंटन दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया। इस वर्ष पर्यंटन और शान्ति आधारित थीम पर उत्तराखंड की शांत वादियों मे घूमने के लिए होटल एसोसिएशन अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह मटूड़ा ने देश विदेश के पर्यटकों को आमंत्रित करते हए बधाई, शुभकामनायें प्रेषित की है। उपजिलाधिकारी भटवाड़ी  बृजेश तिवारी ने चार धाम यात्रा मे शाशन प्रशाशन के हर संभव पर्यंटन सुविधाओं के विकास की योजनाओं को धरातल पर उत्तारने की बात रखी।




इस अवसर पर होटल एसोसिएशन टीम व पर्यंटन अधिकारी कमल किशोर जोशी ने चार धाम यात्रियों का फूल मलाओ से स्थानीय लोक कालाकरो ने वाद्य यन्त्रों की थाप पर स्वागत किया। तीर्थ यात्रियों ने चार धाम यात्रा के अपने खट्टे मीठे अनुभव साझा किये और देवभूमि उत्तराखंड को नमन करते हए यहाँ के स्थानीय लोगों की 2013 आपदा मे यात्रियों को ठहरने, खाने, पूरा सहयोग करने की तारीफ करते हए संस्मरण याद किये। टूर ऑपरेटर्स  चैतन भाई मुंबई, किशोर भाई सूरत, कल्पेश भाई अहमदाबाद, राजेश शुक्ला अहमदाबाद, श्रीश नाइक अहमदाबाद, बांकीम अधिकारी कलकत्ता व यात्रियों को स्मृति चिह्न भेंट किये गए।गढ़वाली, कुमाऊनी, गुजराती, मराठी, गीतों पर यात्रियों ने खूब आनंद लिया। 



इस अवसर पर सुभाष कुमाइ,  मनोज रावत,राजेश जोशी, कृष्णानंद बिजलवान्, आशीष कुड़ियाल,बिन्देश कुड़ियाल, धीरज सेमवाल, विमल सेमवाल, धनपाल पंवार, विकास कलुडा, महावीर राणा, सुनील पंवार, शाकिर अली खान, सौरव पंवार आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान