स्वच्छता पर नगर पंचायत गजा मे बैठक आयोजित
डी पी उनियाल
गजा : नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत गजा मे अधिशासी अधिकारी रोहित परमार ने व्यापार सभा कार्यकारिणी के साथ बैठक आयोजित कर बाजार में सफाई व्यवस्था के साथ ही अन्य विंदुओं पर चर्चा करते हुए व्यापारियों से सहयोग मांगा, अधिशासी अधिकारी ने कहा कि शासनादेश के अनुसार सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंधित है इसका प्रयोग नहीं किया जाना चाहिए। कहा कि दीपावली पर्व पर बाजार को स्वच्छ बनाये रखने मे सहयोग करें। उन्होंने कहा कि दुकानों के बाहर रेट लिस्ट लगाना अनिवार्य है तथा चिकन मटन वाली दुकान मे विक्रेता को ग्लब्स पहनकर ही मीट बेचनी होगी साथ ही सफाई भी आवश्यक है। कूड़ा वाहन मे कूड़ा अलग अलग कर देना है, ताकि गीला कूड़ा व सूखे कूड़े को डम्पिंग स्थल पर अलग अलग रखा जा सके, बाजार में टैक्सी या प्राइवेट वाहन अनावश्यक रूप से खड़े नही किए जाने चाहिए, कहा कि नियमों का पालन नहीं करने पर कार्यवाही की जायेगी,व्यापार सभा की ओर से अध्यक्ष विनोद सिंह चौहान, गजेंद्र सिंह खाती, यशपाल सिंह चौहान, सूरज सिंह सुकेती, सुरेन्द्र सिंह खडवाल, उम्मेदसिंह पयाल, आशीष चौहान, जय प्रकाश कोठियाल प्रमोद खाती, राजेन्द्र सिंह राणा ने भी सुझाव रखे,
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें