कुलपति ने किया ऑक्सफोर्ड ग्रुप ऑफ इन्स्ट्यिूट, रोशनाबाद, हरिद्वार का औचक निरीक्षण।

 Team uklive


गुरुवार को  श्री देव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 एन0के0 जोशी ने विश्वविद्यालय से सम्बद्ध ऑक्सफोर्ड ग्रुप ऑफ इन्स्ट्यिूट हरिद्वार का औचक निरीक्षण कर सम्बन्धित संस्थान में अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं से वार्ता कर संस्थान की गतिविधियों की जानकारी ली।

 संस्थान में विश्वविद्यालय से बी0ए0, बी0काॅम0, बी0काॅम0 आनर्स, बी0एस0सी0 एवं बी0एस0सी0 कम्प्यूटर साइंस संचालित हैं। विगत कुछ दिनों पूर्व विश्वविद्यालय द्वारा सम्बद्ध समस्त संस्थानों के चैयरमेन/निदेशक/प्राचार्याें के साथ मान्यता सम्बन्धी एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गयी थी, जिसमें कुलपति प्रो0 जोशी ने समस्त संस्थानों को निर्देश दिये थे कि वे किसी भी संस्थान में किसी भी कार्य दिवस में संस्थान का औचक निरीक्षण कर सकते हैं ताकि वे संस्थान की वस्तुस्थिति से अवगत हो सकें, तत्क्रम में संस्थानों की जांच परख करने हेतु कुलपति प्रो0 जोशी द्वारा ऑक्सफोर्ड ग्रुप ऑफ़ इन्स्ट्यिूट, रोशनाबाद, हरिद्वार का औचक निरीक्षण किया गया। प्रो0 जोशी ने बताया कि औचक निरीक्षण के दौरान जिस संस्थान में सम्बद्धता मानक अनुसार व्यवस्थाएं नियमानुसार नही पायी जायेंगी उनके विरूद्ध विश्वविद्यालय द्वारा कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। कुलपति द्वारा संस्थान में तैनात फैकल्टी एवं छात्र-छात्राओं से पृथक-पृथक संवाद किया गया। कुलपति द्वारा उच्च शिक्षा के उन्नयन हेतु फैकल्टी को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत कार्य किये जाने के निर्देश भी दिये गये। समय-समय पर सेमिनार एवं रोशनाबाद क्षेत्र औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण उद्योगों के साथ छात्र-छात्राओं के प्लेसमेंट एवं समझौता ज्ञापन पर कार्य किये जाने पर विशेष बल दिया गया। इसके अतिरिक्त छात्रों को उच्च शिक्षा के दौरान अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करते हुए उसे प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान