जनता मिलन कार्यक्रम में दर्ज हुई 21 शिकायतें/अनुरोध पत्र
ज्योति डोभाल संपादक
टिहरी : सोमवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जनता मिलन कार्यक्रम के तहत लोगों की समस्याएं सुनी। इस मौके पर 21 शिकायतें/अनुरोध पत्र दर्ज किये गये, जो पुनर्वास, राजस्व, आदि विभागों से संबंधित रही। जिलाधिकारी ने सीएम हेल्पलाइन पर पंजीकृत शिकायतों की समीक्षा करते हुए सभी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।
इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा आगामी त्यौहारी सीजन के चलते खाद्य अभिहित अधिकारी, सभी एसडीएम, तहसीलदार, बीडीओ, एआरटीओ, डीटीडीओ, जिला पंचायत को होटल/ढाबों में ठहरने वाले लोगों का सत्यापन एवं साफ सफाई, मिलावटी खाद्य सामाग्री, कालाबाजारी, रेट लिस्ट आदि को लेकर चैकिंग अभियान चलाकर तथा चालानी कार्यवाही करने को कहा गया।
जिला सभागार नई टिहरी में आयोजित कार्यक्रम में बेरगणी जुआ निवासी अतर सिंह सजवान ने जल जीवन मिशन के तहत पानी न दिये जाने की शिकायत करते हुए ग्राम सभा बेरगणी में जल जीवन मिशन के कार्यों की जांच करवाने को कहा, जिस पर डीपीआरओ और अधिशाी अभियन्ता पेयजल चम्बा को शिकायत कर निस्तारण कर अवगत कराने को कहा गया। ग्राम खडीखाल पट्टी उदयकोट निवासी जशोदा देवी ने पति की मृत्यु के चलते अपने खेतों में बाहरी व्यक्ति के छेड़छाड़ की शिकायत कर खेतों का सीमांकन करने तथा प्रधान ग्राम पंचायत कुड़ियालगांव बिनय लक्ष्मी देवी ने रा.प्रा.वि. कुडियालगांव ओण विकास खण्ड प्रतापनगर में अतिरिक्त कक्ष निर्माण जिला खनिज फाउन्डेशन न्यास से करवाये जाने का अनुरोध किया, जिस पर जिस पर एसडीएम टिहरी एवं मुख्य शिक्षा अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा गया।
प्रधान ग्राम तुनेटा गोविन्द सिंह रौंछेला ने थत्यूड़ कैम्पटी मोटर मार्ग मुड़यालू तोक से ग्राम सभा तुनेटा तक का पीएमजीएसवाई से सर्वे करवाने की मांग की गई, जिस पर अधिशासी अभियन्ता पीएमजीएसवाई द्वितीय को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। रावत गांव निवासी मधुलाल ने दिव्यांगता के चलते मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता दिये जाने की प्रार्थना की, जिस पर एसडीएम/तहसीलदार प्रतापनगर को रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। क्षेत्र पंचायत सदस्य खोला जलवाल ने राजस्व गांव जलवाल तल्ला की सोयम/वन भूमि पर वृक्षों के चलते दैवीय आपदा पीड़ितों को आवंटित रिहायसी पट्टे के विस्थापन की कार्यवाही रोके जाने का अनुरोध किया गया, जिस पर एसडीएम टिहरी एवं पीएमजीएसवाई को शिकायत का निस्तारण करने को कहा गया है।
बैठक में सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, एडीएम के.के. मिश्रा, सीएमओ डॉ. श्याम विजय, एसटीओ एम.के. पाण्डेय, डीडीओ मो. असलम, पीडी डीआरडीए पी.एस. चौहान, एसडीएम नई टिहरी संदीप कुमार, सीओ ओसिन जोशी सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें