नई टिहरी और चम्बा शहर की जन समस्याओं को लेकर कांग्रेस मुखर, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

Team uklive


नई टिहरी : शहर कांग्रेस कमेटी नई टिहरी के अध्यक्ष कुलदीप पंवार की अगवाई में मंगलवार को कांग्रेस जनों ने नई टिहरी तथा चम्बा शहर की प्रमुख जन समस्याओं को लेकर भाजपा सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया और जिलाधिकारी  को समस्याओं के समाधान के लिये  ज्ञापन सौंपा।


नई टिहरी की प्रमुख मांगो मे जिला अस्पताल नई टिहरी में पर्याप्त डॉक्टर, स्टाफ तथा मशीनें उपलब्ध कराने व इन मशीनों में पर्याप्त स्टाफ उपलब्ध कराने व अन्य स्वास्थ्य सेवाओं को सूचारू रूप से संचालित किया जाय ताकि जिला अस्पताल रैफरल सेन्टर न बन सके।


2. नई टिहरी में पांच हजार से अधिक उपभोक्ताओं को पेयजल एवं सीवर शुल्क देना पड रहा है, जबकि हनुमन्ता राव कमेटी के अनुसार बांध से विस्थापित व प्रभावित परिवारों को इसमें रियायत दी गयी थी, विगत दिनो भाजपा सरकार ने कोरी घोषणा कर पेयजल व सीवर शुल्क माफ करने का ढिंढोरा पीटा था लेकिन किसी का पेयजल व सीवर शुल्क माफ नहीं हुआ इसलिये हमारा आग्रह है कि पेयजल व सीवर शुल्क में रियायत देकर माफ किये जाय।


3. नई टिहरी शहर के बाजारो में पार्किंग न होने के कारण जाम की समस्या लगातार उत्पन्न हो रही है इसका निराकरण किया जाय।


4. नई टिहरी शहर की सडको में जगह-जगह गढ्‌ढे बने होने के कारण एक्सीडेन्ट हो रहे है इसलिये सडक निर्माण में हो रहे डामरीकरण की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देकर गढ्‌ढे भरें जाय


 5. टिहरी झील में बनी 14 दुकानों का टेण्डर तथा पर्यटन की पार्किंग बडी बोटों जैसे कूज, याट, जैटो बेटर, इत्यादि पर भी टिहरी जिले के ही व्यक्तियों को आवेदन करने की अनुमति दी जाय।


6. नई टिहरी शहर को कोटी कॉलोनी से जोडते हुये पर्यटन की गतिविधियों को शहर से जोडने की कृपा करे, जिससे लोगों को रोजगार मिल सके।


7. शहरी की कॉलोनियों के फेरी करने वालों का पुलिस सत्यापन अनिवार्य किया जाय तथा 9 सी आदि कॉलोनियों में पशु अवरोधक गेट लगवायें जाय तथा नालियों की साफ सफाई करवायी जाय।


8. नई टिहरी शहर में पेयजल की कमी के कारण पूर्व में जैसे के० ब्लॉक में बोंरिंग कर शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाया गया था वैसे ही अन्य क्षेत्रों को चिन्हित कर बोरिंग के प्वाईन्ट तय कर शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाया जाय।


9. नई टिहरी शहर में आवारा कुत्तों तथा बन्दरों का लगातार आतंक बना हुआ है, जिससे लोग घायल हो रहें हैं हमारा आग्रह है कि इस समस्या का भी समाधान किया जाय।


10. नई टिहरी शहर के प्रत्येक वार्ड में 30 से अधिक सोलर लाईटें, सी०सी०टी०वी० कैमरे लगवाये जाय, जिससे चोरी व अन्य दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।

इसके साथ ही कांग्रेस प्रतिनिधियो ने कहा कि चम्बा शहर पूरे जनपद का सेन्टर प्वाईन्ट बनता जा रहा है और इसके चारों तरफ पार्किंग की अत्यन्त आवश्यकता है.

उन्होंने कहा कि  निम्नलिखित स्थानो पर पार्किंग / बहुमंजिला पार्किंग निर्मित की जाय. 

कुलदीप पंवार ने कहा कि नई टिहरी रोड पर थाने के निकट

धरासू रोड पर अधूरी पार्किंग को पूर्ण किया जाय।

पुरानी टिहरी रोड पर निकट कूडा घर के निकट।


2. चम्बा शहर की आन्तरिक सडकों में गढढो को भरने / डामरीकरण का काम किया जाय ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके।


3. चम्बा स्वास्थ्य केन्द्र में पर्याप्त डॉक्टर, स्टाफ व अन्य उपकरणों तथा दवाईयों आदि की सूचारू व्यवस्था की जाय ताकि मरीजों को अन्यत्र रैफर न किया जाय।

ज्ञापन देने वालों मे  राकेश राणा, जिलाध्यक्ष, शान्ति प्रसाद भट्ट पूर्व जिलाध्यक्ष, सूरज राणा पूर्व जिलाध्यक्ष, विक्रम सिंह पंवार पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष, ज्योति प्रसाद भट्ट वरिष्ठ नेता।, आनन्द सिंह बेलवाल पूर्व अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन टिहरी।, देवेन्द्र नौडियाल सदस्य, पी०सी०सी०, लखवीर सिंह चौहान जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस, मान सिंह रौतेला, निहाल सिंह नेगी, गब्बर सिंह रावत, मनीश पन्त, घनश्याम पंवार, हरि सिंह गुनसोला, विजयपाल, वीर सिंह गुनसोला, इसरार खान आदि उपस्थित रहे. 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें