युवा कल्याण विभाग की ओर से व्यावसायिक कार्यक्रम के तहत 3 माह का सिलाई प्रशिक्षण शुरू

 ज्योति डोभाल संपादक 



नई टिहरी। विकासखंड जाखणीधार के ग्राम पंचायत मंदार में युवा कल्याण विभाग की ओर से व्यावसायिक कार्यक्रम के तहत 3 माह का सिलाई प्रशिक्षण शुरू हुआ। गांव की 20 महिलाओं को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। बृहस्पतिवार को जाखणीधार की की ब्लॉक प्रमुख सुनीता देवी ने रिबन काटकर प्रशिक्षण सभा का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए गांव कई योजनाएं संचालित की जा रही है, जिनमें मुख्यमंत्री प्लान रोकथाम के तहत डेरी,बकरी और इंटरलॉकिंग टाइल्स बनाई जा रही है। कहा कि जल्द ही मशरूम उत्पादन यूनिट और ब्यूटी पार्लर का भी प्रशिक्षण महिलाओं को दिया जाएगा। उन्होंने महिलाओं से प्रशिक्षण हासिल कर इसका व्यवसायिक उपयोग करने पर जोर दिया। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी संजय लिंगवाल ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। कहा कि पूर्व में भी विभाग की ओर महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। कहा इस बार भी 20 महिलाओं को तीन माह का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। कहा कि युवक और महिला मंगल दल को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए सामग्री दी जा रही है।प्रशिक्षक मीनाक्षी रावत ने सिलाई कटाई की जानकारी दी।इस मौके पर उप प्रधान भगवान सिंह राणा,लक्ष्मण सिंह रावत,सतीश रावत,कबूल रावत, जगमोहन रावत,सत्ये सिंह, गंभीर रमोला,ममता रावत,प्रमिला देवी,अनसूल राणा,दीपिका गुसाईं,हिना रावत,रितिका राणा,सुंदर सिंह,बलदेव सिंह, दिनेश सेमवाल आदि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें