राष्ट्रीय पोषण मिशन कार्यक्रम का हुआ समापन

 ज्योति डोभाल संपादक 


नई टिहरी। जाखणीधार ब्लॉक में बाल विकास परियोजना की ओर से आयोजित राष्ट्रीय पोषण मिशन कार्यक्रम का शानदार समापन हो गया। इस दौरान लाभार्थियों को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट, पोषण पोटली,  एनेमिक किशोरी किट का वितरण कर सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की गई।

सोमवार को ब्लॉक मुख्यालय टिपरी में आयोजित कार्यक्रम का ब्लॉक प्रमुख सुनीता देवी ने समापन किया। उन्होंने कहा कि महिलाओं के हित में सरकार ने अनेक योजनाएं चलाई हैं। इस दौरान रंगोली, व्यंजन प्रतियोगिता के विजेताओं और उत्कृष्ट कार्य करने वाली आंगनबाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में 24 महालक्ष्मी किट, 17 पोषण पोटली, 10 एनेमिक किशोरी किट बांटी गई। रंगोली में गडोलिया सेक्टर प्रथम और मंदार द्वितीय रहा। व्यंजन में टिपरी प्रथम, मठियाली द्वितीय और जलवागांव तृतीय रहा। इस अवसर पर तहसीलदार वाईएस बथत्वाल जी,बाल विकास परियोजना अधिकारी नीलम रमोला,भाजपा मंडल अध्यक्ष हर्षमणि सेमवाल,प्रधान संगठन के अध्यक्ष रणजीत भंडारी,प्रधान चाहगोलिया प्रकाश कुमार,प्रधान टिपरी वीर सिंह पंवार,बाल विकास की सुपरवाइजर दीपिका तिवारी, रजनी रमोला,निर्मला पंवार,रेखा गैरोला, आशीष नेगी आदि उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान

राजकीय इंटर कॉलेज नई टिहरी मोलधार टिहरी गढ़वाल में बड़े हर्ष और उल्लास से मनाया गया नवीन सत्र प्रवेश महोत्सव