राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष में अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा ली गई प्रतिज्ञा तथा ‘रन फॉर यूनिटी‘ ओपन दौड़ का किया गया आयोजन

Team uklive



टिहरी : सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में मंगलवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जिला सभागार नई टिहरी में आयोजित मासिक स्टाफ बैठक में उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई। इस मौके पर एडीएम के.के मिश्रा, सीओ टिहरी ओसिन जोशी, एसडीएम देवेन्द्र नेगी, सोनिया पंत, मंजू राजपूत, संदीप कुमार, अपूर्वा सिंह, एआरटीओ संदीप राज, डीएसओ मनोज डोभाल, आबकारी अधिकारी लक्ष्मण सिंह, खाद्य अभिहित अधिकारी मनोज सहित समस्त तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं जिला कलेक्ट्रेट के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।


इस मौके पर जनपद मुख्यालय नई टिहरी में बौराड़ी स्टेडियम में युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में बालक/बालिका वर्ग में ओपन दौड़ का आयोजन किया गया। जिलाध्यक्ष भाजपा राजेश नौटियाल ने दौड़ से पूर्व सभी सभी उपस्थितों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर युवा कल्याण अधिकारी पंकज तिवारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी के.एस. चौहान सहित पीआरडी जवान एवं अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। इसके साथ ही जनपद के समस्त कार्यालयों में अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा अपने-अपने कार्यालयों में राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ ली गई तथा साफ-सफाई की गई।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान

राजकीय इंटर कॉलेज नई टिहरी मोलधार टिहरी गढ़वाल में बड़े हर्ष और उल्लास से मनाया गया नवीन सत्र प्रवेश महोत्सव