बूथ संख्या 103 नई टिहरी मे सुना गया मन की बात कार्यक्रम, विधायक किशोर भी रहे मौजूद

 ज्योति डोभाल संपादक 


टिहरी : रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम बूथ संख्या 103 नई टिहरी में सुना गया जिसमें स्थानीय विधायक किशोर उपाध्याय भी सम्मिलित हुए। 

मन की बात कार्यक्रम के उपरांत विधायक द्वारा उपस्थित मातृशक्ति के साथ बैठक कर स्थानीय समस्याओं पर बैठक की जिसमें महिलाओं द्वारा बंदरों के आतंक से निजात दिलाने का विषय मुख्य रूप से सामने आया जिसमें मातृशक्ति द्वारा एक सुर में बताया कि आए दिन बंदर बच्चों, बूढों पर आक्रमण कर रहे हैं जिससे नई टिहरी में भय का वातावरण बना हुआ है जिसका समाधान किया जाना नितांत आवश्यक है। 

महिलाओं ने बताया कि वह इस सन्दर्भ में जिलाधिकारी को भी ज्ञापन सौंप चुकीं हैं परन्तु समस्या यथावत बनी हुई हैं।

 जिसको लेकर किशोर उपाध्याय द्वारा डीएफओ टिहरी से दूरभाष पर बात की गई जिसमे तय हुआ कि आगामी 15 नवंबर को स्थानीय जन प्रतिनिधियों तथा डीएफओ की उपस्थिति में इस विषय का समाधान किया जाएगा जिसमें स्वयं विधायक तथा जिलाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। मातृशक्ति द्वारा बिजली के बिलों को दो माह की अपेक्षा प्रति माह दिया जाने की बात कही गई  जिससे गृहिणियों को बिल भुगतान में सरलता रहेगी और उन पर एकदम आर्थिक बोझ नहीं पड़ेगा।

 इसके लिए विधायक द्वारा एक्शन विद्युत विभाग को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।

 महिलाओं ने यह भी मांग रखी कि चूंकि जनपद टिहरी द्वारा देश को विद्युत व पानी की आपूर्ति पूरी कर रहा है तो सरकार का फर्ज बनता है कि वह टिहरी जनपद वासियों के त्याग को ध्यान रखते हुये  जनपद को  निःशुल्क विद्युत पानी उपलब्ध कराए, जिस पर विधायक ने कहा कि वह यह लड़ाई लंबे समय से लड़ रहे है परंतु पॉलिसी मेटर का रोड़ा हमेशा आड़े आ जाता है। 

किशोर उपाध्याय ने बताया कि पूर्व में उनके प्रयासों का ही परिणाम है कि नई टिहरी में जल आपूर्ति पूरी हुई, हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज खुला, कृषि विश्वविद्यालय का कैम्पस रानीचौरी बन पाया।

 जल्दी ही मेडिकल कॉलेज भी बनकर तैयार हो जाएगा। इसके अलावा कई करोड़ की जल आपूर्ति योजना नई टिहरी शहर को मिलने वाली है।

 धीरे धीरे सम्पूर्ण विधानसभा का सर्वांगीण विकास किया जा रहा है।

 बैठक में मीडिया प्रभारी भाजपा डॉक्टर प्रमोद उनियाल, पूर्व सभासद मीना सेमवाल,   महिला नेत्री मंजू चंद, सरिता भट्ट, माया पंवार, अनीता गुसाईं, गीता भट्ट, लक्ष्मी पंवार, हंसा देवी, अनीता नेगी आदि अनेकों महिलाएं उपस्थित रही l

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान