मसूरी गोलीकांड के शहीदों को किया नमन

Uk live
0

 ज्योति डोभाल संपादक 



नई टिहरी :  उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच के आंदोलनकारियो ने सोमवार को मसूरी गोलीकांड मे शहीद हुए आंदोलनकारियो की 30 वी वर्षगांठ पर भावपूर्ण स्मरण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. 

बता दें आज ही के दिन 2 सितंबर 1994 को मसूरी में उतराखण्ड राज्य निर्माण आंदोलनकारी शहीद हुए थे!


अमर शहीदों के 30वें शहादत दिवस पर आज नई टिहरी मे शहीद स्थल पर प्रातः 10बजे से राज्य आंदोलनकारियो और सभ्रांत नागरिकों ने धूप दीप प्रज्वलित कर शहीदो के नामों के शिलापट्ट पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धापूर्वक स्मरण किया।

  मंच के प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट ने कहा कि आज ही के दिन मसूरी गोलीकांड मे 

अमर शहीद हँसा धनाई, अमर शहीद  बलबीर सिंह नेगी, अमर शहीद  मदन मोहन ममगाई, अमर शहीद धनपत सिंह, अमर शहीद  बेलमती चौहान, अमर शहीद राय सिंह बंगारी, अमर शहीद  जेठा सिंह(बाटाघाट मसूरी) मे शहीद हो गए थे!

   

सोमवार को  नई टिहरी शहीद स्थल पर  श्रद्धासुमन अर्पित किए गए! 

श्रद्धासुमन अर्पित करने वालो मे 

मंच के अध्यक्ष ज्योति प्रसाद भट्ट, राकेश भूषण गोदियाल, राजेंद्र सिंह असवाल,मुरारीलाल खंडवाल, शान्ति प्रसाद भट्ट, किशन सिंह रावत, राजेंद्र प्रसाद बहुगुणा, विक्रम सिंह कठत, श्रीपाल चौहान, मुसरफ अली, उत्तम तोमर, लोकेंद्र प्रसाद गैरोला, विनोद पंवार, रामभरोसे राणा, कुंवर सिंह, नत्था सिंह, आदि उपस्थित रहे.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !