विश्वकर्मा दिवस पर वोट यूनियन ने की गंगा आरती

Uk live
0

 ज्योति डोभाल संपादक 



टिहरी : मंगलवार  को कोटी वोट यूनियन के द्वारा भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति की स्थापना कर विधि विधान से विश्वकर्मा जी व गंगा मां की आरती की गई 

तत्पश्चात पूजा अर्चना कर भंडारे का आयोजन भी किया गया

 कार्यक्रम में व्यापार मंडल अध्यक्ष कुलदीप सिंह पवार,  गंगा भागीरथी वोट यूनियन के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह नेगी,, सचिव गब्बर सिंह रावत ,उपाध्यक्ष आशीष रावत ,कोषाध्यक्ष मनीष रावत, पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र नेगी ,पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र रावत ने विधिवत्त पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. 


व्यापार मंडल अध्यक्ष कुलदीप पवार व वीरेंद्र नेगी ने कहा कि कल कोटी कॉलोनी में भगवान विश्वकर्मा की  मूर्ति की शोभायात्रा निकाली जाएगी और सभी को प्रसाद वितरण करते हुए मूर्ति की विधिवत स्थापना कोटी कॉलोनी वोटिंग पॉइंट में ही की जाएगी. 

शोभायात्रा बोटिंग प्वाइंट से होते हुए ढोल नगाड़ों के साथ कोटी मुख्य बाजार के सी टाइप व डी टाइप होते हुये  भागीरथीपुरम जाएगी.

कुलदीप ने बताया कि समिति ने निर्णय लिया है कि इस बार मूर्ति का विसर्जन जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुसार  किया जाएगा  जिसमे मूर्ति को गंगा में प्रवाह नही किया जायेगा तथा गंगा को साफ रखने की भी शपथ करवाई जाएगी और आसपास की समस्त मातृशक्ति युवा साथियों को वोटिंग फ्री करवाई जाएगी जो आने वाले समय की समस्याओ  को कम होने में सहायक होगी. 

 कुलदीप पंवार  ने कहा कि सरकार को जल्द कोटी में गंगा मा का मंदिर बनाना  चाहिये. 

कार्यक्रम में व्यापार मंडल के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पवार ,वोट  यूनिट के अध्यक्ष वीरेंद्र नेगी, सचिव गब्बर पवार ,नरेंद्र रावत आशीष रावत, मनीष रावत, प्रवीण  रावत,कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश राणा ,आशा रावत, देवेंद्र नौटियाल ,सुरेंद्र मुंडानी, राकेश बहुगुणा, सूरी पैन्यूली, मनोज रावत, पप्पू रावत, प्रवीण रावत, अनूप पंवार, प्रमोद शाह, प्रमोद नेगी, पंकज, प्रदीप, पवन दीप, सौरभ दीप, जयपाल रावत, खेम राज रावत, बलवीरसिंह, सुधीर कुमार, उमेश, बबलू कुमार, आदि लोग शामिल थे  l

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !