वन स्टॉप सेन्टर टिहरी गढ़वाल द्वारा एक जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

 Team uklive


टिहरी : शनिवार को महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के अन्तर्गत वन स्टॉप सेन्टर टिहरी गढ़वाल द्वारा एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन आंगनवाडी केन्द्र ग्राम कांडा विकासखण्ड चम्बा में किया गया. 

जिसमें वन स्टाप सेन्टर की केस वर्कर उमा पंवार द्वारा महिलाओ को विभागीय योजनाओं के बारे में एवं 181 महिला हेल्प लाइन के बारे में जानकारी दी गई .

वन स्टॉप सेंटर की काउंसलर अनीता नेगी ने बताया कि वन स्टॉप सेंटर द्वारा पीड़ित महिलाओं को निशुल्क मनोसामाजिक परामर्श, तत्काल पुलिस सहायता, मेडिकल सहायता, विधिक सहायता, अल्प प्रवास, की सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। साथ ही महिलाओं को भविष्य की ओर अग्रेसित करने हेतु उनके डर को कम कर मनोबल को बढ़ावा देने का काम किया जा रहा है।

इस मौके पर वन स्टाप सेंटर की काउंसलर अनीता नेगी, केस वर्कर उमा पंवार आंगनबाड़ी कार्यकर्ती शशि पुण्डीर एवं ए. एन.एम. स्टॉफ उपस्थित रहें.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें