राष्ट्रीय रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

वीरेंद्र सिंह नेगी 

उत्तरकाशी : जिला चिकित्सालय में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बी एस रावत की अगुवाई में राष्ट्रीय रक्तदान शिविर का मुख्य चिकित्सा अधिकारी, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक एवम प्राचार्य रामचंद्र उनियाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी द्वारा रिबन काटकर विधिवत उद्घाटन किया गया.तदोपरांत रामचंद्र उनियाल पी जी कॉलेज, उत्तरकाशी के एन एस एस के छात्र - छात्राओं द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान हेतु शपथ कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के साथ-साथ आम जनमानस को स्वैच्छिक रक्तदान, महादान में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाने हेतु बाजार के मुख्य चौराहों पर रैली निकालकर जागरूकता अभियान चलाया गया।


 इस अवसर पर प्राचार्य, प्रो0 पंकज पंत, प्रमुख अधीक्षक, जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी डॉ पी एस पोखरियाल, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीरेंद्र पांगती, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ कुलदीप राणा, एमडी,पैथोलॉजिस्ट डॉ अमिता डोगरा, वरिष्ठ लैब टेक्नीशियन मनोज नौटियाल,  एन एस एस कार्यक्रम प्रबंधक रिचा बधानी, सामाजिक कार्यकर्ता सुमन रावत, जिला आई ई सी मैनेजर अनिल बिष्ट, अमर उजाला फाउंडेशन प्रतिनिधि अजय कुमार, ललिता राणा, कुलदीप सिह सौमाडी, प्रदीप चौहान, हेमंत नौटियाल, आदि उपस्थित रहे। 


उक्त शिविर में आठ रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान किया गया और 25 रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान हेतु अपना पंजीकरण करवाया गया। रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं को मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं प्रमुख अधीक्षक जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी के द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान