उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में ब्लॉक स्तरीय सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता 2024 खटीमा का आयोजन संपन्न
गणेश पुजारा
खटीमा : विद्यालयी शिक्षा के अंतर्गत खटीमा ब्लाॅक के सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता 2024 का आयोजन दिनांक 30 सितम्बर को शिक्षा भारती सीनियर सेकण्ड्री स्कूल, खटीमा के सभागार में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में खटीमा ब्लाक के राजकीय, माध्यमिक विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम समन्वयक निर्मल न्योलिया द्वारा क्विज के उद्देश्यों को साझा करने के बाद क्विज प्रतियोगिता का संचालन संयुक्त रूप से डाॅ0 जानकी महर, सर्वजीत गुप्ता, पूजा चन्द एवं अभिषेक कुमार ने किया। खंड शिक्षा अधिकारी भानु प्रताप की अध्यक्षता में विद्यालय के प्रबंध निदेशक विनय पाण्डेय, प्रबंधक विकास पाण्डेय, प्रधानाचार्य डी0सी0उप्रेती, कोओर्डिनेटर सीमा उप्रेती तथा एल0डी0 भट्ट की उपस्थिति में कार्यक्रम की शुरूआत स्क्रीनिंग टेस्ट से हुई। 11 टीमों ने स्क्रीनिंग के बाद अगले चरण में प्रवेश किया। ततपश्चात रेपिड फायर, बजर राउंड, आडियो, वीडियो राउण्ड में तीन टीमों को चुना गया। राजीव गांधी नवोदय विद्यालय, खटीमा के धीरज नयाल, दीपक कुमार व तरूण सिंह को प्रथम, आदर्श राजकीय बालिका इण्टर कालेज खटीमा की रेनू ओझा, ऊषा टम्टा तथा शगुन श्रीवास्तव को द्वितीय स्थान एवं राजकीय आश्रम पद्वति विद्यालय खटीमा के योगेश सिंह, प्रमोद सिंह तथा पीयूष राना तृतीय स्थान पर रहे। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र तथा चयनित टीमों को पुरस्कार वितरित किये। प्रथम तथा द्वितीय चयनित टीम अगले महीने जिला स्तर पर प्रतिभाग करेगी। प्रधानाचार्य डी0सी0उप्रेती ने कहा कि इस तरह की गतिविधियां कक्षा शिक्षण में विकसित कौशलों के मूल्यांकन के उपकरण के तौर पर इस्तेमाल किये जा सकते हैं। डाॅ0 जानकी महर ने विद्यालयों से सामान्य ज्ञान से संबंधित किसी भी तरह की जरूरत और सहायता के लिए आमंत्रित किया। सम्पूर्ण कार्यक्रम की रिकार्डिंग ललित पाण्डेय द्वारा सहेजा गया।
कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर लायंस क्विस्ट खटीमा सिटी के प्रवीन उपाध्याय (सिटी काॅन्वेन्ट स्कूल) व मनोज धामी (राम जी बुक डिपो) उपस्थित रहे। इस दौरान मार्गदर्शक अध्यापक नरेन्द्र सिंह रौतेला, हरीश आर्य, रत्नाकर पाण्डेय, बबीता विश्वकर्मा, ज्योति सतवाल, राधा चंद, राजपाल, डाॅ0 शरद सिंह, सत्येन्द्र कंडारी एवं प्रगति शर्मा उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें