एसएसपी आयुष अग्रवाल ने की ब्यापार मण्डल , नागरिक मंच सहित बिभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ गोष्ठी

Team uklive


टिहरी :एसएसपी टिहरी आयुष अग्रवाल द्वारा व्यापार मंडल, सामुदायिक समन्वय समिति (सीएलजी मेंबर्स), टैक्सी यूनियन, होटल एसोसिएशन, सीनियर सिटिजन के साथ समन्वय स्थापित करने हेतु मंगलबार को गोष्ठी का आयोजन किया गया. 

एसएसपी द्वारा पुलिस कार्यालय में कस्बा नई टिहरी के व्यापार मंडल, सामुदायिक समन्वय समिति (सीएलजी मेंबर्स), टैक्सी यूनियन, होटल एसोसिएशन, सीनियर सिटिजन आदि के साथ समन्वय स्थापित करने हेतु एक गोष्ठी का आयोजन किया गया था. 

 तदोपरांत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  द्वारा टैक्सी यूनियन, होटल एसोसिएशन, व्यापार मंडल व सीएलजी मेंबरों के साथ शिष्टाचार भेंट वार्ता की गई । 

बैठक मे कस्बा क्षेत्र में वर्तमान में मौजूद चुनौतियों एवं उन चुनौतियों के निवारण हेतु मिलजुल कर प्रयास करने पर बल दिया गया ।


सामुदायिक समन्वय समिति से वार्ता कर सुनिश्चित किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में घूमने वाले, फेरी लगाने वाले, आभूषण चमकाने वाले, कबाड़ इत्यादि का काम करने वाले बाहरी ब्यक्तियों का शत् प्रतिशत सत्यापन किया जाना चाहिये । तथा नेपाली मूल के विदेशी नागरिक जो काम की तलाश में आते हैं, इनको सोच समझकर विचार कर, इनकी पूर्व गतिविधियों की जानकारी प्राप्त करने के उपरान्त ही किराये पर कमरा दिया जाना चाहिये ।


व्यापार मंडल टिहरी गढ़वाल से अपील की गई कि किसी बाहरी व्यक्ति को काम पर रखने से पूर्व थाने में जाकर उसका सत्यापन करा लिया जाये और कहा कि कस्बा क्षेत्र में निर्बाद यातायात के लिये सभी लोग पुलिस का सहयोग करें और अपने-अपने वाहनों को नियत पार्किंग में ही खड़ा करें तथा और लोगों को भी प्रेरित करें । नाबालिग को वाहन ना दें।


टैक्सी यूनियन से अपील की गई कि अपनी गाड़ियों को अपने नियत स्टेंड पर ही खड़ा करें, बेतरतीब खड़ा ना करें और कहा कि यात्रा भाड़ा की सूची निश्चित होनी चाहिये ताकि यात्रियों और चालकों के बीच में समता एवं परस्पर विश्वास बना रहे ।


होटल ब्यवसायियों को होटल में ठहरने वाले यात्रियों का ब्यौरा जैसे आधार कार्ड, मोबाईल न0 आदि अपने पास रखा जाना अनिवार्य है, यदि एक साथ चार या छ: युवकों का समूह होटल में ठहर रहा हो तो प्रत्येक युवक का अलग-अलग पहचान पत्र मो0 न0 आदि भी संकलित किया जाये ।


गोष्ठी में उपरस्थित महानुभावों की समस्याओं के बारे में जानकारी ली गई । सभी महानुभावों को संदिग्ध व्यक्तियों एंवम मकान मालिक किराएदारों का अधिक से अधिक सत्यापन कराने व क्षेत्र में नशा बेचने वालों व नशा करने वाले लोगों की जानकारी पुलिस के साथ साझा करने हेतु प्रेरित किया गया ।

कस्बा क्षेत्र में अकेले निवासरत सीनियर सिटिजनों की सुरक्षा को सर्वोपरि प्राथमिकता दी गई एवं उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी सम्बन्धित थाने के थानाध्यक्ष की होगी । प्रत्येक बीट पुलिस अधिकारी की यह जिम्मेदारी होगी कि वह अपने बीट क्षेत्र में निवासरत एकाकी सीनियर सिटिजन की सूची अपने पास रखें एवं समय-समय पर भ्रमणशील रहकर उनकी कुशलक्षेम पूछता रहे ।

उक्त गोष्ठी में व्यापार मंडल अध्यक्ष नई टिहरी ज्योति डोभाल, महांमत्री व्यापार मंडल नई टिहरी अजय गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयेन्द्र पंवार,जिला महामंत्री करम सिंह तोपवाल, प्रदेश महामंत्री अब्दुल अतीक जिला कोषाध्यक्ष मायाराम थपलियाल,नागरिक मंच के सी एस चौहान,  नागरिक मंच अध्यक्ष उनियाल जी, व्यापार मंडल अध्यक्ष बौराड़ी मेहताब सिंह, प्रधान गुरुद्वारा  इकबाल सिंह राजपाल, पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष अमरीश पाल, टैक्सी यूनियन के सचिव सुमित पंवार,टैक्सी यूनियन चंबा टिहरी के सचिव आशाराम डबराल, कोषाध्यक्ष होटल अध्यक्ष  शीशराम थपलियाल,राजेंद्र प्रसाद डोभाल, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष तौफीक, असगर अली,   पुलिस पेंशनर  वीरेन्द्र चौहान, आदि मौजूद रहे ।


 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें