खाद्य सुरक्षा विभाग टिहरी के द्वारा की गई वाहनों की चेकिंग,06 खाद्य नमूने भेजें लैब
Team uklive
टिहरी : स्वास्थ्य मन्त्री उत्तराखंड सरकार धन सिंह रावत एंव आयुक्त खाद्य सरंक्षा एवंऔषधि प्रशासन उत्तराखंड देहरादून के आदेश के क्रम में आगामी त्योहारों के दृष्टिगत विभाग द्वारा खाद्य नमूनेसंग्रह कर प्रेषित किये ।
खाद्य सुरक्षा विभाग टिहरी के द्वारा शुक्रवार को वाहनों की चेकिंग की गई ।
वाहनों से आपूर्त हो रहे खाद्य के नमूने संग्रहित किए गए। इसमें 06 नमूने संग्रहित कर जांच हेतु अधिकृत प्रयोगशाला प्रेषित किए गए जिनमें चार मिठाई के नमूने तथा दो दूध के नमूने संदेह के आधार पर सग्रहण किए गए।
खाद्य सुरक्षा विभाग लगातार विशेष अभियान के अंतर्गत परचूनी दुकानदारों ,मिष्ठान विक्रेताओंऔर अन्य
खाद्य विक्रेताओं के अति रिक्त खाद्य आपूर्ति कर रहे वाहनों की सघन चेकिंग कर रहा है l
इस निरीक्षण में वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी शारदा शर्मा और खाद्य सुरक्षा अधिकारी बलवंत चौहान के साथ सहायक श्रीचंद कुमाई उपस्थित रहे।
त्योहारों की दृष्टिगत यह अभियान लगातार संचालित रहेगा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें