उपजिलाधिकारी संदीप कुमार के निर्देश पर पालीथीन का उपयोग रोकने हेतु की गई छापेमारी

Team uklive


टिहरी : शुक्रवार  को  संदीप कुमार उपजिलाधिकारी टिहरी के निर्देशानुसार मौ0 शादाब तहसीलदार टिहरी के नेतृत्व में टिहरी नगर अंतर्गत पॉलीथिन का प्रयोग रोकने फल-सब्जी की रेट लिस्ट लगवाने तथा रेट लिस्ट ना लगाये जाने पर चालानी कार्यवाही करने एवं घरेलू एलपीजी सिलेंडर का उपयोग व्यावसायिक प्रयोग रोकने हेतु छापेमारी की गयी। 

इस दौरान पॉलीथिन का प्रयोग करने और रेट लिस्ट चस्पा ना करने पर व्यवसायी शफीक, अहसान, ऋषिपाल, आकिल, कल्लू, KP भट्ट, सहजाद, नसीब आदि के चालान किये गये। इसके अतिरिक्त घरेलू सिलेंडर का व्यवसायिक प्रयोग करने पर शुभम रेस्टोरेंट, गढ़वाल स्वीट्स शॉप, पिजोरिया शॉप आदि से 07 घरेलू सिलेंडर जब्त किये गये। इस दौरान शिखा, पूर्ति निरीक्षक, प्रीतम सिंह, सुरेंद्र सिंह पटवारी, सफाई निरीक्षक, चरण सिंह, कर समाहर्ता

उपस्थित रहे। 

बताया कि इसी प्रकार निरंतर कार्यवाही जारी रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें