वर्षों से फरार मफरूर वारंटी , ढाई हजार का इनामी देहरादून से गिरफ्तार
ज्योति डोभाल संपादक
टिहरी : पुलिस मुख्यालय उत्तराखंड द्वारा निर्गत आदेशों/निर्देशों के अनुपालन में वांछित अभियुक्तों/मफरूरों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एसएसपी आयुष अग्रवाल के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी चंबा के पर्यवेक्षण में चंबा पुलिस ने लंबे समय से मफरूर/ अभियुक्त जाबीर ऊर्फ जावेद पुत्र इस्लाम उम्र 37 निवासी ग्राम सिलोगी थाना चंबा टिहरी गढ़वाल को गिरफ्तार किया गया.
एसएसपी ने बताया कि अभियुक्त थाना चंबा से 2500/रूपया का इनामी है, एवम वर्षों से फरार चल रहा था जिसको सोमवार सुबह देहरादून से गिरफ्तार किया गया।
कहा कि उक्त अभियुक्त को न्यायालय मे पेश किया जा रहा है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें